Loading election data...

Corona update : मुंबई में आज कोरोना के 1421 नये मामले और 61 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्‍या 50 हजार के करीब

Coronavirus india update,covid 19 in world,jharkhand,bihar,up,bengal: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढते जा रहे हैं. शनिवार को संक्रमण के करीब 10,000 नए केस सामने आये और कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,46, 549 पहुंच गई. इस तरह भारत ने स्पेन (2,41,310) को भी पीछे छोड़ दिया और अब वह इस महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का पांचवां देश बन चुका है. इधर, यूरोप के देशों में कोरोना महामारी नियंत्रण में आती दिख रही है. न्यूजीलैंड में लगातार 14वें दिन कोई केस नहीं आया. इटली, स्पेन और ब्रिटेन में नए केस आने कम हो चुके हैं. आपको बता दें कि यूरोप में कोरोना से सबसे अधिक मौतें 27 अप्रैल को हुई थीं. कोविड 19 से जुड़ी देश और दुनिया की खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ…

By Amitabh Kumar | June 7, 2020 10:41 PM

मुख्य बातें

Coronavirus india update,covid 19 in world,jharkhand,bihar,up,bengal: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढते जा रहे हैं. शनिवार को संक्रमण के करीब 10,000 नए केस सामने आये और कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,46, 549 पहुंच गई. इस तरह भारत ने स्पेन (2,41,310) को भी पीछे छोड़ दिया और अब वह इस महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का पांचवां देश बन चुका है. इधर, यूरोप के देशों में कोरोना महामारी नियंत्रण में आती दिख रही है. न्यूजीलैंड में लगातार 14वें दिन कोई केस नहीं आया. इटली, स्पेन और ब्रिटेन में नए केस आने कम हो चुके हैं. आपको बता दें कि यूरोप में कोरोना से सबसे अधिक मौतें 27 अप्रैल को हुई थीं. कोविड 19 से जुड़ी देश और दुनिया की खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

मुंबई में आज कोरोना के 1421 नये मामले और 61 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्‍या 50 हजार के करीब

मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस के 1421 नये मामले सामने और 61 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 48549 हो गयी. 25717 एक्टिव केस हैं और 21196 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्‍या भी बढ़कर 1636 हो गयी. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने दी है.

ओडिशा के सुंदरगढ़ में दो डॉक्टर कोरोना से संक्रमित

ओडिशा में सुंदरगढ़ के राउरकेला राजकीय अस्पताल (आरजीएच) में दो डॉक्टरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित डॉक्टरों की संख्या पांच हो गयी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिलाधिकारी निखिल पवन कल्याण ने कहा कि सुंदरगढ़ में शनिवार से कोरोना वायरस के 18 मामले सामने आए थे. उनमें दोनों डॉक्टर भी शामिल हैं जो कोविड-19 ड्यूटी पर थे. नये 18 मामलों में से छह राउरकेला विशेष जेल के कैदी हैं. ओडिशा में कोरोना वायरस के कुल 2,856 मामले सामने आए हैं जिनमें 1,716 बीमारी से ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा राज्य में अब तक नौ लोगों की इस बीमारी के कारण मौत हो चुकी है.

चीन ने कोविड-19 पर श्वेतपत्र में खुद को निर्दोष ठहराया

कोरोना वायरस के प्रसार की खबर देर से देने के वैश्विक आरोपों से घिरे चीन ने रविवार को खुद को निर्दोष बताया और कहा कि विषाणु संक्रमण का पहला मामला वुहान में 27 दिसंबर को सामने आया था, जबकि विषाणुजनित निमोनिया और मानव से मानव में संक्रमण फैलने के बारे में 19 जनवरी को पता चला जिसके बाद इस पर अंकुश लगाने के लिए इसने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी.

70% 'विशेष कोरोना शुल्क' वापस

दिल्ली सरकार ने 10 जून 2020 से सभी श्रेणियों की शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य(MRP) पर लगाए गए 70% 'विशेष कोरोना शुल्क' को वापस लेने का फैसला किया है.

पिछले 24 घंटों में एक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव आया

पिछले 24 घंटों में एक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है. महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,562 हो गई है, मौतों का आंकड़ा 33 है. महाराष्ट्र पुलिस ने यह जानकारी दी है.

राजस्थान में कोरोना वायरस के 48 नए मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस के 48 नए मामले सामने आए हैं और 3 मौतें हुई हैं, राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 10,385 हो गई है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 234 है. राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 2,545 है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.

अब तक कुल 46,66,386 सैंपल्स का टेस्ट

अब तक कुल 46,66,386 सैंपल्स का टेस्ट किया गया है जिनमें से 1,42,069 सैंपल्स का टेस्ट पिछले 24 घंटों में किया गया है. आईसीएमआर की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,971 मामले सामने आए

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,971 मामले सामने आए और 287 मौतें हुईं हैं. देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,46,628 है, इसमें 1,20,406 सक्रिय मामले, 1,19,293 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित हो चुके मामले और 6,929 मौतें शामिल हैं.

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 749 मौत

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 749 मौतें हुईं हैं. अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 1,09,791 हो गया है. AFP न्यूज़ एजेंसी ने यह जानकारी दी है.

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 57 नए मामले आए

दक्षिण कोरिया में रविवार को कोरोना वायरस के 57 नए मामले सामने आए। यह लगातार दूसरा दिन है जब यहां 50 से अधिक नए मामले आए हैं. अधिकारी घनी आबादी वाले सियोल क्षेत्र में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. देश में अब संक्रमण के कुल 11,776 मामले हो गए हैं. संक्रमण के कारण यहां अब तक 273 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 219

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 219 पहुंच चुकी है. उत्तरी दिल्ली में सर्वाधिक 33 कंटेनमेंट जोन हैं.

कोरोना वायरस: कुल मामलों में से आधे मामले चार महानगरों में

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब आधे मामले शीर्ष चार महानगरों-दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई- में सामने आए हैं. देश में शनिवार को संक्रमण के करीब 10,000 नए मामले सामने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर करीब दो लाख 40 हजार के नजदीक पहुंच गई है. देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 7,000 के करीब पहुंच रही है और मृतक संख्या में से आधे लोग इन्हीं चार महानगरों के है.

बिहार में मिले कोरोना के 233 नये मरीज

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच हजार के करीब पहुंचने वाली है. शनिवार को कोरोना पॉजिटिवों के 233 नये मामले पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 4831 तक पहुंच गयी है.

कोरोना वायरस: झारखंड में सामने आए 106 नए मामले

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 106 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1,028 हो गयी है. कोरोना वायरस संक्रमण को मामलों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटे में संक्रमितों के 106 नये मामले सामने आये हैं, जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,028 हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 1,028 संक्रमितों में से 742 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य लौटे हैं. राज्य में शनिवार को संक्रमित पाये गये लोगों में कई प्रवासी मजदूर हैं। राज्य में संक्रमित हुए 473 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 548 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। सात अन्य लोगों की मौत हो चुकी है. प्रयोगशालाओं में पिछले 24 घंटे में कुल 2,944 नमूनों की गई, जिनमें 106 नमूने संक्रमित पाये गये.

भारत में कोविड-19 को लेकर स्थिति विस्फोटक नहीं

भारत में कोविड-19 को लेकर स्थिति विस्फोटक नहीं, लेकिन जोखिम बना हुआ है. यह बात विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक प्रमुख विशेषज्ञ ने कही है. उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वायरस महामारी को लेकर स्थिति अभी ‘विस्फोटक' नहीं है, लेकिन देश में मार्च में लागू लॉकडाउन हटाने की तरफ बढ़ने के साथ इस तरह का जोखिम बना हुआ है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अबतक 3,000 की मौत

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 से मुम्बई में 58 लोगों समेत 120 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या 2,969 पहुंच गई जबकि 2,739 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 82,968 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. आधिकारिक बयान के अनुसार महाराष्ट्र में कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 45.06 प्रतिशत है तथा मृत्युदर 3.57 फीसद है.

Next Article

Exit mobile version