12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम से लेकर खास लोगों तक पहुंचा कोरोना , जानें कौन एक्टर और मिनिस्टर हुए संक्रमित

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (coronavirus in india) के मामलों चिंता बढ़ा दी है. पिछले चार दिनों से लगातार 26 हजार से अधिक मामले एक दिन में आ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या नौ लाख के करीब पहुंच गयी है. जब महामारी की शुरुआत हुई थी उस वक्त ज्यादातर मामले आम लोगों से जुड़े मामले सामने आ रहे थे. पर अब खास लोग भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. महानायक अमिताभ बच्चन (amitabh bacchan), अभिषेक बच्चन, एश्वर्या राय बच्चन के अलावा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां जैसी नामी हस्तिया कोरोना संक्रमण के शिकार हुए.

अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमण के कारण मुंबई के नानवती अस्पताल में भर्ती है.अमिताभ बच्चन ने खुद ही ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. उनके बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहु एश्वर्या राय बच्चन और पोती अराध्या बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके बाद फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर जानकारी दी की उनकी मां दुलारी के अलावा उनके भैया भाभी और भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

मध्यप्रदेश के महाराज और भारतीय जनता पार्टी के नेता सह सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे दिल्ली में रहने के दौरान ज्योतिरादित्य कोरोना पॉजिटिव हुए थे. इसके बाद दोनों को दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. गले में खराश और बुखार की शिकायत को लेकर उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आये. दोबारा टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. भोपाल में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये.

Also Read: Corona के लक्षण होते हुए भी कोविड टेस्ट निगेटिव आए तो हो जाएं सावधान, ऐसी स्थिति ज्यादा है खतरनाक

झारंखड की बात करें तो झारखंड में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया. इसके अलावा विधायक मथूरा प्रसाद महतो भी कोरोना संक्रमित पाये गये थे. बिहार में नीतीश कुमार कैबिनेट के मंत्री बिनोद सिंह और उन की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी. महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये. इनके अलावा महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता अशोक च्वहाण और रांकापा नेता जितेंद्र अव्हाड़ के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें