देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और इससे हो रही मौतों के आंकड़े को देखने से पता चल रहा है कि देश में हर सात में एक मौत देश के महज 13 जिलों से हो रही है. इन जिलों में संक्रमण के नये मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्र ने इन आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 13 जिलों को सलाह दी कि वे कोरोनावायरस की जांच में तेजी लाये और बचाव के उपायों के पर विशेष ध्यान दे. इन 13 जिलों कोरोना वायरस से होने वाली मौत की दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. देश में कोरोना से अब तक हुई मौत में सिर्फ इन 13 जिलों से ही 14 फीसदी मौत दर्ज हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्यों से कहा गया है कि इन जिलों में एम्बुलेंस की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये. इन जिलों में झारखंड की राजधानी रांची समेत असम का कामरूप मेट्रो, बिहार का पटना, केरल का अलापुझा और तिरुवनंतपुरम, ओडिशा का गंजम, उत्तर प्रदेश का लखनऊ, पश्चिम बंगाल का उत्तर 24 परगना, हुगली, हावड़ा, कोलकाता और मालदा और दिल्ली का नाम शामिल है.
Also Read: एक सितंबर से चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे स्कूल-कॉलेज, ये है मोदी सरकार की तैयारी
केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों का 14 फीसदी इन्ही हिस्सा जिलों का है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब तक संक्रामक बीमारी से देश भर में 42,518 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें से महज 13 जिलों से ही लगभग छ हजार मौत दर्ज की गयी है. शनिवार को देश में कोरोना से होने वाली मौत की दर 2.04 फीसदी थी. इसकी तुलना में दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौत की दर 2.8 फीसदी थी. हालांकि दिल्ली में कोविड-19 मृत्यु दर घटा जून में 4.1 फीसदी पर था.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में इन 13 जिलों के नौ फीसदी केस हैं. इन जिलों में प्रति दस लाख की आबादी में जांच की दर भी काफी कम है. पर इसके बाद भी इन जिलों खासकर कामरूप मेट्रो, लखनऊ, तिरुअनंतपुरम और अलापुझा में नये मामलों में काफी तेजी आयी है. बैठक के दौरान बताया गया कि कुछ जिलों से ऐसी भी खबरें आयी की कोविड-19 मरीज के अस्पताल में भर्ती होने के 48 घंटे के अंदर उसकी मौत हो गयी है. इसे लेकर मंत्रालय ने कहा कि सही समय पर मरीज अस्पताल पहुंच जाये यह सुनिश्चित होना चाहिए.
Posted By: Pawan Singh