Coronavirus Updates: भारत में पिछले 21 दिनों से लगातार 40 हजार से कम एक्टिव केस, 24 घंटे में 341 की मौत
Coronavirus India Latest News कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या के हिसाब से अमेरिका के बाद भारत दुनिया में सबसे प्रभावित देश है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,624 मामले सामने आये है. इसके साथ ही देश में अब कुल पाॅजिटिव मामलों की संख्या 1,00,31,223 पहुंच गयी है. वहीं, बीते 24 घंटे में 341 नयी मौतों के बाद अब तक देश में कुल मौतों की संख्या 1,45,477 हो गयी है.
Coronavirus India Latest News कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या के हिसाब से अमेरिका के बाद भारत दुनिया में सबसे प्रभावित देश है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,624 मामले सामने आये है. इसके साथ ही देश में अब कुल पाॅजिटिव मामलों की संख्या 1,00,31,223 पहुंच गयी है. वहीं, बीते 24 घंटे में 341 नयी मौतों के बाद अब तक देश में कुल मौतों की संख्या 1,45,477 हो गयी है.
इन सबके बीच, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 21 दिनों से लगातार कोरोना वायरस के 40,000 से कम नये दैनिक मामले आ रहे हैं. वहीं, देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 3,05,344 है और कुल रिकवर मामलों की संख्या 95,80,402 है. जो एक राहत भरी खबर है.
India records 26,624 new COVID-19 cases, 29,690 recoveries, & 341 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry.
— ANI (@ANI) December 20, 2020
Total cases: 1,00,31,223
Total recoveries: 95,80,402
Active cases: 3,05,344
Death toll: 1,45,477 pic.twitter.com/JWFahf7s5Q
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16,11,98,195 सैंपल टेस्ट किये जा चुके हैं. जिनमें से 11,07,681 सैंपल टेस्ट शनिवार को किये गये.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं. कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं.
मिजोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक, मिजोरम में कोरोना वायरस के 12 नये मामले सामने आये है. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,122 है, जिसमें 158 सक्रिय मामले, 3,957 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 7 मौतें शामिल हैं.
Also Read: सिख किसानों को मनाने में जी-जान लगा रहे प्रधानमंत्री, जानिए हाल के दिनों में PM Modi ने किसान आंदोलन खत्म कराने की क्या-क्या कोशिशें कींUpload By Samir Kumar