Coronavirus in India: कोरोना के दैनिक मामलों में कमी, 24 घंटे में मिले 38,310 नये कोरोना संक्रमित
Coronavirus in India: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 38,310 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 82,67,623 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 490 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही संक्रमण से होनेवाली मौत का आंकड़ा 1,23,097 हो गया है. देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 5,41,405 है. पिछले 24 घंटे में 20,503 एक्टिव केस घटे हैं. वहीं 24 घंटे में 58,323 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं इसके साथ ही देश में करोना से ठीक होने वालों की संख्या 76,03,121 हो गयी है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 38,310 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 82,67,623 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 490 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही संक्रमण से होनेवाली मौत का आंकड़ा 1,23,097 हो गया है. देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 5,41,405 है. पिछले 24 घंटे में 20,503 एक्टिव केस घटे हैं. वहीं 24 घंटे में 58,323 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं इसके साथ ही देश में करोना से ठीक होने वालों की संख्या 76,03,121 हो गयी है.
कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में भारत कमर कस चुका है. भारत ने कोरोना वैक्सीन के 60 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है. साथ ही कोरोना वैक्सीन के 1 अरब डोज का ऑर्डर देने के लिए बात चल रही है. पहली खेप में ही तकरीबन आधी आबादी को टीका लगाया जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक इतनी बड़ी मात्रा में कोरोना वैक्सीन उत्पादन का अधिकार हासिल करने के मामले में भारत केवल अमेरिका से पीछे हैं. अमेरिका अभी तक 8 करोड़ 10 लाख कोरोना वैक्सीन का डोज मंगवा चुका है. अमेरिका 1.6 बिलियन और डोज मंगवाने के लिए बात कर रहा है. अमेरिका के ड्यूक ग्लोबल हेल्थ इनोवेशन सेंटर के अध्ययन के मुताबिक पूरी दुनिया में सभी लोगों का वैक्सीनेशन करने में तीन से चार साल तक का वक्त लगेगा लेकिन भारत और इसके जैसे अन्य उच्च और मध्यम आय श्रेणी वाले देशों में 3.8 बिलियन कोरोना वैक्सीन की खुराक खरीद ली गई है.
Also Read: Corona Vaccine: भारत ने दिया वैक्सीन के 60 करोड़ डोज का प्री-ऑर्डर, 1 अरब और टीका के लिए बातचीत जारी
इधर झारखण्ड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 403 नये मामले सामने आये. जिसमें रांची से 122, बोकारो से 27, चतरा से 8, देवघर से 35, धनबाद से 50, दुमका से 6, पूर्वी सिंहभूम से 40, गढ़वा से 13, गिरीडीह से 6, गोड्डा से 10, गुमला से 7, हजारीबाग से 8, जामताड़ा से 3, खूंटी से 11, कोडरमा से 6, लातेहार से 4, लोहरदगा से 4, पलामू से 18, रामगढ़ से 4, साहिबगंज से 2, सराईकेला से 7, पश्चिमी सिंहभूम से 12 नये मामले सामने आये.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 102490 हो गयी है. फिलहाल राज्य में एक्टिव केस की संख्या 5119 है. अब तक 96485 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 886 हो गयी है.
Posted By: Pawan Singh