Coronavirus Updates: सिर्फ अप्रैल और मई में टूट गये एक साल के रिकार्ड, कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई बेहिसाब बढ़ोत्तरी, दो महीनों में इतनी है संक्रमितों की संख्या

पूरे देश में कोरोना का कहर है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या में कुछ कमी तो आई है लेकिन कोरोना के आंकड़े अब भी डरा रहे हैं. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर ने संक्रमण और कोरोना से हो रही मौतों के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं. इस लिहाज से मई का महीना सबसे घातक रहा. अकेले मई में कोरोना के 71 लाख से ज्यादा मामले सामने आये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2021 9:38 AM
  • एक साल पर भारी दो महीने

  • तेजी से बढ़े कोरोना के आंकड़े

  • मौतों का भी टूटी रिकार्ड

पूरे देश में कोरोना का कहर है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या में कुछ कमी तो आई है लेकिन कोरोना के आंकड़े अब भी डरा रहे हैं. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर ने संक्रमण और कोरोना से हो रही मौतों के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं. इस लिहाज से मई का महीना सबसे घातक रहा. अकेले मई में कोरोना के 71 लाख से ज्यादा मामले सामने आये हैं. यानी अकेले मई महीने के बीते 21 दिनों में कोरोना का आंकड़ा 71 लाख को पार कर गया है.

सबसे ज्यादा हुई मौतः इस महीने जहां संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई. वहीं इस महामारी में जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी सबसे उपर रहा. टाइम्स ऑफ इंडिया में दिए आंकड़ो के अनुसार, मई महीने के बीते 21 दिनों में करीब 83,135 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई. जबकि, इससे पहले एक महीने में मृतकों का आंकड़ा सबसे ज्यादा 48,768 रहा था. यानी कोरोना संक्रमण के लिहाज से और इससे हुई मौतों के लिहाज से, मई महीना सबसे ज्यादा घातक रहा.

पूरे साल पर भारी अप्रैल-मई को दो महीनेः कोरोना की दूसरी लहर ने देश में किस कदर तबाही मचाई है. इसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि साल 2020 में जितने कोरोना के केस आए, उससे 34 फीसदी जियादा केस सिर्फ साल 2021 के अप्रैल और मई महीने में देखने को मिले. यानी इस साल के अप्रेल और मई में साल 2020 की तुलना में 34 फीसदी ज्यादा केस सामने आये. वाकई डराने वाले है आंकड़े.

दो महीने में आये 1.38 करोड़ केसः साल 2020 में कोरोना के करीब 1 करोड़ से कुछ ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. इसके बाद 2021 में आयी कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा इजाफा हुआ. दूसरी लहर के पीक पर सिर्फ अप्रैल और मई महीनें की 21 तारीख तक कोरोना के 1.38 करोड़ नये मामले सामने आये. बीते साल की तुलना में इस साल सिर्फ मई के महीने में कोरोना के 12 फीसदी ज्यादा मामले दर्ज किए गए.

कब कब बढ़े आंकड़ेः भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने संक्रमण के अबतक के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं. 22 अप्रैल को कोरोना पहली बार कोरोना का आंकड़ा 3 लाख पार किया था. इसके बाद कोरोना के आंकड़े हर दिन बढ़े. और 7 मई को एक दिन में संक्रमितों की संख्या 4 लाख को पार कर गई. इसके बाद एक हफ्ते से ज्यादा संक्रमितों की संख्या लगातार 4 लाख से ज्यादा रही. 16 मई के बाद एख बार फिर कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या में कमी आई. कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई बेहिसाब बढ़ोत्तरी सिर्फ अप्रैल और मई में टूट गये एक साल के रिकार्ड तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Also Read: Kisan Andolan 2021: पीएम मोदी को किसान संगठनों ने लिखा पत्र, कहा- किसानों की मांग पर गंभीरत से विचार करे सरकार

Posted by: Pritish sahay

Next Article

Exit mobile version