-
भारत में पिछले 24 घंटे में आये कोरोना संक्रमण के 15,510 नये मामले
-
एक बार फिर बढ़ते कोरोना मामलों ने बढ़ायी चिंता
-
1,10,96,731 हुई देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या
भारत में आज से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है. पर इस बीच कोरोना संक्रमण ने फिर से देश में सिर उठाना शुरू कर दिया है. संक्रमण के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. खास कर महाराष्ट्र और केरल में हजारों की संख्या में नये मामले आ रहे हैं. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के नये मामलों की संख्या पिछले एक महीने के मुकाबले बढ़ी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण के 15,510 नये मामले सामने आये.
फरवरी के दूसरे सप्ताह में दैनिक कोरोना संक्रमण के मामले कम आ रहे थे और मामलों की संख्या 11 के करीब थी. पर इसके बाद फिर से फरवरी के आखिरी सप्ताह से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले बढ़े हैं और औसतन 15 हजार नये मामले हर रोज आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में ही कोरोना संक्रमण के 15,510 नये मामले सामने आये. जबकि 11,288 लोग डिस्चार्ज हुए. 24 घंटे में देश में कोरोना से 106 मौतें हुईं. अब देश में कुल मामलों की संख्या 1,10,96,731. अब तक 1,07,86,457 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं. संक्रमण से देश में अबतक 1,57,157 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सक्रिय मामले एक बार फिर से बढ़कर 1,68,627 हो गयी है.
कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 1,43,01,266 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद COVID19 के लिए 28 फरवरी तक कुल 21,68,58,774 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से, 6,27,668 नमूनों का कल परीक्षण किया गया था.
वहीं मुंबई में रविवार को कोरोना संक्रमण 8293 नये मामले सामने आये जबकि शनिवार को संक्रमण के 8623 नये मामले सामने आए थे. मुंबई में फिलहाल 12 कंटेनमेंट जोन है. 133 भवनों को सील किया गया है. फरवरी के तीसरे सप्ताह के बाद से महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलें फिर से बढ़ने लगे हैं. इसके कारण कई जिलों में प्रतिबंध लागू किये गये हैं.
Posted By: Pawan Singh