Coronavirus India Latest News Updates देशभर में कोरोना वायरस के नए संक्रमण का कहर जारी है. देश के कई राज्यों से कोरोना संक्रमण को लेकर डराने वाले आंकड़ें सामने आ रहे है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 19,486 नए सामने आए है. जबकि, इस अवधि में 141 मौतें होने की जानकारी सामने आ रही है. साथ ही आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 12,649 रिकवरी दर्ज की गई है. अगर कुल मामलों की बात करें, तो अब तक दिल्ली में 8,03,623 केस सामने आ चुके है. वहीं, 61,005 सक्रिय मामले है. दिल्ली में अब तक 11,793 लोग अपनी जान गंवा चुके है.
Delhi records 19,486 new #COVID19 cases, 141 fatalities and 12,649 recoveries in the last 24 hours
— ANI (@ANI) April 16, 2021
Total cases: 8,03,623
Active cases: 61,005
Total recoveries: 7,30,825
Death toll: 11,793 pic.twitter.com/qHRnrpfg46
बात पश्चिम बंगाल की करें, तो राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,910 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, इस अवधि में 2,818 लोग डिस्चार्ज किए गए है और 26 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. राज्य में अब तक कुल 6,43,795 मामले होने के साथ ही कुल 10,506 मौतें हो चुकी है. जबकि, सक्रिय मामलों की संख्या 41,047 हो चुकी है. साथ ही कुल 5,92,242 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है.
उधर, मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 11,045 नए केस आने के साथ ही 7,496 रिकवरी और 60 मौतें दर्ज की गई है. राज्य में कोरोना के कुल 3,84,563 मामले हो गए है. जबकि, कुल रिकवरी 3,20,955 और सक्रिय मामले 59,183 है. अब तक राज्य में कोरोना से कुल 4,425 मौतें हो चुकी है. पंजाब की बात करें तो प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 3,915 नए मामले, 3,129 रिकवरी और 51 मौतें दर्ज की गईं है. प्रदेश में अब तक कुल 2,90,707 मामले, कुल रिकवरी 2,52,190 और सक्रिय मामलों की संख्या 30,745 हो चुकी है. जबकि पंजाब में अब तक 7772 मौतें हुई है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के 8839 नए मामले सामने आने के साथ ही 9033 डिस्चार्ज और 53 मौतें दर्ज की गई है. वहीं अब तक कुल 5,61,998 मामले, कुल डिस्चार्ज 4,63,344, कुल मौतें 12,242 और सक्रिय मामलों की संख्या 85,226 पहुंच गयी है. उधर, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27,426 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 6,429 लोग डिस्चार्ज किए गए है, जबकि 103 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. यूपी में अब तक कुल 7,93,720 मामले, सक्रिय मामलों की संख्या 1,50,676, कुल डिस्चार्ज 6,33,461 और कुल मृत्यु 9,583 पहुंच गयी है.
Also Read: मध्य प्रदेश में रद्द हुई 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं, छात्रों को इस आधार पर मिलेगा प्रमोशनUpload By Samir