15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In India: महज छह दिन में मिले तीन लाख से अधिक नये कोरोना संक्रमित, जानें आपके राज्य का हाल

Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 52,050 नए मरीज सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 18,55,745 हो गई. इसके साथ ही मंगलवार तक 12 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. मंगलवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 803 लोगों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 38,938 हो गई. देश में अब तक 12,30,509 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 5,86,298 मरीजों का इलाज चल रहा है. आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 66.31 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 2.10 फीसदी है. कुल संक्रमितों में विदेशी नागरिक भी शामिल है.

नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 52,050 नए मरीज सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 18,55,745 हो गई. इसके साथ ही मंगलवार तक 12 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. मंगलवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 803 लोगों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 38,938 हो गई. देश में अब तक 12,30,509 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 5,86,298 मरीजों का इलाज चल रहा है. आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 66.31 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 2.10 फीसदी है. कुल संक्रमितों में विदेशी नागरिक भी शामिल है.

मंगलवार लगातार छठा दिन है जब संक्रमण के मामले 50,000 से ज्यादा आए हैं. वैज्ञानिक एवं आईसीएमआर के मीडिया समन्वयक डॉक्टर लोकेश शर्मा ने बताया कि दो अगस्त तक 2,08,64,750 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 6,61,892 नमूनों की जांच सोमवार को हुई. एक दिन में अब तक जांच की यह सर्वाधिक संख्या है. शर्मा ने कहा, ‘‘ जुलाई में प्रतिदिन औसतन 3,39,744 जांच के साथ महीने भर में 1,05,32,074 जांच की गई जो कि अब तक एक महीने में हुई जांच के हिसाब से सबसे ज्यादा है. देश में सरकारी क्षेत्र में 917 और निजी क्षेत्र में 439 जांच लैब हैं जहां कोविड-19 की जांच हो रही है.

Also Read: Coronavirus: क्या कोरोनावायरस की दवा कभी नहीं मिलेगी? डब्लूएचओ प्रमुख के बयान से तो यही लगता है

पिछले 24 घंटे में कुल 803 लोगों की मौत हुई जिनमें से सबसे ज्यादा 266 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. वहीं तमिलनाडु में 109, कर्नाटक में 98, आंध्र प्रदेश में 63, पश्चिम बंगाल में 53, उत्तर प्रदेश में 48, तेलंगाना में 23, गुजरात में 22, पंजाब में 19, दिल्ली में 17, मध्य प्रदेश में 14, राजस्थान में 12, जम्मू-कश्मीर में 11 और ओडिशा में 10 लोगों की मौत हुई. हरियाणा और झारखंड में सात-सात, असम, पुडुचेरी और उत्तराखंड में चार-चार, छत्तीसगढ़ और गोवा में तीन-तीन, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह और केरल में दो-दो तथा बिहार और त्रिपुरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

देश में अब तक कुल 38,938 लोगों की मौत हुई है जिनमें से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 15,842, तमिलनाडु में 4,241, दिल्ली में 4,021, कर्नाटक में 2,594, गुजरात में 2,508, उत्तर प्रदेश में 1,778, पश्चिम बंगाल में 1,731, आंध्र प्रदेश में 1,537 और मध्य प्रदेश में 900 लोगों की मौत हुई. वहीं राजस्थान में 715, तेलंगाना में 563, पंजाब में 442, हरियाणा में 440, जम्मू-कश्मीर में 407, बिहार में 330, ओडिशा में 207, झारखंड में 125, असम में 109, उत्तराखंड में 90 और केरल में 84 लोगों की मौत हुई.

छत्तीसगढ़ में 61, पुडुचेरी और गोवा में 56-56, त्रिपुरा में 28, चंडीगढ़ में 19, हिमाचल प्रदेश में 14, अंडमान-निकोबार द्वीपसमहू में 10, लद्दाख और मणिपुर में सात-सात, मेघालय और नागालैंड में पांच-पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा-नगर हवेली तथा दमन-दीव में दो तथा सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मरने वाले में 70 फीसदी से ज्यादा लोग अन्य बीमारियों के भी शिकार थे.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें