25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus: देश में कोरोना की रफ्तार पर नहीं लग रहा ब्रेक, आज फिर सामने आए करीब 79 हजार मामले , 971 लोगों की मौत

Coronavirus, Coronavirus in india, coronavirus covid-19 cases today in india: भारत में अब कोरोना वायरस संक्रमण की तस्वीर भयावह होती जा रही है. अब रोजाना 75 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 78,512 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही वहीं 971 मरीजों की मौत हुई है.

Coronavirus, Coronavirus in india, coronavirus covid-19 cases today in india: भारत में अब कोरोना वायरस संक्रमण की तस्वीर भयावह होती जा रही है. अब रोजाना 75 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 78,512 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही वहीं 971 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 36,21,246 हो गया है.

इनमें से 7,81,975 एक्टिव केस हैं और 27,74,802 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 64,469 मरीजों की मौत हुई है. भारत में पिछले 19 दिनों से लगातार रिकॉर्ड कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. 78,500 से ज्यादा मामले एक दिन में किसी भी देश में नहीं आए हैं. रविवार को 78761 मामले सामने आए थे. वहीं अमेरिका और ब्राजील, जहां कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा है, वहां भी अब कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है. देश में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या भी 64 हजार से अधिक हो गई है, लेकिन अच्छी बात ये भी है कि अब तक कोरोना से संक्रमित 27 लाख से ज्यादा मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं.

बता दें कि बीते 12 अगस्त से दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा केस भारत में ही मिल रहे हैं. अमेरिका में जहां कोरोना ने अप्रैल-मई में जोर पकड़ा और जुलाई के अंत तक वहां भयावह स्थिति रही लेकिन अब उनमें गिरावट देखी जा रही है. ब्राजील में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां जुलाई के अंत में ही कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए लेकिन अब हालात कंट्रोल में है. भारत में रविवार को कोरोना के 78,761 नए मरीज मिले हैं, जबकि ब्राजील में 41,350 और अमेरिका में 43,230 नए मरीज मिले हैं. भारत में अगस्त में एक भी दिन 52 हजार से कम मामले सामने नहीं आए हैं.

कोरोना संक्रमण के कुल मामलों के लिहाज से भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर है. वहीं कोविड-19 से मौत के मामले में भारत – अमरीका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद चौथे स्थान पर आ गया है. अमेरिका में करीब 1 लाख 84 हजार, ब्राजील में 1 लाख 20 हजार से अधिक और मैक्सिको में 64 हजार से ज्यादा लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है. अनुमान है कि जल्द ही भारत मैक्सिको को कोविड से मौत के मामले में पीछे छोड़ देगा.

Also Read: Unlock 4: अनलॉक 4 में किस दिन से क्या-क्या खुल रहा, किन चीजों को अभी नहीं मिली इजाजत, जानें पूरा ब्योरा
कोरोना वायरस के मामलों में 13.1% की तेजी

टीओआई के मुताबिक, देश में इस सप्ताह कोरोना वायरस के मामलों में 13.1% की तेजी आई है, जबकि यह आंकड़ा पिछले सप्ताह 10.9 (उससे पहले वाले सप्ताह के मुकाबले) रहा था. लगातार चौथे दिन एक हजार के आस-पास मौतें दर्ज की गईं, जो पिछले सप्ताह से कहीं अधिक है. आंकड़ों के लिहजा से कोरोना वायरस काफी खतरनाक दिखाई दे रहा है.

तमाम कोशिशों के बावजूद मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही है. आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो देश में अब तक मरने वालों की संख्या 65 हजार के करीब (64,550) पहुंच गई है. इस तरह से देश में अब कोरोना के मामले 36,16,730 हो गए हैं. इसमें से ठीक होने वालों की संख्या 27,67,412 है, जबकि ऐक्टिव केस लगभग 8 लाख (7,84,768) के करीब है.

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से समाचार एजेंसियों और अन्य श्रोतों से रात नौ बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक रविवार देर रात से अब तक 80,0092 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों का आंकड़ा 36 लाख 12 हजार 164 पर पहुंच गया है. एक दिन पहले ही यह आंकड़ा 35 लाख को पार किया था. इस दौरान 59,403 मरीज ठीक भी हुए हैं और अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या भी 27 लाख 65 हजार 540 हो गई है.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें