-
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 53,476 नये मामले
-
कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,17,87,534
-
इन राज्यों में होली पर रहेगी सख्ती
Lockdown News : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (coronavirus) के 53,476 नये मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,17,87,534 हो गई है. वहीं 251 नई मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,60,692 तक पहुंच गया है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,95,192 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,31,650 है. इधर देश में कुल 5,31,45,709 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. होली के मद्देनजर कई राज्यों ने सख्ती दिखाने का काम किया है.
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,254 नए मामले सामने आए जो कि पिछले तीन महीने से भी अधिक समय में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महामारी से छह और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अभी 4,890 मरीज उपचाराधीन हैं. संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 6,51,227 हो गए और अब तक 6.35 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मंगलवार को आदेश दिया कि होली और नवरात्रि के दौरान सार्वजनिक तौर पर उत्सव मनाने पर पाबंदी लगा दी गई है.
महाराष्ट्र में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक सबसे अधिक 31,855 नए मामले सामने आए. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि राज्य में संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 25,64,881 हो गई है. इससे पहले राज्य में 21 मार्च को संक्रमण के सबसे अधिक 30,535 मामले सामने आए थे. अधिकारी ने कहा कि 93 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 53,684 हो गई है. दिनभर में 15,098 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 22,62,593 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,47,299 है. मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक 5,190 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,74,641 हो गई है। अब तक 11,610 रोगियों की मौत हो चुकी है.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों से चिंतित प्रदेश सरकार ने चार और जिलों बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में रविवार को लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है. राज्य के इंदौर, भोपाल और जबलपुर में हर रविवार को लॉकडाउन लागू करने का फैसला पहले ही किया जा चुका है. एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद यह जानकारी भी दी. प्रदेश के सात शहरों में शनिवार रात दस बजे शुरु होकर सोमवार सुबह छह बजे लॉकडाउन रहेगा.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को दो अहम फैसले लिये. पहला कि विदेश से आनेवालों की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच होगी. इसके नमूने आइएलएस भुवनेश्वर भेजे जायेंगे. वहीं कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र व केरल से आनेवाले यात्रियों को या तो अपनी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव दिखानी होगी या झारखंड में तत्काल जांच करानी होगी. ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद भारत भी सतर्क है. देश के कई राज्यों में नये स्ट्रेन का वायरस पहुंच चुका है, जो पिछले कोरोना वायरस से अलग है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 53,476 नये मामले बढ़ने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Also Read: Corona second wave: संभल जाएं, पिछले 24 घंटे में देश में 53 हजार से ज्यादा मिले कोरोना मरीज, 18 राज्यों में मिला ‘डबल म्यूटेंट’ वैरिएंट
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बेकाबू होने लगे हैं. होली को लेकर कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका जतायी जा रही है. वैसे प्रशासन के निर्देश पर जांच की रफ्तार बढ़ा दी गयी है. पटना जिले में बुधवार को 2735 सैंपलों की कोरोना जांच की गयी. इसमें 1796 की आरटीपीसीआर से, 932 की रैपिड एंटीजन किट से और सात की ट्रू नेट से कोरोना जांच की गयी. जांचों के बाद जिले में 74 नये पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं.
पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 462 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,81,865 हो गई, जिनमें से दो और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 10,312 हो गई.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2106 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,29,694 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में बुधवार को 49 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 430 लोगों ने घर पर पृथकवास की अवधि पूर्ण की. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 28 और मरीजों की मौत हुई है.
उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और रोगियों की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 8769 हो गई. वहीं कोविड-19 के 737 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,09,443 हो गयी. बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक पांच मौतों में से चार मरीजों की मौत राजधानी लखनऊ में तथा एक मरीज की मौत अयोध्या में हुई. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में सामने आये कोविड-19 के 737 नये मामलों में से 220 मामले लखनऊ के हैं.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar