Coronavirus in Maharashtra : मुंबई में ऑक्सीजन की कमी के कारण 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत
Coronavirus in Maharashtra : मुंबई के नालासोपारा के विनायक अस्पताल में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी के कारण 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों के परिजन होश खो बैठे.
-
मुंबई में संक्रमण के 6893 नए मामले
-
ऑक्सीजन की कमी के कारण 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत
-
मुंबई के नालासोपारा के विनायक अस्पताल की घटना
Coronavirus in Maharashtra : मुंबई के नालासोपारा के विनायक अस्पताल में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी के कारण 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों के परिजन होश खो बैठे. उन्होंने नाराज होकर अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र की हालत सबसे खराब है. यहां प्रतिदिन रिकार्ड कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं जिसने सरकार की चिंता बढा दी है.
महाराष्ट्र की बात करें तो यहां सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51,751 मामले सामने आए जबकि 258 लोगों की मौत हो गई. इससे एक दिन पहले यानी रविवार को सूबे में संक्रमण के 63,294 मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग के की मानें तो राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 34,58,996 हो चुके हैं.
Maharashtra: Anger sparked in people after 7 COVID patients died allegedly due to lack of oxygen at a hospital in Nalasopara
"It's only hospital accepting critical patients in the area. Those patients died either due to their age or co-morbidities," said a doctor from hospital pic.twitter.com/d98ToNFQJV
— ANI (@ANI) April 13, 2021
सूबे में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों का आंकडा 58,245 हो चुका है. राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां सोमवार को संक्रमण के 6893 नए मामले सामने आए जबकि 43 मरीजों की मौत हो गई. सूबे में अब तक 28,34,473 मरीज कोरोना को मात देने का काम कर चुके हैं.
Posted By : Amitabh Kumar