Loading election data...

Coronavirus India News Update: हिमाचल प्रदेश में 818 नए मामले, दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 7 जून से 50 फीसद क्षमता के साथ आम जनता के लिए फिर से शुरू होंगी

Coronavirus India Live Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,20,529 नये मामले सामने आये हैं. लगभग दो महीने बाद देश में कोरोना सक्रमण के मामलों में इतनी बड़ी गिरावट आयी है. हालांकि मौत का आंकड़ा फिर से तीन हजार के पार हो गया. इससे पहले कुछ दिनों कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत की संख्या तीन हजार से कम थी. इधर केरल में कोरोना संक्रमण में कमी लाने के लिए पांच जुन से नौ जून तक लॉकडाउन में और सख्ती लाने के बात कही गयी है. तमिलनाडु में भी 14 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. कोरोना से संबंधित तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहे prabhatkhabar.com के साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2021 10:34 PM

मुख्य बातें

Coronavirus India Live Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,20,529 नये मामले सामने आये हैं. लगभग दो महीने बाद देश में कोरोना सक्रमण के मामलों में इतनी बड़ी गिरावट आयी है. हालांकि मौत का आंकड़ा फिर से तीन हजार के पार हो गया. इससे पहले कुछ दिनों कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत की संख्या तीन हजार से कम थी. इधर केरल में कोरोना संक्रमण में कमी लाने के लिए पांच जुन से नौ जून तक लॉकडाउन में और सख्ती लाने के बात कही गयी है. तमिलनाडु में भी 14 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. कोरोना से संबंधित तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहे prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 818 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 818 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 1,102 लोग डिस्चार्ज हुए और 19 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. जबकि, सक्रिय मामले 9,484 दर्ज हुए है.

दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 7 जून से 50 फीसद क्षमता के साथ आम जनता के लिए फिर से शुरू होंगी

दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 7 जून से 50 फीसद क्षमता के साथ आम जनता के लिए फिर से शुरू होंगी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को उपलब्ध ट्रेनों में से केवल 50 फीसद ट्रेनों को अलग-अलग लाइनों पर लगभग 5-15 मिनट के अंतराल के साथ चलाया जाएगा.

मणिपुर में 9,016 सक्रिय मामले

मणिपुर में कोरोना के 717 नए मामले, 9 मौतें और 740 रिकवरी दर्ज की गई है. वहीं, प्रदेश में सक्रिय मामले 9,016 और रिकवरी रेट 81.82% है.

आंध्र प्रदेश में 80 मौतें

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,373 नए मामले सामने आए है. वहीं, इस अवधि में 80 मौतें और 15,958 रिकवरी दर्ज की गई है. जबकि, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,28,108 है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 414 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 414 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 1,683 लोग डिस्चार्ज हुए और 60 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. जबकि, पॉजिटिविटी दर घटकर अब 0.53 प्रतिशत हो गई है.

यूपी में रिकवरी रेट 97.6%

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब घटकर 19,438 हो गई है. वहीं, रिकवरी दर प्रदेश में 97.6% हो गया है. कल 120 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई और प्रदेश में 3,09,017 सैंपल की जांच की गई.

कोरोना की दूसरी लहर में कुल 646 डॉक्टरों की मौत हुई : IMA

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक, कोरोना वायरस की दूसरी वेव में कुल 646 डॉक्टरों की मौत हुई है.

मिल्खा सिंह की हालत में हो रहा सुधार

पूर्व भारतीय धावक मिल्खा सिंह की हालत में सुधार हो रहा है. , पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. जगत राम ने बताया की उनके सभी पैरामीटर स्थिर हैं. हमारी टीम उनकी निगरानी कर रही है. गौरतलब है कि 20 मई को वो कोरोना पॉजिटिव हुए थे. इसके बाद तीन जून को ऑक्सीजन का लेवल कम होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कोरोना की दूसरी लहर का ग्रामीण भारत में रहा प्रकोप, ग्रामीण क्षेत्रों आये 53 फीसदी नये मामले

कोरोना वारस की दूसरी लहर की चपेट में शहरी क्षेत्रों के ग्रामीण क्षेत्र आये. सेंटर फॉर साइंस एंड इनवायरनमेंट की ओरे जारी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि कोरोना मई के छह दिनों में जो सबसे अधिक दैनिक मामले आये उनमें भारत के ग्रामीण जिलों का सबसे अधिक योगदान था.

सिर्फ कोरोना ही नहीं ब्लैक फंगस से भी बचाती है कोविड वैक्सीन

विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना संक्रमण से लड़ने वाली वैक्सीन ब्लैक फंगस से भी लड़ने में कारगर है. वैक्सीन लेने वाले को इस बीमारी का खतरा कम होता है. कोरोना वैक्सीन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. अगर आप कोरोना संक्रमित नहीं है और आपने वैक्सीन ले ली है तो ब्लैक फंगस का खतरा और कम हो जाता है

भारत चीन और चीन में हुआ सबसे अधिक वैक्सीनेशन

पुरे विश्व में अब दो बिलियन कोरोना वैक्सीन लोगों को दिये जा चुके हैं. इनमें 60 फीसदी वैक्सीन सिर्फ चीन अमेरिका और भारत में दी गयी है. यह जानकारी WHO दी है.

दिल्ली में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ निजी दफ्तर में होगा काम

दिल्ली में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद ढील दी जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि निजी कार्यालयों को 50% कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति होगी. सरकारी कार्यालयों के ग्रुप ए कर्मचारियों को 100%, ग्रुप बी 50% कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति होगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए दिल्ली में ऑक्सीजन स्टोरेज की क्षमता 420 टन तक बढ़ायी जाएगी. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड से 150 टन ऑक्सीजन उत्पादन करने के लिए कहा गया है.

गुजरात में कोरोना का नया स्ट्रेन N440K

गुजरात में कोरोना संक्रमण का एक नया स्ट्रेन मिला है जिसे N440K नाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह भी काफी संक्रामक है. इस साल जनवरी से 24 अप्रैल के बीच परीक्षण किए गए 293 में से कम से कम नौ कोविड नमूनों में N440K वैरिएंट गुजरात में भी देखा गया था.

कोरोना की समीक्षा को लेकर बीजेपी नेताओं की बैठक

देश में कोरोना की स्थिति पर समीक्षा बैठक को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, संयुक्त महासचिव (संगठन) सहित भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे हैं. इस दौरान 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी पर भी चर्चा की जाएगी.

कोरोना किट में शामिल नहीं होगी पतंजलि की कोरोनिल टैबलेट

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड ने राज्य में कोरोना किट में कोरोनिल टैबलेट को शामिल करने के पतंजलि के प्रस्ताव के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए पतंजलि को जवाब दिया है. आईएमए ने कहा कि कोरोनिल डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुमोदित नहीं है, न ही यह केंद्रीय दिशानिर्देशों में शामिल है. कहा गया है कि पहले ही बाबा रामदेव ने यह दावा किया गया है कि यह कोई दवा नहीं है.

फिर देश में कोरोना से हुई एक दिन में तीन हजार से ज्यादा मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,20,529 लाख नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,86,94,879 हो गयी है. जबकि पिछले 24 घंटे में 3380 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 3,44,082 हो गयी है.

प्राइवेट अस्पतालों को ऊंचे दामों पर वैक्सीन बेचने को लेकर हुई फजीहत, अब पंजाब सरकार ने वापस मांगा पूरा स्टॉक

कौरोना वैक्सीन को निजी अस्पतालों को ज्यादा दाम में बेचने के आरोपों से घिरी पंजाब सरकार ने वैक्सीन का पूरा स्टॉक वापस मंगा लिया है. कोरोना वैक्सीन बेचने को लेकर सरकार कई विपक्षी दलों के निशाने पर थीं.

पंजाब में कोरोना संक्रमण के 2009 नये मामले सामने आये

पंजाब में कोरोना वायरस के 2009 नये मामले सामने आये हैं. साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 71 लोगों की मौत हुई है. राज्य में फिलहाल एक्टिल केस की संख्या 26,277 है. राज्य में कोरोना से अब तक 14927 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार हुई धीमी, पढ़ें क्या है बड़ी वजह

वैक्सीनेश के लिए इस्तेमाल की जा रही कोविन वेबसाइट के आंकड़े भी इसी पक्ष में हैं. इनमें से ज्यादातर अस्पताल पूरे देश में नहीं है जिससे इन्हें वैक्सीनेशन में आसानी हो. जो आंकड़े सामने है उसके अनुसार अप्रैल खत्म होते जो आंकड़े थे वो 5000 अस्पतालों के थे जो प्राइवेट वैक्सीनेशन योजना में सरकार के साथ थे और वैक्सीन दे रहे थे. अब यह आंकड़े 1300 से 1700 के बीच में आ गये हैं.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 523 नये मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 523 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 50 लोगों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र में आये 14,152 नये मामले

महाराष्ट्र में सोमवार से लॉकडाउन में ढील दिए जाने के ऐलान के बाद राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 14,152 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 289 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है.

पांच राज्यों से आ रहे 66 फीसदी मामले

भारत में कोरोना संक्रमण के जौ दैनिक मामले हैं उनमें से 66 प्रतिशत मामले सिर्फ पांच राज्यों से आ रहे हैं. इनमें कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश जैसे राज्य हैं. अधिकारियों ने कहा कि इससे पता चलता है कि अब कोरोना वायरस का प्रसार सिर्फ स्थानीय तौर पर हो रहा है. इसलिए नियमों में पूरी ढील नहीं चाहिए. धीरे-धीरे करके प्रतिबंध हटाना चाहिए.

महाराष्ट्र में लॉकडाउन में दी जाएगी ढील

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कम होते आंकडों और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन में ढील देने की घोषणा की है. नियमों में ढील सोमवार से लागू की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version