Coronavirus India Updates : महाराष्ट्र में कोरोना से 361 मौतें, पुणे में ब्लैक फंगस के 574 मामले, केरल में पिछले 24 घंटे में 17,821 नए केस

Coronavirus in India LIVE Updates : देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं लेकिन मौत के मामलों में ज्यादा अंतर नजर नहीं आ रहा है. दिल्ली(lockdown in delhi), हरियाणा, राजस्थान में लॉकडाउन बढ़ाया गया है. वहीं बिहार (covid 19 in bihar,up,mp,Jharkhand) में कोरोना वायरस से 10 7 लोगों की और मौत हो गई है. कोरोना की तीसरी लहर (corona third wave) को लेकर सभी अलर्ट हैं. बिहार में लॉकडाउन (Bihar Lockdown) 1 जून तक बढ़ाया गया. कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस (black fungus)से जुडी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2021 10:29 PM

मुख्य बातें

Coronavirus in India LIVE Updates : देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं लेकिन मौत के मामलों में ज्यादा अंतर नजर नहीं आ रहा है. दिल्ली(lockdown in delhi), हरियाणा, राजस्थान में लॉकडाउन बढ़ाया गया है. वहीं बिहार (covid 19 in bihar,up,mp,Jharkhand) में कोरोना वायरस से 10 7 लोगों की और मौत हो गई है. कोरोना की तीसरी लहर (corona third wave) को लेकर सभी अलर्ट हैं. बिहार में लॉकडाउन (Bihar Lockdown) 1 जून तक बढ़ाया गया. कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस (black fungus)से जुडी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

महाराष्ट्र में कोरोना से 361 मौतें

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,122 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 42,320 लोग डिस्चार्ज हुए और 361 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. जबकि, कुल सक्रिय मामले 3,27,580, कुल डिस्चार्ज 51,82,592 और कुल मृत्यु 89,212 दर्ज हुई है.

पुणे में ब्लैक फंगस के 574 मामले, अबतक 25 की मौत

महाराष्ट्र के पुणे से ब्लैक फंगस को बड़ी खबर सामने आयी है. जिला प्रशासन ने बताया कि पुणे में 574 ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं. अब तक 25 मरीजों की इससे मृत्यु हुई है.

तेलंगाना में कोरोना से 21 लोगों की मौत

तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,043 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 4,693 लोग डिस्चार्ज हुए और 21 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. जबकि, राज्य में कुल सक्रिय मामले 39,206, कुल डिस्चार्ज 5,13,968 और कुल मृत्यु 3,146 दर्ज हुई है.

केरल में पिछले 24 घंटे में 17,821 नए मामले

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि केरल में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 17,821 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 36,039 लोग डिस्चार्ज हुए और 196 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. जबकि, कुल सक्रिय मामले 2,59,179 और कुल मृत्यु 7,554 दर्ज हुई है.

कोरोना की पहली और दूसरी लहर में बच्चों कम मिला संक्रमण

एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हमने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में देखा कि बच्चों में संक्रमण बहुत कम देखा गया है. इसलिए अब तक ऐसा नहीं लगता है कि आगे जाकर कोविड की तीसरी लहर में बच्चों में कोविड संक्रमण देखा जाएगा.

ब्लैक फंगस को लेकर उत्तराखंड में कोई तैयारी नहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा आरोप

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सोमवार को कहा कि ब्लैक फंगस को लेकर उत्तराखंड में कोई तैयारी नहीं है. एक तरफ ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर रहे हैं, दूसरी तरफ दवाइयां नहीं है. हमने लोगों में वैक्सीन को लेकर आशाएं पैदा कर दी है, लेकिन देश में वैक्सीन कहां है?

बिहार में लॉकडाउन 1 जून तक बढ़ाया गया

बिहार में लॉकडाउन 1 जून तक बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया कि लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव नजर आ रहा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है. इसलिए बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.

दिल्ली सरकार को मॉडना और फाइजर ने वैक्सीन देने से किया इनकार

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए सभी 400 वैक्सीनेशन सेंटर बंद, 45 साल या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए ‘कोवैक्सिन' सेंटर भी बंद हो गये हैं. दिल्ली सरकार ने ‘मॉर्डना', ‘फाइजर' से बात की, उन्होंने हमें सीधे वैक्सीन बेचने ने मना करते हुए कहा कि उनकी केन्द्र से बातचीत हो रही है.

उत्तराखंड में एक जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा

उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना कर्फ्यू को एक जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया. मंगलवार 25 मई की प्रातः छह बजे कर्फ्यू की अवधि समाप्त हो रही थी.

कोरोना वायरस ने भाजपा के लिए खड़ी की नई चुनौतियां, योगी ने संभाला मोर्चा

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों को उपचार मिलने में पेश आने वाली समस्याओं से आम जनता के साथ साथ खुद भाजपा नेताओं में भी खासा रोष है और उन्होंने इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में लोगों की नाराजगी सत्तारूढ़ दल के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं.

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 226 नए मामले, तीन और लोगों की मौत

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 226 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,093 हो गई. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जम्पा ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र, तवांग और वेस्ट सियांग जिले में संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 98 हो गई.

देश में संक्रमण के 2,22,315 नए मामले, मृतक संख्या बढ़कर तीन लाख के पार

देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2,22,315 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,67,52,447 हो गई. पिछले 38 दिनों में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम नए मामले हैं.

13 दिनों में देश में 50 हज़ार से अधिक मौतें

पिछले 13 दिनों की बात करें तो इतने में ही देश में 50 हज़ार से अधिक मौतें हो गई हैं और मौतों का आधिकारिक आंकड़ा भी तीन लाख को पार कर गया है.

श्रीनगर में 'कोरोना कर्फ्यू' जारी

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 'कोरोना कर्फ्यू' जारी है, आवश्यक सेवाओं को छूट है. जम्मू-कश्मीर के सभी 20 ज़िलों में 24 मई सुबह 7 बजे तक लगाए गए 'कोरोना कर्फ्यू' को 31 मई सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ाया गया है.

पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 2,22,315 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसर भारत में कोरोना संक्रमण के 2,22,315 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,67,52,447 हो गई है. वहीं 4,454 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,03,720 हो चुकी है.

बीते 24 घंटे में 4452 मरीजों की मौत 

covid19india.org द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटे में 4452 मरीजों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 2,22,704 नए मामले सामने आए हैं.

मध्य प्रदेश : अंतरराज्यीय बस सेवा 31 मई तक स्थगित

मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के मद्देनजर प्रदेश में चार राज्यों उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को 31 मई तक स्थगित कर दिया है.

छत्तीसगढ़ में कोरोन वायरस संक्रमण के 3,306 नए मामले सामने आए

छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,306 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,49,000 हो गई. इसके अलावा 92 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 12,586 हो गई है.

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 156 और रोगियों की मौत

पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना संक्रमण से 156 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,364 हो गई जबकि संक्रमण के 18,422 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की तादाद 12,67,090 तक पहुंच गई है.

झारखंड आंकड़ों में घालमेल नहीं कर रहा है

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या इसलिए ज्यादा है क्योंकि सही आंकड़ा बताया जा रहा है, कोई घालमेल नहीं किया जा रहा.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से एसडीएम सहित और 107 लोगों की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार सिंह सहित 107 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 4002 नये मामले सामने आए हैं. राज्य में अभी तक संक्रमण से कुल 4549 लोगों की मौत हुई है जबकि 6,76,045 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में लॉकडाउन बढ़ाया गया

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पुडुचेरी में रविवार को लॉकडाउन बढ़ाया गया, जबकि कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के कारण पहले से ही मई के अंत तक के लिए पाबंदियां लगी हुई हैं ताकि महामारी की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण को रोका जा सके.

गुजरात में कोरोना संक्रमण के 3,794 नए मामले, सात अप्रैल के बाद सबसे कम

गुजरात में रविवार को कोरोना संक्रमण के 3,794 नए मामले सामने आए जोकि सात अप्रैल के बाद सबसे कम हैं. इस दौरान 53 मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,576 हो गयी.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 26,672 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26,672 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 55,79,897 हो गई. इसके 594 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 88,620 तक पहुंच गई है जबकि 29,177 और लोग संक्रमण से उबरे हैं.

कर्नाटक में संक्रमण से 626 मौतें, 25,979 नए मामले

कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 626 लोगों की मौत हुई जबकि 25,979 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में रविवार को 35,573 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गयी जो सामने आये नये मामले से अधिक हैं. अबतक 24,24,904 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,375 नए मामले

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,375 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 7,64,338 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 75 लोगों की मौत हुई है.

केरल में कोरोना संक्रमण के 25,820 नए मामले, 188 लोगों की मौत

केरल में रविवार को कोविड-19 के 25,820 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 23,17,911 हो गयी.

आंध्रप्रदेश में नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा

आंध्रप्रदेश में कोरोना वायरस से 20,109 लोग ठीक हुए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 18,767 नए मामले सामने आए हैं.

Next Article

Exit mobile version