Corona Vaccine India News कोरोना वायरस के खिलाफ अब तक के सबसे कारगर माने जा रहे हथियार वैक्सीनेशन को लेकर कांग्रेस या उसके गठबंधन वाले राज्य बीजेपी शासित प्रदेशों से काफी पीछे चल रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से दी जानकारी के मुताबिक, कोई भी कांग्रेस या उसके सहयोगी शासित राज्य 90 फीसदी से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक और 50 फीसदी से अधिक लोगों को दूसरी खुराक नहीं दे पाए हैं.
वहीं, कम-से-कम सात बीजेपी शासित राज्यों में 90 फीसदी से अधिक पहली खुराक दी जा चुकी है. जबकि, आठ बीजेपी शासित राज्य ऐसे हैं, जहां 50 प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक मिल गई है. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रविवार तक कोरोना वैक्सीन की 122 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.
Govt Sources say, 'No Congress or its allied ruled States has been able to give 1st dose to over 90% of people&2nd dose to over 50% of people. At least 7 BJP ruled states got over 90% coverage of 1st dose & 8 BJP ruled states touched 50% coverage of 2nd dose'
— ANI (@ANI) November 29, 2021
(Pic: Govt Sources) pic.twitter.com/fF8Fphsf8l
मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इनमें से 36.5 लाख खुराक रविवार शाम सात बजे तक दी गई थी. बता दें कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था, जब पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था. अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था. वहीं, देश में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत एक अप्रैल से हुई थी. जबकि, 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ.
Also Read: भारत में कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज पर जल्द फैसला, NTAGI के चेयरमैन बोले- 2 हफ्ते में सार्वजनिक होगी पॉलिसी