लाइव अपडेट
पश्चिम बंगाल में 11,284 नए मामले
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,284 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 18,642 लोग डिस्चार्ज हुए और 142 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 94,898 है.
दिल्ली में अब तक 53,42,386 लोगों को वैक्सीन की डोज
आप नेता आतिशी मार्लेना ने कहा कि दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन की डोज उपलब्ध नहीं है. 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 3,50,000 डोज उपलब्ध है. दिल्ली में अब तक 53,42,386 लोगों को वैक्सीन की डोज लगी है. 45 साल से ज्यादा उम्र वाले 50% लोगों को वैक्सीन लग गई है.
जम्मू-कश्मीर सरकार ने कल से लागू किए नए कोविड प्रतिबंध
जम्मू-कश्मीर सरकार ने नए कोविड प्रतिबंधों की घोषणा की है, जो कल से लागू होंगे. जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में साप्ताहिक कर्फ्यू जारी रहेगा. इस दौरान सैलून, शराब की दुकानें हफ्ते में तीन दिन खुलेंगी. जिम, स्पा, स्वीमिंग पूल, सिनेमा ये सभी फिलहाल बंद रहेंगे.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 946 नए मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 946 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,803 लोग डिस्चार्ज हुए और 78 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. वहीं, कुल मामले 14,25,592, कुल सक्रिय मामले 12,100 और पॉजिटिव दर 1.25 प्रतिशत दर्ज हुई है.
बीजेपी का केजरीवाल से सवाल, अगर निजी अस्पताल वैक्सीन खरीद सकते हैं तो दिल्ली सरकार ने क्यों नहीं उपलब्ध की?
भाजपा नेत्री मीनाक्षी लेखी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर निजी अस्पताल वैक्सीन खरीद सकते हैं तो दिल्ली सरकार ने वैक्सीन क्यों नहीं उपलब्ध की? आपने अपने हिस्से का काम नहीं किया और केंद्र सरकार सब दे दे? आप किस लिए हैं? 10,000 करोड़ का बजट मोहल्ला क्लीनिक में उड़ाने के लिए?
सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड अस्पताल में DRDO ने लगाये 250 बेड
दिल्ली कैंट स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड अस्पताल में DRDO ने 250 और बेड लगा दिये हैं. एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक । आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में 750 बिस्तरों वाली सुविधाओं को और बढ़ाया जा सकता है.
Tweet
कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष पर बरसे जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर पहले विपक्ष ने सरकार का मनोबल तोड़ने की बहुत कोशिश की, उन्होंने इसे मोदी वैक्सीन कहा और सवाल उठाए पर अब वो खुद टीके के लिए चिल्ला रहे हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि भारत में सबसे पहले दो कंपनियों ने कोरोना वैक्सीन बनाने की शुरूआत की थी, फिलहाल 13 कंपनियों को वैक्सीन बनाने की अनुमति दी गयी है और जल्द ही 19 कंपनियों को इसकी अनुमति मिल जाएगी. महीने में 1.3 करोड़ वैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक अक्टूबर तक 10 करोड़ वैक्सीन हर महीने बनाना शुरू कर देगी.
Tweet
हरियाणा में ब्लैक फंगस से 50 लोगों की मौत
हरियाणा में ब्लैक फंगस के कारण अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्लैक फंगस के संक्रमित 650 लोगों का इलाज फिलहाल चल रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने यह जानकारी दी है.
बिहार में कोरोना से मां बाप गंवाने वाले बच्चों को राहत
कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खोने वालों बच्चों की मदद करने के लिए बिहार में बच्चों को प्रतिमाह 1500 रुपये दिये जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा की है. बाल सहायता योजना के तहत यह राशि बच्चों को दी जाएगी.
Tweet
कर्नाटक में सात जून तक प्रतिबंधों में नहीं होगा बदलाव
कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि हमें हमें 30 जून तक कोरोना रोकथाम के उपायों का पालन करने के संबंध में भारत सरकार से सामान्य दिशानिर्देश मिले हैं. 7 जून तक चल रहे प्रतिबंधों में कोई बदलाव नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतिम निर्णय लेने के लिए कुछ दिनों में मंत्रियों और विशेषज्ञों की बैठक बुलाएंगे.
Tweet
हरियाणा में सात जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लागू किया गया लॉकडाउन को फिर से सात जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने लॉकडाउन को सात जून तक बढ़ाने का फैसला किया है. दुकानें अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चल सकती हैं. साथ ही कहा कि दुकानदारों को ऑड-ईवन फॉर्मूला का पालन करना चाहिए. इसके अलावा हरियाणा में 15 जून तक शिक्षण
Tweet
जून 2021 में भारत के पास होंगे कोरोना वैक्सीन के 12 करोड़ डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जून 2021 में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाने के लिए भारत के पास वैक्सीन के 12 करोड़ डोज उपलब्ध रहेंगे. आंकड़ो के मुताबिक अब तक देश में 21,20,66,614 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.
Tweet
जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान
जम्मू-कश्मीर के मंजाकोट, राजौरी के दूर-दराज के क्षेत्रों में सामूहिक कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. मंजाकोट पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ यास्मीन ने कहा कि हम पुलिस, राजस्व विभाग और अन्य के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर टीकाकरण कर रही हैं. स्थानीय शिक्षक भी हमारी मदद कर रहे हैं.
Tweet
अब तक देश में 34,31,83,748 नमूनों की हुई जांच
आईसीएमआर द्वारा जारी किये गये आंकड़ो के मुताबिक 29 मई तक देश में 34,31,83,748 ननमूनों की जांच की गयी है. इनमें से 20,63,839 नमूनों की जांच शनिवार को की गयी है.
Tweet
केरल ने विदेश यात्रा के लिए टीकाकरण नियमों में ढील दी
केरल में विदेश की यात्रा करने वालों को टीकाकरण के नियमों में ढील दी गयी है. कोविशील्ड का डोज लेने वालों को 84 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है लेकिन विदेश जाने वालों को 4-6 सप्ताह के अंतराल पर यह टीका मिल जायेगा. पर उन्हें ई पोर्टल पर यात्रा के डिटेल डालने होंगे.
24 घंटे में 2,76,309 संक्रमित हुए ठीक
देश में पिछले 24 घंटों में 2,76,309 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं, इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2,54,54,320 हो गयी है. देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 21,14,508 है. अब तक 21,20,66,614 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
Tweet
ैदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,78,94,800 हुई
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,65,553 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,78,94,800 हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में संक्रमण से 3,460 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 3,25,972 हो गई है.
टीकाकरण पैकेज की पेशकश कर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे अस्पताल और होटल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को खबर मिली है कि कुछ निजी अस्पताल कुछ होटलों के सहयोग से कोरोना वैक्सीन दिलाने के नाम पर पैकेज दे रहे हैं. जबकि यह राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के लिए जारी दिशा-निर्देशों के खिलाफ है. बड़े होटलों में किया जा रहा टीकाकरण भी इस नियम के खिलाफ आता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डॉ मनोहर अगनानी ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा इस तरह के कार्यों को तुरंत रोका जाना चाहिए. साथ ही कहा गया है कि ऐसे संस्थानों के खिलाफ आवश्यक कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए.
आंध्र प्रदेश के छात्र को मिला बॉयो डिग्रेडेबल फेशियल शील्ड बनाने का कॉपीराइट, जानें इसकी खासियत
आंध्र प्रदेश के अमरावती में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फेशियल शील्ड बनाया है. फैशियल शील्ड 2.0 के लिए उसे भारतीय पेटेंट कार्यालय से कॉपीराइट भी मिल गया है. छात्र ने फेशियल शील्ड को बनाने में बायोडिग्रेडेबल सामग्री का उपयोग किया है.
मिजोरम में मिले 329 नये संक्रमित
मिजोरम में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 329 नये मामले सामने आये, इसके साथ ही संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है. राज्य में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 3089 है. अब तक 8863 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि 36 लोगों की मौत हुई है.
Tweet
ब्लैक फंगस के इलाज के लिए इंजेक्शन की खेप भारत पहुंची
संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के राजदूत, तरनजीत सिंह संधू ने बताया कि ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले एंबिसोम (एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन) की एक और खेप भारत पहुंच गयी है.
एक साल तक ही प्रभावित होगा कोरोना का टीका: डॉ वी के रवि
कर्नाटक कोरोना टास्क फोर्स के सदस्य वायरोलॉजिस्ट डॉ वी के रवि ने कहा कि वर्तमान में जो स्थिति है उसके मुताबिक मौजूदा कोरोना वैक्सीन एक साल के लिए प्रभावी है. पर अगर एक कोरोना का कोई नया वैरियेंट अगर सामने नहीं आता है तो आगे भी कुछ वर्षों तक प्रभावी रह सकता है. कर्नाटक महिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित एक वेबिनार, 'कोविड - थर्ड वेव, टीकाकरण और सुरक्षा' के दौरान उन्होंने कहा कि टीकाकरण वाले व्यक्तियों को दो से तीन साल तक सुरक्षा मिलेगी. अगर एक साल के बाद कोरोना का कौई नया वैरियेंट नहीं आता है तब यह प्रभावी रहेगा. उन्होंने कहा कि टीकों की प्रभावशीलता की सटीक अवधि निर्धारित करने के लिए और शोध की आवश्यकता है.
मौत के आंकड़ो ने बढ़ायी चिंता
कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में तो कमी आयी है लेकिन कोरोना से हो रही मौत का आकंड़ा अभी भी 3000 से ऊपर से है. हर रोज संक्रमण से तीन हजार से अधिक मौत हो रही है. यह चिंता का विषय है.