15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख के करीब, जानें किस राज्य में हैं कितने संक्रमित

भारत में कोविड-19 के एक दिन में 48,661 नए मामले सामने आने से रविवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13,85,522 हो गए जबकि 8,85,576 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 से 705 और लोगों की मौत होने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 32,063 हो गई. देश में कोरोना वायरस से अब भी 4,67,882 लोग संक्रमित हैं. वहीं 63.92 प्रतिशत लोग इस वैश्विक महामारी से उबर चुके हैं. यह लगातार चौथा दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

नयी दिल्ली: भारत में कोविड-19 के एक दिन में 48,661 नए मामले सामने आने से रविवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13,85,522 हो गए जबकि 8,85,576 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 से 705 और लोगों की मौत होने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 32,063 हो गई. देश में कोरोना वायरस से अब भी 4,67,882 लोग संक्रमित हैं. वहीं 63.92 प्रतिशत लोग इस वैश्विक महामारी से उबर चुके हैं. यह लगातार चौथा दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

देश में कोविड-19 के लिए नमूनों की जांच की संख्या एक करोड़ 60 लाख के पार चली गई है. आईसीएमआर के अनुसार 25 जुलाई तक 1,62,91,331 लोगों की कोरोना वायरस के लिए जांच की गई जिनमें से 4,42,263 नमूनों की जांच शनिवार को की गई जो एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है. बीते 24 घंटों में जिन 705 लोगों की मौत हुई उनमें से 257 की महाराष्ट्र, 89 की तमिलनाडु, 72 की कर्नाटक, 52 की आंध्र प्रदेश, 42 की पश्चिम बंगाल, 39 की उत्तर प्रदेश, 29 की दिल्ली, 22 की गुजरात, 14 की बिहार, 12 की झारखंड, 11 की राजस्थान और 10 लोगों की मौत ओडिशा में हुई.

Also Read: COVID 19 : यहां 3000 कोरोना संक्रमितों का नहीं मिल रहा सुराग, टेंशन में प्रशासन

पंजाब और जम्मू कश्मीर में नौ, मध्य प्रदेश में आठ, हरियाणा में सात, केरल में पांच, गोवा में चार, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, उत्तराखंड और नगालैंड में तीन-तीन जबकि असम और लद्दाख में एक-एक मरीज ने इस संक्रामक रोग के कारण जान गंवाई. अभी तक इस वैश्विक महामारी से कुल 32,063 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 13,389 लोगों की मौत हुई. इसके बाद दिल्ली में 3,806, तमिलनाडु में 3,409, गुजरात में 2,300, कर्नाटक में 1,796, उत्तर प्रदेश में 1,387, पश्चिम बंगाल में 1,332, आंध्र प्रदेश में 985 और मध्य प्रदेश में 799 लोगों की मौत हुई. राजस्थान में कोविड-19 से अब तक 613, तेलंगाना में 455, हरियाणा में 389, जम्मू कश्मीर में 305, पंजाब में 291, बिहार में 234, ओडिशा में 130, असम में 77, झारखंड में 82, उत्तराखंड में 63 और केरल में 59 मरीजों ने जान गंवाई.

तेलंगाना सरकार की तरफ से ताजा आंकड़ों की प्रतीक्षा है. छत्तीसगढ़ में इस संक्रमण से 39, पुडुचेरी में 38, गोवा में 33, चंडीगढ़ में 13, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा में 11-11, मेघालय में पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा और नगर हेवली तथा दमन और दीव में दो-दो और लद्दाख में तीन तथा नगालैंड में चार लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरने वालों में 70 प्रतिशत से अधिक को कोई न कोई अन्य बीमारी भी थी. कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,66,368 मामले महाराष्ट्र में सामने आए. इसके बाद तमिलनाडु में 2,06,737, दिल्ली में 1,29,531, कर्नाटक में 90,942, आंध्र प्रदेश में 88,671, उत्तर प्रदेश में 63,742, पश्चिम बंगाल में 56,377 और गुजरात में 54,626 मामले सामने आए. तेलंगाना में 52,466, राजस्थान में 35,298, बिहार में 36,604, हरियाणा में 30,538, असम में 31,086 और मध्य प्रदेश में 26,926 लोग संक्रमित पाए गए.

Also Read: Lockdown Updates : यहां आज से लॉकडाउन, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में अब हफ्ते में तीन दिन टोटल लॉकडाउन

ओडिशा में कोविड-19 के मामले बढ़कर 24,013, जम्मू कश्मीर में 17,305, केरल में 18,098 और पंजाब में 12,684 पर पहुंच गए. झारखंड में 7,836, छत्तीसगढ़ में 7,087, उत्तराखंड में 5,445, गोवा में 4,686, त्रिपुरा में 3,862, पुडुचेरी में 2,654, मणिपुर में 2,176, हिमाचल प्रदेश में 2,049 और लद्दाख में 1,276 लोग संक्रमित पाए गए. नगालैंड में संक्रमण के 1,289, अरुणाचल प्रदेश में 1,126 और चंडीगढ़ में 852 मामले सामने आए. दादर और नगर हवेली तथा दमन और दीव में 860 मामले सामने आए. मेघालय में 646, सिक्किम में 499, मिजोरम में 361 तथा अंडमान और निकोबार में 290 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें