Coronavirus Vaccine : बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आई यह राहत की खबर, इन्हें भी लगेगा कोरोना वैक्सीन और…

Coronavirus in India/Corona Vaccine : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसी बीच एक अच्छी खबर ये हैं कि कोरोना का वैक्सीन अबतक 5 करोड़ लोगों को लगाया जा चुका है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में अबतक 5,08,41,286 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. corona cases in bihar, up ,jharkhand, delhi, mumbai, mp,HOLI 2021

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2021 7:55 PM

Coronavirus in India/Corona Vaccine : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसी बीच एक अच्छी खबर ये हैं कि कोरोना का वैक्सीन अबतक 5 करोड़ लोगों को लगाया जा चुका है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में अबतक 5,08,41,286 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इससे पहले सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि देश में एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाने के पात्र होंगे.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया कि अब 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग वैक्सीन लगवाने के पात्र होंगे. गौरतलब है कि पहले 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग वैक्सीन लगवाने के पात्र थे. अब 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग कोरोना रोधी वैक्सीन लगवा सकेंगे.

इधर भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 47,262 नए मामले सामने आए जो इस साल संक्रमण के एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही देश में इस वैश्विक महामारी के मामले बढ़कर 1,17,34,058 हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 14वें दिन कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है और अब भी 3,68,457 मरीज संक्रमित हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.14 प्रतिशत है. स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गिरकर 95.49 प्रतिशत रह गई है. कुल 132 दिनों के बाद एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए.

Also Read: Lockdown Updates : होली के पहले लगेगा लॉकडाउन ? पिछले 24 घंटे में 47 हजार से ज्यादा नये केस, 275 मौत, देश के इन राज्यों में फूटा ‘कोरोना बम’

वहीं इस बीमारी से 275 और लोगों ने जान गंवा दी है. यह करीब 83 दिनों में इस महामारी से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,60,441 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 12 नवंबर को 24 घंटों में संक्रमण के 47,905 नए मामले दर्ज किए गए थे. आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,12,05,160 हो गई जबकि मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है. भारत में कोरोना संक्रमण के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख से पार चले गए थे.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kuma

Next Article

Exit mobile version