Viral Video: बीजेपी सांसद ने दी कोरोना से बचने की अनोखी सलाह, वीडियो हो रहा वायरल
Viral Video कोरोना वायरस से बचने के लिए तमाम दावों के बीच राजस्थान के एक बीजेपी सांसद ने भी एक अनोखा दावा किया है. कोरोना से बचने और अपने इम्यून सिस्टम को बढाने के लिए सांसद ने सलाह दी है कि कीचड़ में नहाये और शंख बजाये
जयपुऱ : इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. भारत समेत दुनिया के तमाम देशों के वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं. कोरोना वायरस से बचने के लिए तमाम दावों के बीच राजस्थान के एक बीजेपी सांसद ने भी एक अनोखा दावा किया है. कोरोना से बचने और अपने इम्यून सिस्टम को बढाने के लिए सांसद ने सलाह दी है कि कीचड़ में नहाये और शंख बजाये. सांसद महोदय की ये सलाह लोगों के बीच काफी चर्चा में है.
बता दें कि राजस्थान के टोंक सवाई-माधोपुर से सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह देश की जनता को कोरोनावायरस से बचने को लेकर अजीबोगरीब तरह की हिदायतें देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में सुखबीर सिंह जौनपुरिया शंख बजा रहे हैं और लोगों को भी अपने फेफड़े और किडनी सही रखने के लिए शंख बजाने की हिदायत दे रहे हैं.
सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया के वीडियो पर दिल्ली महिला अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लिखा- कोरोना से लड़ाई में मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और ऐसी वाहयात सलाहों से बचें. बता दें कि इससे पहले भाजपा के सांसद और केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कोरोना से बचने के लिए भाभी जी पापड़ खाने की सलाह दी थी, जबकि कुछ दिनों बाद वह खुद कोरोना संक्रमित हो गये थे.
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में अब तक 862 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से गई. वही देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 26 लाख को छूनेवाले है. इसके साथ देश के आठ राज्यों में कोरोना केसों की संख्या एक लाख पार पहुंच गई है. इधर भारत में एक दिन में कोविड-19 के 63,490 नये मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,89,682 हो गई है.
Posted By : Rajat Kumar