Lockdown Updates : फिर लगेगा लॉकडाउन ? यहां आज से 28 फरवरी तक जनता कर्फ्यू, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,577 नये मामले

Lockdown Again News : भारत में कोरोना के संक्रमण (Coronavirus in India) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. इसी बीच लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि कही फिर लॉकडाउन (Lockdown) तो नहीं लगा दिया जाएगा? corona cases in bihar, up ,jharkhand, delhi, mumbai, mp

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2021 6:45 AM
an image
  • देश में कोरोना संक्रमण के 16,577 नए मामले, 120 मौत

  • लातूर में 27 से 28 फरवरी तक जनता कर्फ्यू

  • मध्य प्रदेश में नहीं लगेगा लॉकडाउन

भारत में कोरोना के संक्रमण (Coronavirus in India) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. इसी बीच लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि कही फिर लॉकडाउन (Lockdown) तो नहीं लगा दिया जाएगा ? इधर एक दिन में कोरोना के 16,577 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,10,63,491 हो गए, जिनमें से 1,07,50,680 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 120 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,56,825 हो गई है.

देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या भी बढ़कर 1,55,986 हो गई, जो कुल मामलों का 1.41 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,07,50,680 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.17 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 25 फरवरी तक 21,46,61,465 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है. इनमें से 8,31,807 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई थी.

Also Read: Janta Curfew: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सख्त हुई महाराष्ट्र सरकार, कहीं ‘जनता कर्फ्यू और कहीं लगा वीकेंड लॉकडाउन

नहीं लगेगा लॉकडाउन : इधर मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों कहा कि कोरोना के मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार पूरे प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में रह रहे लोग यहीं पर रहें, वो किसी अन्य राज्य में न जाएं.

महाराष्‍ट्र का हाल : महाराष्ट्र के वाशिम जिले में 190 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे हड़कंप मच गया है. इनमे से ज्यादातर छात्र यवतमाल और अमरावती के हैं. आपको बता दें कि 2 मार्च को अंगारक संकष्ट चतुर्थी का पावन पर्व है. ऐसे में गणपति बप्पा के दर्शनों के लिए भक्तों का हुजूम सिद्धिविनायक मंदिर पर जमा होता है. लेकिन कोरोना महामारी के खतरे के मद्देनजर सिद्धिविनायक मंदिर न्यास में कुछ नियम बनाने का काम किया है जिनका पालन भक्तों के लिए अनिवार्य है. इधर महाराष्ट्र के लातूर में 27 से 28 फरवरी तक जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा. देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते नए मामले तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version