Coronavirus India: तो क्या शिफ्ट हो रहा है कोरोना हॉटस्पॉट, क्योंकि इन राज्यों में बढ़ रहे मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 9509 नये मामले आये हैं. इसके साथ ही 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 260 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 62.74 है और अब तक प्रदेश में कोरोना से 2,76, 809 लोग ठीक हो चुके हैं. मुंबई कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. सिर्फ मुंबई में हो कोरोना वायरस के 116436 मामले सामने आ चुके हैं, जबिक 6447 लोगों की मौत अब तक हुई है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 9509 नये मामले आये हैं. इसके साथ ही 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 260 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 62.74 है और अब तक प्रदेश में कोरोना से 2,76, 809 लोग ठीक हो चुके हैं. मुंबई कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. सिर्फ मुंबई में हो कोरोना वायरस के 116436 मामले सामने आ चुके हैं, जबिक 6447 लोगों की मौत अब तक हुई है.
महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश में भी हालात खराब हैं. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 8555 नए केस सामने आए हैं. साथ ही कोरोना संक्रमण से 67 मरीजों की मौत हुई है. आंध्र में अब तक कोरोना के 1,58,764 मामले सामने आए हैं. जबकि अब तक 1474 लोगों की मौतें हुई हैं. यहां पर अभी भी 74,404 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 82,886 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
Also Read: Coronavirus In Delhi: दिल्ली थमने लगी है कोरोना की रफ्तार, संक्रमण दर में आयी कमी
कभी महाराष्ट्र के बाद कोरोना के मामले में दूसरे स्थान पर आने वाली दिल्ली की स्थिति में तेजी से सुधार देखा जा रहा है. यहां कोरोना की पकड़ अब ढीली पड़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो कोरोना के 961 नए मामले सामने आए हैं और 15 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में अभी 10,356 एक्टिव केस हैं और रिकवरी रेट 89.56 प्रतिशत हो गया है. अब दिल्ली में केवल 7.52 प्रतिशत एक्टिव मरीज बचे हैं. पहले एक साथ कई हजार मामले सामने आ रहे थे लेकिन अब यहां कोरोना मरीजों की संख्या हजार के नीचे चली गई है.
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी जारी है. भोपाल, इंदौर और ग्वालियर की स्थिति और ज्यादा खराब है जहां बीते 24 घंटों में सौ से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ बीते दिन मध्यप्रदेश में कुल 921 नए मामले सामने आए हैं और फिर 10 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 33,535 हो गई है. सबसे ज्यादा 7555 मरीज इंदौर में 7555 हैं. यहां 107 मरीज सामने आए हैं. वहीं भोपाल में 24 घंटों में सबसे ज्यादा 158 मरीज सामने आए और कुल मरीजों की संख्या 6627 हो गई है.
वहीं केरल में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजारे के पार पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे में 1,169 नए मामले सामने आने कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या भी 14,467 हो गई है. राज्य में अब तक 82 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं.
Posted By: Pawan Singh