Loading election data...

Coronavirus In India Live Update: पश्चिम बंगाल में कोरोना के 4883 नए मामले दर्ज, 4321 मरीजों को अस्पताल से दी गई छुट्टी

Coronavirus In India Live Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 91,702 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,92,74,823 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,403 लोगों की मौत हो गयी, इसके साथ में देश में कोरोना से मरनेवालों की कुल संख्या 3,63,079 हो गयी है. वहीं कोरोना दूसरी लहर के दौरान 2000 मौते प्रति दिन के औसत से अब तक दो लाख लोगों की मौत हो चुकी है. मार्च 2021 से लेकर अभी तक 2.5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से संबंधित तमाम अपडेट के लिए बने रहे prabhatkhabar.com पर…

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2021 8:34 PM

मुख्य बातें

Coronavirus In India Live Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 91,702 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,92,74,823 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,403 लोगों की मौत हो गयी, इसके साथ में देश में कोरोना से मरनेवालों की कुल संख्या 3,63,079 हो गयी है. वहीं कोरोना दूसरी लहर के दौरान 2000 मौते प्रति दिन के औसत से अब तक दो लाख लोगों की मौत हो चुकी है. मार्च 2021 से लेकर अभी तक 2.5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से संबंधित तमाम अपडेट के लिए बने रहे prabhatkhabar.com पर…

लाइव अपडेट

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 4883 नए मामले दर्ज, 4321 मरीजों को अस्पताल से दी गई छुट्टी

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4883 नए मामले सामने आए. इस दौरान 4321 लोगों को बीमारी से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. हालांकि, इन 24 घंटों के दौरान 89 लोगों की मौत भी हो गई. इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 14,52,987 तक पहुंच गई है, जबकि अब तक करीब 14,21,064 लोग रिकवर हुए.

मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 696 नए मामले सामने आए, 658 रिकवर होकर पहुंचे अपने घर

महाराष्ट्र के साथ-साथ देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 696 नए मामले सामने आए, जबकि 658 रिकवर होकर अपने-अपने घरों को लौट गए. हालांकि, इस दौरान और 24 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सामने आए 238 नए मामले, 504 को अस्पताल से दी गई छुट्टी

कोरोना की दूसरी लहर में देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 238 नए मामले सामने आए, जबकि 504 की रिकवरी के बाद अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है. हालांकि, इस दौरान 24 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई. दिल्ली में अभी कोरोना के 3922 सक्रिय मामले हैं.

113.96 टन ऑक्सीजन लेकर 31वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलुरु पहुंची

कर्नाटक में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 113.96 टन मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन (एलएमओ) लेकर 31वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलुरु पहुंच गई है. दक्षिण-पश्चिम रेलवे के अनुसार, यह ऑक्सीजन छह क्रायोजेनिक कंटेनर में पहुंचाई गई है. रेलवे के मुताबिक, अब तक कर्नाटक को ट्रेन के जरिए 3,563.15 टन एलएमओ की आपूर्ति की जा चुकी है.

राज्यों के पास 1.17 करोड़ से अधिक अब भी उपलब्ध है कोरोना रोधी टीके की खुराक, तीन में मिलेगी 38 लाख डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोरोना रोधी टीके की 1.17 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं, जबकि अगले तीन दिन के भीतर उन्हें 38 लाख अधिक खुराकें और दी जाएंगी. मंत्रालय ने बताया कि अब तक राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को 25.60 करोड़ से अधिक खुराकें दी गई हैं. ये खुराकें उन्हें भारत सरकार की ओर से नि:शुल्क तथा राज्यों द्वारा सीधे खरीद की श्रेणी में दी गई हैं. मंत्रालय ने बताया कि कुल 24,44,06,096 खुराकों (बर्बाद हुए टीकों समेत) का इस्तेमाल हुआ है. उसने बताया कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोरोना रोधी टीकों की कुल 1,17,56,911 खुराक अब भी मौजूद हैं. इसके अलावा, अगले तीन दिन में और 38,21,170 खुराकें उन्हें उपलब्ध करवाई जाएंगी.

कोरोना के कम होते मामलों के बीच घटी मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री

ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन और निर्माताओं ने कोविड -19 की दूसरी लहर के साथ मास्क और सैनिटाइज़र की बिक्री में उल्लेखनीय गिरावट होने की बात कही है. जो इस बात का संकेत दे रही है कि देश भर में कोरोना संक्रमण का मामले कम हुए हैं. ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे ने कहा, सैनिटाइजर और मास्क की बिक्री में 30-40 फीसदी तक की कमी आयी है.

उत्तराखंड सरकार ने रद्द की 12वीं की परीक्षा

कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य बोर्डी की 12वीं की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है. इसके पहले कई राज्य स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने का एलान कर चुके हैं.

राज्यों को अब तक दिये जा चुके हैं 25.60 करोड़ वैक्सीन के डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार के माध्यम से और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 25.60 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं. इसमें से बर्बाद हुए वैक्सीन सहित कुल खपत 24,44,06,096 खुराक है

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 420 नए मामले आए सामने

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 420 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,87,175 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से प्रदेश में 34 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,475 हो गयी है.

छात्रों ने सरकार के इस कदम का किया स्वागत

विदेशी विश्वविद्यालयों में नामांकित छात्रों को लिए कोविशील्ड की दूसरी खुराक के अंतर को कम करने के सरकार के कदम का छात्रों ने स्वागत किया है. एक छात्र संजय ने बताया कि अगर अंतर कम नहीं होता तो उसे अपनी दूसरी खुराक अमेरिका में लेनी पड़ती. पर अब मुझे यहीं पर दोनों खुराक मिल जाएगा. साथ ही अगस्त में विदेश यात्रा कर सकता हूं.

24 घंटे में 3,403 लोगों कीमौत 

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 91,702 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,92,74,823 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,403 लोगों की मौत हो गयी, इसके साथ में देश में कोरोना से मरनेवालों की कुल संख्या 3,63,079 हो गयी है.

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामने आये 8110 नये मामले

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8110 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही 12981 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही 67 मरीजों की मौत हो गयी है. फिलहाल राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 99,057 हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,87,883 हो गई है. अब तक राज्य में 16,77,063 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना से 82 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों में 82 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 21,597 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 642 नये मामले आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17,01,072 हो गयी है. बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कानपुर नगर में 15, गोरखपुर में आठ, बरेली में पांच, सहारनपुर, आगरा, देवरिया, झांसी और गोंडा में चार-चार लोगों की मौत संक्रमण से हुई है. प्रदेश में 642 नये रोगियों में वाराणसी से 38, लखनऊ से 37, गोरखपुर से 30, आजमगढ़, गौतमबुद्धनगर और आगरा से 24-24 रोगी शामिल हैं.

दिल्ली में आये कोरोना संक्रमण के 305 नये मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 305 नये मामले सामने आये हैं जबकि 44 लोगों की मौत हो गयी है. यहां संक्रमण दर 0.41 फीसदी रही. वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 560 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं. एक दिन में 44 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 24, 748 हो गई. मृत्युदर 1.73 प्रतिशत है. बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 75,133 नमूनों की जांच की गईं. दिल्ली में अब तक कुल 14,30,433 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें से 14.01 लाख से अधिक ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में अब तक कुल 58,29,167 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं. इनमें से 13,63, 163 दोनों खुराकें ले चुके हैं.

अब तक सिर्फ 50 फीसदी फ्रंटलाइन वर्कर्स का हुआ टीकाकरण

केंद्रीय मंत्रालय ने बताया कि अब तक सिर्फ 56 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों और 50 फीसदी फ्रंटलाइन वर्कर्स का ही टीकाकरण हो पाया है. जबकि कुछ राज्यों में यह आंकड़े और भी कम हैं. केंद्रीय मंत्रालय ने यह भी बताया कि निजी क्षेत्रों की भागीदारी वैक्सीनेशन में काफी कम है.

झारखंड में 33.95 फीसदी वैक्सीन बर्बादी का आंकड़ा गलत

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने कहा है कि झारखंड में कोरोना वैक्सीन की बर्बादी को लेकर जो आंकड़ा 33.95 फीसदी दिया गया है वो पुराने आंकड़े हैं. सरकार की ओर से बताया गया की केंद्रीय मंत्रालय की तरफ से आंकड़ो को फिर से सुधार किया गया इसके बाद पाया गया की झारखंड में 1.5 फीसदी वैक्सीन की बर्बादी हुई है.

कोरोना मृतकों को मुआवजा मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

कोरोना के कारण मौत हुए लोगों को मुआवजा देने के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. गौरतलब है कि देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 3.63 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 2.5 लाख लोगों की मौत

कोरोना की दूसरी लहर में क मार्च 2021 से लेकर अभी तक 2.5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. रोजाना 2000 मौत की औसत से यह मौतें हुई हैं. फिलहाल देश में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 3,63,097 है.

Next Article

Exit mobile version