Coronavirus In India News Update : कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9808 नए मामले, पश्चिम बंगाल में 98 मौतें, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 316 नए मामले
Coronavirus In India Live Update: देश में कोरोना के दूसरी लहरी की रफ्तार अब धीमी पड़ रही है. 68 दिनों बाद पहली बार देश में एक लाख से कम कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. पिछले 24 घंटे में 86,498 नये मामले सामने आये हैं. जबकि संक्रमण से 2123 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,89,96,473 हो गयी है. जबकि देश में अब तक कोरोना से 3,51,309 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 1,82,282 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2,73,41,462 हो गयी है. इधर पुड्डुचेरी में आज से 14 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. कोरोना वायरस से संबंधित तमाम अपडेट के लिए जुड़े रहे prabhatkhabar.com के साथ…
मुख्य बातें
Coronavirus In India Live Update: देश में कोरोना के दूसरी लहरी की रफ्तार अब धीमी पड़ रही है. 68 दिनों बाद पहली बार देश में एक लाख से कम कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. पिछले 24 घंटे में 86,498 नये मामले सामने आये हैं. जबकि संक्रमण से 2123 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,89,96,473 हो गयी है. जबकि देश में अब तक कोरोना से 3,51,309 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 1,82,282 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2,73,41,462 हो गयी है. इधर पुड्डुचेरी में आज से 14 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. कोरोना वायरस से संबंधित तमाम अपडेट के लिए जुड़े रहे prabhatkhabar.com के साथ…
लाइव अपडेट
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 9808 नए मामले
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9808 नए मामले सामने आए है. वहीं, 23,449 रिकवरी और 179 मौतें दर्ज की गई है. जबकि, कुल मामले 2,71,7289, कुल रिकवरी 24,60,165, मृत्यु 32,099 और सक्रिय मामले 2,25,004 दर्ज हुए है.
पश्चिम बंगाल में 98 मौतें
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 5,427 नए मामले सामने आए है. वहीं, 12,290 डिस्चार्ज और 98 मौतें हुई हैं. जबकि, कुल मामले 14,37,446, कुल डिस्चार्ज 14,01,061, कुल मुत्यु 16,460 और सक्रिय मामले 19,925 दर्ज हुई है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 316 नए मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 316 नए मामले सामने आए है. वहीं, 521 रिकवरी और 41 मौतें रिपोर्ट हुईं. जबकि, कुल मामले 14,29,791, कुल रिकवरी 14,00,161, कुल मुत्यु 24,668 और सक्रिय मामले 4,962 दर्ज हुए है.
सोनिया और राहुल को भारतीय वैक्सीन पर भरोसा नहीं, अब तक नहीं लगवाया टीका : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि जहां तक मैं जानता हूं राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने अब तक वैक्सीन नहीं लिया है, इन्हें भारतीय वैक्सीन पर विश्वास नहीं है.
उत्तर प्रदेश का रिकवरी रेट 97.9%
उत्तर प्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी देते हुए कहा है कि प्रदेश में अब कोई भी जनपद कोरोना कर्फ्यू के अंतर्गत नहीं आता. साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी. लोगों से अपील है कि किसी भी तरह की लापरवाही न करें. प्रदेश का रिकवरी रेट 97.9% हो गया है.
पांच वर्ष के कम उम्र के बच्चों वाली माताओं का होगा टीकाकरण
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आंध्र प्रदेश ने 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों वाली सभी माताओं का टीकाकरण करने का निर्णय लिया गया है. सभी जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने चिकित्सा अधिकारियों को ऐसी माताओं की सूची तैयार करने का निर्देश देने का अनुरोध किया.
Tweet
राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के लिए केंद्र ने जारी की संशोधित गाइडलाइंस
भारत सरकार ने 21 जून से लागू होने वाले राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के लिए संशोधित गाइडलाइंस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि जनसंख्या, बीमारी के बोझ और टीकाकरण की प्रगति के आधार पर राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को वैक्सीन की खुराक आवंटित की जाएगी. इसके साथ ही जो राज्य टीके बर्बाद करेंगे उनका आवंटन घटा दिया जाएगा.
Tweet
नई टीकाकरण नीति पर केरल हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
केरल सरकार ने केरल हाई कोर्ट को सूचित किया कि उसने वैक्सीन की एक करोड़ खुराक के आदेश को रद्द कर दिया है क्योंकि वैक्सीन कंपनियों ने राज्य को सूचित किया है कि वे केंद्र द्वारा निर्धारित सीमा के तहत इतनी खुराक प्रदान नहीं कर सकते हैं. इसके बाद कोर्ट ने केंद्र को नई टीकाकरण नीति पर कल तक जवाब देने का निर्देश दिया है,.
Tweet
बिहार में प्रतिबंधों के साथ खत्म हुआ लॉकडाउन
बिहार में कम होते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को कुछ शर्तों के साथ खत्म किया गया है. शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगी. निजी कार्यालय शाम चार बजे तक 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम कर सकते हैं. दुकानें शाम पांच बजे तक खुली रहेंगी. निजी वाहनों को चलने की अनुमति दी गयी है. यह नियम फिलहाल एक सप्ताह तक के लिए बनाया गया है.
Tweet
क्या कोविशील्ड का एक ही डोज कोरोना के खिलाफ होगा कारगर? जानें एक्सपर्ट का क्या है कहना
अब विशेषज्ञों का दावा है कि कोविशील्ड का एक ही डोज ही काफी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑक्सफोर्ड वैक्सीन ग्रुप के डायरेक्टर क्लीनिकल ट्रायल के प्रमुख प्रोफेसर ऐंड्रयू जे पोलार्ड ने कहा कि शुरुआत में इस वैक्सीन को सिंगल डोज के तौर पर ही देखा गया था.
आगरा में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीजों की मौत पर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री का बयान
आगरा में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से कोरोना संक्रमितों की मौत लेकर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा है कि शिकायत मिली है कि पारस अस्पताल में ऑक्सीजन मुहैया कराने में दिक्कत आ रही थी. जांच चल रही है, जांच पूरी होने के बाद आपको बताएंगे.
Tweet
आगरा में कोरोना मरीजों की मौत पर मोदी सरकार पर भड़के राहुल
आगरा में कोरोना मरीजों की मौत पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार में ऑक्सीजन और मानवता दोनों की कमी है. इस खतरनाक अपराध के लिए सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.
Tweet
मणिपुर में तेजी से हो रहा है वैक्सीनेशन
मणिपुर में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है. नोंगपोक सेकमाई पीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ हिजाम गुलशन सिंह ने बताया कि यहां पर काफी तेजी से वैक्सीनेशन हो रहा है. अब तक 90 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.
Tweet
देश में 24 घंटे में मिले 86498 कोरोना संक्रमित
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 86498 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 2123 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,89,96,473 हो गयी है, वहीं कोरोना से अब तक देश में 3,51,309 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 13,03,702 है.
Tweet
कोरोना वायरस की उत्पति को लेकर डाटा पेश करने के लिए चीन को मजबूर नहीं कर सकते हैं: WHO
चीन पर लगातार कोरोना वायरस की उत्पति से संबंधित डेटा पेश करने के लिए या फिर वुहान जाकर वैज्ञानिक जांच की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर पश्चिमी देशों की मीडिया भी काफी दबाव बना रही है. इस बीच WHO ने कहा कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर चीन को ज्यादा डेटा पेश करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं.
पटना एम्स में बच्चों पर कोवैक्सीन के ट्रायल का पहला चरण पूरा
पटना एम्स में बच्चों पर कोवैक्सीन के ट्रायल का पहला चरण पूरा हो चुका है. पहले चरण के ट्रायल में 27 बच्चों को कोवैक्सीन की पहली डोज दी गयी है.
महाराष्ट्र में मिले कोरोना 10219 कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 10219 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही 154 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं सोमवार को 21081 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है.
केरल में 17 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए केरल में एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक केरल में 17 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है.
गुजरात में 24 घंटे में सामने आये 778 नये मामले
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रनण के 778 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,17,012 हो गयी है. जबकि सोमवार को संक्रमण के कारण 11 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 9444 हो गयी है.
मुंबई में मिले कोरोना संक्रमण के 728 नये मामले
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 728 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 980 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कारण मुंबई में 28 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही यहां मरनेवालों की कुल संख्या 5066 हो गयी है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 7,12,329 हो गयी है.
मध्य प्रदेश में मिले 571 नये मामले
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 571 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7,85,767 हो गयी है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण राज्य में 32 लोगों की मौत हो गयी है.
छत्तीसगढ़ में मिले 1285 नये कोरोना संक्रमित
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1258 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,81,860 हो गयी है. सोमवार को प्रदेश में 514 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं.
कोरोना के खिलाफ जीतेंगे जंग: मुख्यमंत्री झारखंड
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य सरकार कोरोना के खिलाफ जंग में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ जंग जरुर जीतेंगे.
मध्य प्रदेश ने बसों की आवाजाही पर लगे प्रतिबंध को बढ़ाया
मध्य प्रदेश ने चार पड़ोसी राज्यों से बसों की आवाजाही पर लगाये गये प्रतिबंध को 15 जून तक बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मध्यप्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने-जाने वाली यात्री बस सेवाओं पर लगाए गए प्रतिबंध को 15 जून तक बढ़ा दिया है
झारखंड में मिले 358 नये कोरोना संक्रमित
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 358 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही संक्रमण से 6 लोगों की मौत हो गयी है.
68 दिनों के बाद देश में कोरोना के एक लाख से कम नये मामले
देश में दूसरी लहर के प्रकोप के बाद 68 दिनों बाद पहली बार कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख से कम आये हैं. वहीं 49 दिनों बाद पहली बार कोरोना से सबसे कम हुई है. हालांकि रविवार को कोरोना संक्रमण के लिए 15.9 लाख टेस्ट किये गये थे. covid19india.org के मुताबिक तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक मामले सामने आये.