कोरोना वायरस के लगभग 2 लाख 40 हजार से अधिक मामलों के साथ भारत अब कोविड-19 संक्रमित देशों के सूची में स्पेन से ऊपर आ गया है. इससे पहल छह जून को जारी किये गये आंकड़ों में भारत ने इटली को पीछे छोड़ दिया. अब अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन ही इस मामले में भारत से आगे हैं. अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर दो लाख 45 हजार 670 हो गए हैं, जबकि 6600 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार स्पेन में अब तक इस महामारी के 2 लाख 41 हजार 310 मामले सामने आ चुके हैं. पूरे विश्व में वक्त लगभग 69 लाख संक्रमित मरीज है. जिनमें सबसे ज्यादा लगभग 19 लाख से ज्यादा मरीज अमेरिका में हैं. ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 6 लाख 75000 के करीब है. चार लाख 60 हजार मामलों के साथ रूस कोरोना संक्रमित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर है. यूनाइटेड किंगडम चौथे और पांचवें स्थान पर भारत आ गया है.
आधे से अधिक मामले महानगरों से
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब आधे मामले शीर्ष चार महानगरों-दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई- में सामने आए हैं. देश में शनिवार को संक्रमण के करीब 10,000 नए मामले सामने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर करीब दो लाख 40 हजार के नजदीक पहुंच गई है. देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 7,000 के करीब पहुंच रही है और मृतक संख्या में से आधे लोग इन्हीं चार महानगरों के है. विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इन चार महानगरों के साथ यदि अहमदाबाद, इंदौर और पुणे को भी जोड़ लिया जाए तो कुल संक्रमित मामलों के 60 प्रतिशत और कुल मृतक संख्या के 80 प्रतिशत मामले इन सात शहरों के हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9,887 नए मरीज सामने आने के साथ ही कोविड-19 के मामले 2,36,657 हो गए हैं. भारत में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,642 हो गई है. हालांकि, विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के आंकड़ों की पीटीआई की गणना के अनुसार रात सवा नौ बजे तक देश में संक्रमण के 2,37,867 मामले सामने आए है और 6,858 लोगों की मौत हो चुकी है.
पांचवा संक्रमित देश बना भारत
अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार भारत में रात सवा 11 बजे तक कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर दो लाख 45 हजार 670 हो गए हैं और भारत कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का पांचवां देश बन गया. अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन ही इस मामले में उससे आगे हैं. देश में लगातार तीसरे दिन नौ हजार से अधिक नये मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में एक लाख 15 हजार 942 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि एक लाख 14 हजार 72 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें से 4,611 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक 48.20 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.” संक्रमण के मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
अब तक 6,642 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अबतक 45 लाख 24 हजार 317 नमूनों की जांच की गई है. इनमें से भी एक लाख 37 हजार 938 नमूनों की जांच गत 24 घंटे में हुई है. देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे ज्यादा 2,849 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 80,229 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 28,694, दिल्ली में 26,334, गुजरात में 19,094, राजस्थान में 10,084, उत्तर प्रदेश में 9,733 और मध्य प्रदेश में 8,996 लोग संक्रमित हुए हैं. पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,303 हो गई है.
Postd By: Pawan Singh