Coronavirus India Updates: कर्नाटक में 26,811 नए मामले, गुजरात के 36 शहरों में रात्रि कर्फ्यू के समय को बदला गया, बिहार में 30,992 एक्टिव केस

Coronavirus in India LIVE Updates : देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले एक बार फिर से दो लाख से ऊपर आये हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है. मंगलवार को 41 दिन के बाद 2 लाख से कम नये मामले सामने आये थे. महाराष्ट्र सहित बाकी राज्यों में नये मामले काफी कम हुए हैं. दिल्ली (lockdown in delhi), हरियाणा, राजस्थान के बाद बिहार (Covid 19 in Bihar, UP, MP, Jharkhand) ने भी लॉकडाउन बढ़ा दिया है. झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को तीन जून तक के लिए बढ़ा दिया है. कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगल इंफेक्शन के मामले भी कई राज्यों को परेशान किये हुए हैं. कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस (black fungus) से जुड़ी खबरों के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2021 10:23 PM

मुख्य बातें

Coronavirus in India LIVE Updates : देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले एक बार फिर से दो लाख से ऊपर आये हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है. मंगलवार को 41 दिन के बाद 2 लाख से कम नये मामले सामने आये थे. महाराष्ट्र सहित बाकी राज्यों में नये मामले काफी कम हुए हैं. दिल्ली (lockdown in delhi), हरियाणा, राजस्थान के बाद बिहार (Covid 19 in Bihar, UP, MP, Jharkhand) ने भी लॉकडाउन बढ़ा दिया है. झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को तीन जून तक के लिए बढ़ा दिया है. कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगल इंफेक्शन के मामले भी कई राज्यों को परेशान किये हुए हैं. कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस (black fungus) से जुड़ी खबरों के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

यूपी के गोंडा में 18+ के लोगों का वैक्सीनेशन से पहले किया जा रहा एंटीजन टेस्ट

उत्तर प्रदेश के गोंडा में 18-44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन से पहले एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में एक लाभार्थी ने बताया, हम वैक्सीन लगवाने आए थे, हमें यहां आने के बाद पता चला की हमारा एंटीजन टेस्ट होगा, उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही हमें वैक्सीन लगेगी.

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 2,991 नए कोविड ​​​​मामले

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,991 नए ​​​​मामले (पॉजिटिविटी रेट- 6.95%) और 53 मौतें दर्ज की गईं है. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 43,520 है, मरने वालों का आंकड़ा 6,113 हो गया है.

बिहार में 30,992 एक्टिव केस

बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 25 मई को कोरोना के 2,603 ​​नए मामले दर्ज किए गए है. वहीं, सक्रिय मामले 30,992 हो गए हैं.

18+ के लिए 1 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर किया, सिर्फ 5 लाख मिली : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री

झारखंड स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमने 1 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर किया है, परन्तु हमें सिर्फ 5 लाख वैक्सीन 18-44 आयु वर्ग के लिए मिली है. हमारे पास कुल 6,52,000 वैक्सीन बचे हैं. भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि हमारा वेस्टेज 37% है, जबकि हमारा वेस्टेज 4.65% है.

पंजाब में 186 मौतें दर्ज

पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,124 नए मामले दर्ज हुए है. वहीं, 6,397 डिस्चार्ज और 186 मौतें दर्ज की गई. जबकि, सक्रिय मामले 50,549, कुल डिस्चार्ज 4,87,859 और मृत्यु 13,827 दर्ज हुए है.

कर्नाटक में 26,811 नए मामले

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 26,811 नए कोविड ​​​​मामले सामने आए है. वहीं, 40,741 डिस्चार्ज और 530 मौतें दर्ज की गई. जबकि, सक्रिय मामले 4,09,924, कुल डिस्चार्ज 20,62,910 और मृत्यु 26,929 दर्ज हुई है.

गुजरात के 36 शहरों में रात्रि कर्फ्यू के समय को बदला गया

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के 36 शहरों में रात्रि कर्फ्यू के समय को बदला गया है. अब कर्फ्यू शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे की जगह शाम 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,491 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,491 नए मामले आए है. वहीं, 3,952 रिकवरी हुईं और 130 मौतें हुईं है. जबकि, पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 14,21,477 और सक्रिय मामले 19,148 दर्ज हुए है.

स्पूतनिक-V वैक्सीन के लिए प्रयास कर रही है दिल्ली सरकार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्पूतनिक-V टीके के लिए उनसे बातचीत चल रही है. उनके लोगों ने कल हमारे अधिकारियों के साथ बैठक की थी. वे हमें कितनी मात्रा में टीके उपलब्ध कराएंगे. इसपर बात हुई है.

एक दिन में आये 2,08,921 नये मामले, 4,157 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2,08,921 नये मामले सामने आये हैं. 2,95,955 लोग पिछले 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं एक दिन में इस संक्रमण से 4,157 लोगों की मौत हुई है. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,71,57,795 हो गयी है. अब तक कुल 2,43,50,816 लोग ठीक हुए हैं. 3,11,388 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मामले 24,95,591 हैं.

सक्रिय मामले घटकर 25 लाख के नीचे आए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में लगातार गिरवाट आ रही है. एक्टिव केस घटकर 24,95,591 पर आ गये हैं. इसी प्रकार नये मामलों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. अब तक कुल 2,43,50,816 लोग ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 2,95,955 मरीज ठीक हुए जबकि 2.08 लाख नये मामले सामने आये हैं.

अब तक 33,48,11,496 सैंपल किये गये टेस्ट

आईसीएमआर ने बताया कि अब तक 33,48,11,496 सैंपल के कोविड-19 टेस्ट किये जा चुके हैं. केवल मंगलवार को 22,17,320 सैंपल जांचे गये हैं.

पिछले 24 घंटे में आये 2,08,714 नये मामले, 4,159 लोगों की मौत

www.covid19india.org के डेटा के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के में देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 2,08,714 नएये मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण की चपेट में आने से 4,159 और लोगों की मौत हो गयी है. वहीं इसी दौरान 2,95,085 लोग ठीक हुए हैं. देश में एक्टिव मामलों की संख्या अभी भी 25 लाख से नीचे है.

बुधवार को फिर आए 2 लाख से ज्यादा नये मामले

मंगलवार को जहां देश भर में कोरोना संक्रमण के दो लाख से कम मामले सामने आये थे, वहीं बुधवार को एक बार फिर दो लाख से ज्यादा नये मामले दर्ज किये गये हैं. मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हुआ है. राहत की खबर है कि एक्टिव मामले कम हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version