Coronavirus Updates : दिल्ली में कोरोना के 1349 नये मामले, 1200 हुए ठीक
coronavirus india live updates : दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 लाख के पार हो चुकी है. इधर भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 11.5 लाख पार कर गई. इसी बीच एक अच्छी खबर ये है कि एम्स-दिल्ली ने देश में विकसित कोविड-19 के टीके ‘कोवैक्सीन' के मानव परीक्षण के लिए स्वयंसेवियों की भर्ती शुरू कर दी है. वहीं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोरोना वायरस टीका सुरक्षित है और शरीर के भीतर एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को उत्पन्न करता है. कोरोना वायरस से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ…
मुख्य बातें
coronavirus india live updates : दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 लाख के पार हो चुकी है. इधर भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 11.5 लाख पार कर गई. इसी बीच एक अच्छी खबर ये है कि एम्स-दिल्ली ने देश में विकसित कोविड-19 के टीके ‘कोवैक्सीन’ के मानव परीक्षण के लिए स्वयंसेवियों की भर्ती शुरू कर दी है. वहीं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोरोना वायरस टीका सुरक्षित है और शरीर के भीतर एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को उत्पन्न करता है. कोरोना वायरस से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
दिल्ली में कोरोना के 1349 नये मामले, 1200 हुए ठीक
पिछले 24 घण्टे में दिल्ली में कोरोना के 1349 नये मामले सामने आए. जिससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,25,096 हो गई है. पिछले 24 घण्टे में 27 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 3690 हो गया है. कोरोना के एक्टिव मामले 15,288 हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1200 लोग ठीक हुए हैं.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 10 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1641
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 1641 हो गई है, जिसमें 547 एक्टिव केस और 1067 लोगों की रिकवरी हुई है. राज्य में अब तक कोरो से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.
कोरोना वैक्सीन की कीमत होगी 1000 रुपये
इंडिया टुडे के साथ बातचीत में SII के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदर पूनावाला ने कहा कि संभावित वैक्सीन ‘कोविशिल्ड’ की 300-400 मिलियन खुराक दिसंबर तक तैयार हो जाएगी और भारत में इस वैक्सीन की कीमत लगभग 1,000 रुपये होगी.
दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन के 300 से 400 मिलियन खुराक हो जाएंगे तैयार, पूनावाला ने दिये संकेत
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अदर पूनावाला ने कहा है कि संभावित कोरोना वैक्सीन की कम से कम 300 मिलियन खुराक दिसंबर तक उपलब्ध कराई जाएंगी.
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज की मौत,मृतक संख्या 30 पहुंची
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मंगलवार को 68 वर्षीय एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के 91 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 2,179 पहुंच गई.
पहले दो हफ्तों में एनएफएल खिलाड़ियों का रोजाना कारोना वायरस परीक्षण होगा
नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के नए नियमों के अनुसार ट्रेनिंग शिविर के कम से कम पहले दो हफ्तों में सभी खिलाड़ियों का कोरोना वायरस के लिए रोजाना परीक्षण किया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत, मृतकों की संख्या 11 हुई
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 75 वर्षीय एक महिला की मंगलवार तड़के हुयी मौत के बाद राज्य में इस खतरनाक वायरस से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 11 हो गयी है।
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और लोगों की मौत
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 100 के पार, संक्रमण के 647 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,757 हुई।
राजस्थान में कोरोना वायरस से छह और लोगों की मौत, 351 नये मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस से छह और लोगों की मौत से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 574 हो गई है. इसके साथ ही 351 नये मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 30741 हो गए, जिनमें से 7,868 लोगों का अभी इलाज जारी है.
पश्चिम बंगाल में सप्ताह में दो दिन बंद से स्वास्थ्य क्षेत्र पर दबाव में कमी संभव
पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के लिए लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों और कोरेंटिन नियमों को लेकर लोगों के लापरवाह रवैये को जिम्मेदार ठहराते हुए तृणमूल कांग्रेस सरकार के सप्ताह में दो दिन के बंद के फैसले का स्वागत किया है.
अब तक 62.72 प्रतिशत लोग स्वस्थ
देश में फिलहाल 4,02,529 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं जबकि अब तक 7,24,577 लोग इससे उबर चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि अब तक 62.72 प्रतिशत लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
पटना जिला प्रशासन ने 16 और निजी अस्पतालों को कोविड-19 वार्ड खोलने की इजाजत दी
पटना जिला प्रशासन ने 16 और निजी अस्पतालों को कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित आईसोलेशन वार्ड (पृथकवास) खोलने की इजाजत दे दी है.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 37,148 नये मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 37,148 नये मामले सामने आये हैं जबकि 587 मौतें रिपोर्ट हुई है.
देश में 11 लाख 55 हजार के पार मरीजों की संख्या, 28,084 लोगों की हुई मौत
देश में 11 लाख 55 हजार के पार कोरोना संक्रिमतों की संख्या पहुंच गयी है जबकि अबतक 28,084 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना वायरस के 1,43,81,303 सैंपल 20 जुलाई तक टेस्ट
कोरोना वायरस के 1,43,81,303 सैंपल 20 जुलाई तक टेस्ट किये जा चुके हैं. केवल कल ही 3,33,395 सैंपल की जांच हुई. ICMR ने यह जानकारी दी है.
पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों पर सामुदायिक संक्रमण सामने आया
पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण होने का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी सरकार ने इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए राज्यभर में सप्ताह में दो दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का सोमवार को ऐलान किया.
दिल्ली में कोरोना के नए मामले 1,000 से कम
राष्ट्रीय राजधानी में सात हफ्तों में पहली बार सोमवार को कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 1,000 से कम रही. वहीं, एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने सोमवार को कहा कि रोजाना संक्रमण के घटते मामलों के मद्देनजर लगता है कि दिल्ली कोविड-19 के शीर्ष स्तर को छू चुकी है.
कोरोना वायरस टीका सुरक्षित
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोरोना वायरस टीका सुरक्षित है और शरीर के भीतर एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को उत्पन्न करता है. इसके शोध में लगे वैज्ञानिकों ने मानव परीक्षण के पहले चरण के बाद सोमवार को यह घोषणा की.
कोरोना से अब तक दुनियाभर में 1.45 करोड़ से अधिक संक्रमित
घातक कोरोना वायरस अब तक दुनियाभर में 1.45 करोड़ से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है और छह लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है.
भारत बायोटेक
भारत बायोटेक द्वारा कोविड-19 के लिए तैयार किए जा रहे टीके कोवैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण का पहला चरण सोमवार को सरकारी निजाम्स चिकित्सा विज्ञान संस्थान (निम्स) में शुरू किया गया.
‘कोवैक्सीन' टीका
एम्स-दिल्ली ने देश में विकसित कोविड-19 के टीके ‘कोवैक्सीन' के मानव परीक्षण के लिए सोमवार को स्वयंसेवियों की भर्ती शुरू कर दी. यह जानकारी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने दी.
झारखंड में कोरोना वायरस के 178 नए मामले
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से अकेले जमशेदपुर में चार और लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गयी है.
Jharkhand Lockdown : लॉकडाउन में हो सकती है सख्ती, मुख्यमंत्री ने दिये संकेत, 22 को कैबिनेट में लिया जायेगा फैसला
एम्स में प्रसिद्ध डॉक्टर समेत छह मरीजों की मौत
बिहार के एम्स में सोमवार को आरा के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ कल्याण कुमार समेत छह लोगों की मौत कोरोना से हो गयी है.
जहां कोरोना वायरस संक्रमण, वहां निगरानी टीमें फिर जाकर करें लोगों की पहचान: योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को निर्देश दिया कि जिन इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण है, वहां निगरानी टीमें पुन: एक बार जाकर ऐसे लोगों की पहचान करेंगी, जिनमें लक्षण हैं।
झारखंड में लॉकडाउन
झारखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चिंतित हैं. ऐसे में उन्होंने संकेत दिये हैं कि राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन-1 की तरह सख्ती की जा सकती है. यानी आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर अन्य सभी तरह की छूट वापस ली जा सकती हैं. इस मुद्दे पर 22 जुलाई को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों के साथ चर्चा की जायेगी.
Posted By : Amitabh Kumar