Coronavirus In India News Updates : छत्तीसगढ़ में 75 मौतें, उत्तराखंड में 3,050 नए केस, जम्मू-कश्मीर के करीब 63% लोग वैक्सीनेट हो गए : उपराज्यपाल
Coronavirus in India LIVE Updates : देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं लेकिन मौत के मामलों में ज्यादा अंतर नजर नहीं आ रहा है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण (lockdown in delhi) की दर तो घट रही है लेकिन मौत के मामलों में कमी नहीं आ रही है. वहीं बिहार (covid 19 in bihar,up,mp,Jharkhand) में कोरोना वायरस से 103 लोगों की और मौत हो गई है. कोरोना की तीसरी लहर (corona third wave) को लेकर सभी अलर्ट हैं. कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस (black fungus)से जुडी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ…
मुख्य बातें
Coronavirus in India LIVE Updates : देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं लेकिन मौत के मामलों में ज्यादा अंतर नजर नहीं आ रहा है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण (lockdown in delhi) की दर तो घट रही है लेकिन मौत के मामलों में कमी नहीं आ रही है. वहीं बिहार (covid 19 in bihar,up,mp,Jharkhand) में कोरोना वायरस से 103 लोगों की और मौत हो गई है. कोरोना की तीसरी लहर (corona third wave) को लेकर सभी अलर्ट हैं. कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस (black fungus)से जुडी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
छत्तीसगढ़ में आज मिले 3,375 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,375 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 7,587 लोग डिस्चार्ज हुए और 75 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. जबकि, कुल सक्रिय मामले 57,766 और कुल पॉजिटिव मामले 7,64,338 दर्ज हुए है.
उत्तराखंड में 3,050 नए केस
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,050 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 6,173 लोग डिस्चार्ज हुए और 53 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. जबकि, कुल पॉजिटिव मामले 3,13,519 और कुल सक्रिय मामले 54,735 दर्ज हुए है.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि देश के बाकी हिस्सों की तुलना में हमने ज्यादा लोगों को वैक्सीन पहुंचाने में कामयाबी पाई है. जम्मू-कश्मीर के करीब 63% लोग वैक्सीनेट हो गए हैं.
मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस के लगभग 600 मामले दर्ज
मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के लगभग 600 मामले दर्ज किए गए हैं. इसका लगातार इलाज हो रहा है. मेडिकल कॉलेज में हमने इसके लिए अलग से यूनिट बनाई हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,649 नए केस
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,649 नए मामले सामने आए है. वहीं, 5,158 रिकवरी और 189 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. जबकि, पॉजिटिविटी रेट 2.42% है.
हरियाणा में ब्लैक फंगस के अभी 398 मामले
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं. अभी 398 मामले हैं. अभी तक हमें 1,250 एंफोटेरिसिन इंजेक्शन उपलब्ध हो चुकी है. इंजेक्शन की सख्त जरूरत है. हमने भारत सरकार से 12,000 इंजेक्शन की मांग की है. विदेशों से आयात करने की प्रक्रिया भी शुरू की है.
राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की 21.80 करोड़ खुराक उपलब्ध कराईं : केंद्र
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि अभी तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना रोधी वैक्सीन की 21.80 करोड़ से अधिक खुराक मुहैया कराई जा चुकी हैं और उनके पास अभी 1.90 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं.
लद्दाख में कोरोना संक्रमण के 131 नए मामले, तीन मरीजों की मौत
लद्दाख में कोरोना संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई है जबकि संक्रमण के 131 नए मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में अब तक सामने आए संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17,277 हो गई है जिनमें से 176 मरीजों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में फिर बढ़ा लॉकडाउन
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर घट रही है, लेकिन इसी बीच लॉकडाउन पर फैसला लेते हुआ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि युद्ध अभी जारी है. ऐसे में लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ाया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अब 18-44 आयु वर्ग के लोगों का एक जून से वैक्सीनेशन
उत्तर प्रदेश में एक जून से सभी जिला मुख्यालयों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा.
भारत में पिछले 24 घंटों में 2,40,842 नए कोरोना के मामले, 3,741 मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 2,40,842 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं जबकि 3,741 मौत हुई हैं.
उत्तराखंड सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया है.
कुल 32,86,07,937 सैंपल टेस्ट
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 21,23,782 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 32,86,07,937 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इसकी जानकारी दी है.
भारत को कोविड-19 संकट से सीख लेने की जरूरत है : चेतन भगत
प्रसिद्ध लेखक चेतन भगत ने कहा कि भारत को कोरोना वायरस के बेतहाशा मामलों से पैदा हुए मौजूदा संकट से सीख लेने और अपनी स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने की जरूरत है.
दिल्ली में 182 लोगों की और मौत
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर तो घट रही है लेकिन मौत के मामलों में कमी नहीं आ रही है. पिछले 24 घंटे में 2,260 नए केस सामने आए, वहीं 182 लोगों की मौत हो गई. इधर दिल्ली पुलिस कोविड-19 संबंधी अपराधों के 660 से अधिक मामले दर्ज कर चुकी है और 300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
राजस्थान के 341 बच्चे संक्रमण की चपेट में
राजस्थान के दौसा में 341 बच्चे कोरोना की चपेट में आ गए हैं. यहां 341 बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए दौसा जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.
बिहार में कोरोना संक्रमण से एक दिन में 103 लोगों की मौत
बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमण से 103 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4439 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस सप्ताह में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब राज्य में संक्रमण से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,328 मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में 24 घंटों के दौरान 4,328 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,45,694 हो गई है. वहीं शनिवार को 1,358 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जबकि 8,273 लोगों ने घर में पृथक वास की अवधि पूरी की है.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 26,133 नए मामले
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 26,133 नए मामले आए हैं जबकि संक्रमण से 682 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक कुल 55,53,225 लोगों के संक्रमित होने और कोरोना वायरस संक्रमण से 87,300 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.
कर्नाटक में संक्रमण से 451 मौतें, 31,183 नए मामले
कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 451 लोगों की मौत हुई है जबकि 31,183 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अभी तक कुल 23,98,925 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से 24,648 लोगों की मौत हुई है.
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,844 नए मामले
मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,844 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,60,963 तक पहुंच गयी.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 2151 नए मामले
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 46 और लोगों की मौत हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4760 तक पहुंच गयी.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 6103 नये मामले
राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6103 नये मामले सामने आये जबकि इस घातक संक्रमण से 115 और लोगों की मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 226 और मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 226 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 6,046 नये मामले सामने आये हैं. संक्रमण के मामलों में खासी कमी आई है. 24 अप्रैल को राज्य में सर्वाधिक 38,055 मामले आये थे और उसकी तुलना में शनिवार को सिर्फ 6,046 मामले आये जो 84.02 प्रतिशत कम हैं.