लाइव अपडेट
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 4,658 नये केस
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के चार हजार से अधिक मामले सामने आये हैं, साथ ही 63 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में मरने वालों की संख्या 1,918 पर पहुंच गयी है. वहीं अबतक 63, 402 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर लौट चुके हैं.
केंद्र ने जारी की 890 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त,झारखंड को भी मिलेगी मदद
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र ने 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड-19 आपात प्रतिक्रिया एवं स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज की दूसरी किस्त के रूप में 890.32 करोड़ रुपये जारी किये हैं. प्रत्येक राज्य और केंद्रशासित प्रदेश को दी गई वित्तीय सहायता वहां कोविड-19 संबंधी स्थिति पर आधारित है. मंत्रालय ने बताया कि दूसरी किस्त में वित्तीय मदद प्राप्त करने वालों में छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और सिक्किम शामिल हैं.
वंदे भारत मिशन के तहत 233 भारतीय चीन से भारत रवाना
वंदे भारत मिशन के तहत 233 भारतीय जिनमें अधिकतर विद्यार्थी हैं, आज चीन के ग्वाग्ज़्हौ से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस बात की जानकारी ग्वाग्ज़्हौ में भारतीय अधिकारी ने दी.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1076 कोरोना के केस सामने आए
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1076 कोरोना के केस सामने आए. 890 लोग ठीक भी हुए हैं.
पुडुचेरी में आज सुबह 10 बजे तक कोविड 19 के 195 नए मामले सामने आए
पुडुचेरी में आज सुबह 10 बजे तक कोविड 19 के 195 नए मामले सामने आए हैं और 5 मौतें हुई हैं. केंद्र शासित प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4621 हो गई है जिसमें 1743 सक्रिय मामले, 2808 रिकवरी और 70 मौतें शामिल हैं.
पांच अगस्त तक 2,21,49,351 नमूनों की जांच
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार पांच अगस्त तक 2,21,49,351 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 6,64,949 नमूनों की जांच पांच अगस्त को की गई.
मृत्यु दर गिरकर 2.07 फीसदी
आंकड़ों के अनुसार देश में मृत्यु दर गिरकर 2.07 फीसदी पर आ गई है. यह लगातार आठवां ऐसा दिन है जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक 539 नए कोविड 19 मामले
राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक 539 नए कोविड 19 मामले सामने आए. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 48,383 हो गई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 753 हो गई है और 34,318 लोग ठीक हो चुके हैं.
देश में कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536
देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हो गई और मृतकों की संख्या 40,699 हो गई.
पिछले 24 घंटे में देश में 56,282 नये मामले
पिछले 24 घंटे में देश में 56,282 नये मामले सामने आये हैं जबकि 904 लोगों की मौत हुई है.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,000 से अधिक नये मामले सामने आए
आंध्र प्रदेश में बुधवार को 10,128 और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1,86,461 हो गई है. लगातार तीन दिन तक 10,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद 31 जुलाई के बाद राज्य में संक्रमण के मामलों में थोड़ी गिरावट आयी थी.
लॉकडाउन की अवधि समाप्त
लॉकडाउन की अवधि छत्तीसगढ़ में आज समाप्त हो रही है.
बिहार में कोरोना जांच का प्रतिदिन आंकड़ा 50 हजार के पार
बिहार में कोरोना जांच का प्रतिदिन आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है. मंगलवार को राज्य में सबसे अधिक 51,924 सैंपल की जांच की गयी. इससे एक दिन पहले 38,215 सैंपलों की जांच की गयी थी. अब तक कुल 7.39 लाख सैंपल की जांच हुई है.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 978 नये मामले
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 978 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 15,048 हो गयी. वहीं संक्रमण से सात और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 136 हो गई.
दिल्ली में कोविड-19 के 1076 नए मामले, 11 की मौत
दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 1,076 नये मामले आने से शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.4 लाख से अधिक हो गई. संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,044 हो गई. पिछले एक महीने में संक्रमण से पहली बार सबसे कम मौत हुई है. वर्तमान में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बुधवार को बढ़कर 10,072 हो गई.
देश में अब तक 12,82,215 लोग ठीक
देश में अब तक 12,82,215 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या अब 19,08,254 हो गयी है.
कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के दूसरे चरण की शुरुआत
जीडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के दूसरे चरण की आज से शुरुआत होगी.
मुंबई में कोविड-19 के 1,125 नए मामले
मुंबई में कोविड-19 के 1,125 नए मामले आने के साथ ही मुंबई में बुधवार तक कुल 1,19,255 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि शहर में संक्रमण से 42 और लोग की मौत होने के साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,588 हो गई है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1166 नये मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 13 और मौत हुईं जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 745 हो गई है. इसके साथ ही 1166 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 47845 हो गयी.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 61 और लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड-19 से 61 और लोगों की मौत होने के साथ राज्य में महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 1,846 हो गई है.
बिहार में कोविड-19 के 2701 नए मामले, संक्रमण से 20 और मरीजों की मौत
बिहार में कोरोना वायरस के कारण 20 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बुधवार को 369 हो गयी. कोविड-19 के 2701 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 64732 हो गयी है.
Posted By : Amitabh Kumar