Coronavirus India: 24 घंटे में मिले 46,232 नये कोरोना केस, 90,50,598 हुई संक्रमितों की संख्या
Coronavirus in India update news : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 लाख 50 हजार के पार हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 46,232 नये मामले सामने (New corona cases) आये हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90,50,598 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे देश में कोरोना संक्रमण से 564 संक्रमितों की (coronavirus death toll ) मौत हो गयी. इसके साथ ही देश में कोरोना से जान गंवानेवालों की संख्या 1,32,726 हो चुकी है. अब तक देश में 84,78,124 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 49,715 लोग कोरोना से ठीक हुए. फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या 4,39,747 हो गयी है.
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 लाख 50 हजार के पार हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 46,232 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90,50,598 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे देश में कोरोना संक्रमण से 564 संक्रमितों की मौत हो गयी. इसके साथ ही देश में कोरोना से जान गंवानेवालों की संख्या 1,32,726 हो चुकी है. अब तक देश में 84,78,124 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 49,715 लोग कोरोना से ठीक हुए. फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या 4,39,747 हो गयी है.
आईसीएमआर के आक़डों के मुताबिक कोरोना की जांच के लिए देश में अब तक 13,06,57,808 सैंपल की जांच की जा चुकी है. इनमें से 84,78,124 नमूनों की जांच कल की गयी है.
वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6608 नये मामले सामने आए, इसके साथ ही राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 517238 हो गयी है. दिल्ली में कोरोना से अब तक 8159 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 118 संक्रमितों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. मास्क नहीं पहनने पर 2000 रुपया जुर्माना लिया जा रहा है.
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे में 5660 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1768695 हो गयी है. यहां पर कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 78272 है. जबकि अब तक 1642916 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से निबटने के लिए तैयार की जा रही दवा रेमडेसिविर को खारिज कर दिया है. मालूम हो कि एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अधिकृत दो दवाओं में से एक है.
डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 से संक्रमित मरीज के इलाज के लिए प्रयोग में लायी जा रही एंटी वायरल दवा रेमडेसिवीर से कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के कोई सबूत नहीं मिल रहे हैं.
Also Read: सावधान: कोरोना को हल्के में लेना जेब पर पड़ेगा भारी, आज से दिल्ली में दो हजार का जुर्माना तय
झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार 185 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 74, बोकारो से 8, देवघर से 13, धनबाद से 17, दुमका से 3, पूर्वी सिंहभूम से 25, गढ़वा से 2, गिरिडीह से 3, गोड्डा से 2, हजारीबाग से 2, जामताड़ा से 8, खूंटी से 2, लातेहार से 1, लोहरदगा से 2, पलामू से 7, रामगढ़ से 8, साहिबगंज से 2, सराईकेला से 1, पश्चिमी सिंहभूम से 5 नये मामले सामने आये.
इसके साथ ही राज्य कोरोना संक्रमितों की संख्या 107157 हो गयी है. अब तक 103624 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि एक्टिव केस की संख्या 2584 है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 939 हो गयी है.
Posted By: Pawan Singh