coronavirus in india, covid-19 unlock 2.0: देश में आज से अनलॉक 2.0 शुरू हो चुका है लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे. भारत में संक्रमित लोगों की कुल संख्या छह लाख के करीब पहुंच गई है. जनवरी के अंत में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद अब यह छठा महीना(जून) है जिसमें कोरोना मामलों का आना जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,85,493 हो गयी है
अबतक 17,400 लोगों की मौत हो चुकी है. टीओआई के मुताबिक, इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि करीब चार लाख मामले अनलॉक 1 यानी जून में ही आए हैं. इसी माह में करीब 12 हजार लोगों की मौत भी हुई है. टीओ बता दें 31 मई की सुबह सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के कुल 1 लाख 82 हजार 143 मामले थे जबकि मौतों की संख्या 5164 थी.
Also Read: Happy Doctors Day: किस डॉक्टर की याद में आज पूरा देश मना रहा डॉक्टर्स डे, पीएम मोदी ने दी बधाई
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 507 मौतें हुईं जबकि 18,653 नए मामले (कुल- 2003) सामने आए हैं. किसी एक दिन में मृतकों की ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या है भारत में कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,85,493 हो गयी है जिनमें 2,20,114 सक्रिय मामले, 3,47,979 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले हैं. अबतक 17,400 लोगों की मौत हो चुकी है. इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च(आईसीएमआर) ने बताया है कि मंगलवार को कोविड-19 के दो लाख 17 हज़ार 931 सैंपल भरे गए और 30 जून तक 86 लाख 26 हजार 585 सैंपल जांचे गए हैं.
देश में लगातार 8वें दिन कोविड-19 के 15,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. मरीजों के ठीक होने की दर 59.07 प्रतिशत है. कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. मौतों के लिहाज से भी महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. महाराष्ट्र में 245 लोगों की जान गई है. इसके बाद दिल्ली में बीते 24 घंटे में 62, तमिलनाडु में 60, उत्तर प्रदेश में 25 और कर्नाटक में 20 लोगों ने वायरस की वजह से जान गंवाई है.
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,727,398), ब्राजील (1,408,485), रूस (647,849) में हैं. लेकिन भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं.
posted By: utpal kant