Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना से 541 लोगों की मौत, नए वेरिएंट डेल्टाक्रोन ने बढ़ाई चिंता
Coronavirus News: बीते कुछ दिनों से देश देश में कोरोना से राहत दिख रही थी. लेकिन अब एक बार फिर कोरोना से हो रही मौत के आंकड़े बढ़ गए हैं. कोरोना से 541 लोगों की मौत हुई है. इधर, ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए वैरिएंट डेल्टाक्रॉन की पुष्टि हुई है. जिससे डॉक्टरों कि चिंता बढ़ गई है.
Coronavirus News in India: बीते कुछ दिनों से देश देश में कोरोना से राहत दिख रही थी. लेकिन अब एक बार फिर कोरोना से हो रही मौत के आंकड़े बढ़ गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, आज यानी गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 30,757 नए मामले सामने आये हैं. जबकि, कोरोना से 541 लोगों की मौत हुई है. जाहिर है एक बार फिर कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 3,32,918 है. वहीं, कोरोना से रिकवरी कर 67,538 लोग अपने घरों को लौट गए हैं. इसी के साथ अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,19,10,984 हो गई है. वहीं, कोरोना का रोजाना संक्रमण दर घटकर 2.61 फीसदी पर आ गई है.
हालांकि देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन आंकड़े अभी भी डरा रहे हैं. ऐसे में ब्रिटेन से एक और डराने वाली खबर आ रही है. दरअसल, ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए वेरिएंट डेल्टाक्रॉन (Deltacron) की पुष्टि हुई है. यह वायरस कोरोना वेरिएंट डेल्टा और ओमिक्रॉन से मिलकर बना है. ब्रिटेन में इस हाइब्रिड स्ट्रेन के कुछ मामले भी सामने आए हैं.
अखबार डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डेल्टाक्रोन किसी ऐसे मरीज से अंदर विकसित हुआ है जो एक ही समय में डेल्टा वेरिएंट और ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित हुआ होगा. हालांकि डेली मेल ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह वेरिएंट ब्रिटेन में ही पैदा हुआ है, या कहां और से आया है. वहीं, यह वेरिएंट अभी कितना संक्रामक है इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आयी है. इस पर जांच चल रही है.
Posted by: Pritish Sahay