कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 77,266 मामले, पांच दिन में बढ़े 3 लाख से ज्यादा केस

भारत में बढ़ते कोविड-19 के मामलों ने नई मुश्किल खड़ी कर दी है. देश में एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 77,266 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 लाख को पार कर चुकी है. जबकि, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 61 हजार से ज्यादा हो चुकी है. राहत की बात यह है कि देश में लगातार कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. हालांकि, बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या ने चिंता जरूर बढ़ाई है. पहले जानिए पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की क्या रही स्थिति.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2020 1:01 PM

भारत में बढ़ते कोविड-19 के मामलों ने नई मुश्किल खड़ी कर दी है. देश में एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 77,266 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 लाख को पार कर चुकी है. जबकि, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 61 हजार से ज्यादा हो चुकी है. राहत की बात यह है कि देश में लगातार कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. हालांकि, बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या ने चिंता जरूर बढ़ाई है. पहले जानिए कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति है.

कोरोना संक्रमण की लेटेस्ट अपडेट

24 घंटे में केस : 77,266

कुल केस : 33,87,500

कुल रिकवर : 25,83,948

24 घंटे में मौत : 1,057

कुल मौत : 61,529

रिकवरी रेट : 76.28

मृत्यु दर : 1.82

एक्टिव केस : 7,42,023

Also Read: Unlock 4.0 Guidelines, School Reopen : कोरोना काल में स्कूल खोलने पर सरकार का क्या है मूड, जानें
अब तक करीब 4 करोड़ सैंपल की जांच

भारत में एक्टिव मामलों को देखें तो यह कुल केस का 21.90 प्रतिशत है. देश में अगस्त महीने में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. 7 अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार हो गए. जबकि, 23 अगस्त को कुल केस की संख्या 30 लाख के पार हो गई. वहीं, 28 अगस्त को कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 लाख के पार हो गई. मतलब पांच दिनों में तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. आईसीएमआर के मुताबिक देश में 27 अगस्त तक 3,94,77,848 नमूनों की जांच की गई, इसमें 9,01,338 नमूनों की जांच गुरुवार को हुई.

बढ़ते मामलों की बीच सबसे बड़ी राहत

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात भी है. दरअसल, देश में मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.82% हो गई है. इसके अलावा एक्टिव केस की दर भी घटकर 21.93% हो चुकी है. इसके साथ रिकवरी रेट (ठीक होने की दर) 76.27% है. सबसे बड़ी बात यह है कि भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. हालांकि, लगातार बढ़ते मामलों के बीच सरकार की चिंता जरूर बढ़ती जा रही है.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version