देश में 58 लाख के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 92 हजार से अधिक की हुई मौत
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 86,052 नए मामले सामने आये हैं. इशके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 58,18,571 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना संक्रमण से 1141 लोगों की जान चली गयी. जिससे देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 92,290 हो गयी है. फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की संख्या 9,70,116 है जबकि 47,56,165 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 86,052 नए मामले सामने आये हैं. इशके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 58,18,571 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना संक्रमण से 1141 लोगों की जान चली गयी. जिससे देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 92,290 हो गयी है. फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की संख्या 9,70,116 है जबकि 47,56,165 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
बता दे की देश में कोरोना की जांच में भी तेजी आयी है. पिछले 24 घंटे में देश में 13 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किये गये. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक कुल मिला कर 13.80 लाख से अधिक परीक्षण किए गए.
दिल्ली में कोविड-19 के 3834 नए मामले
दिल्ली में कोविड-19 के 3834 नए मामले आने से बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या 2.60 लाख से अधिक हो गयी . संक्रमण से 36 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक 5123 लोगों की मौत हो चुकी है . दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 2,60,623 हो गयी है .बुलेटिन में कहा गया कि 59,183 जांच की गयी. आरटी-पीसीआर, सीबीनैट, ट्रूनेट पद्धति से 9,814 नमूनों की जांच की गयी जबकि रैपिड एंटीजन तरीके से 49,369 जांच की गयी. शहर में 2059 निषिद्ध क्षेत्र हैं
झारखंड में कोरोना संक्रमण से 648 की मौत
राज्य में कोरोना से अबतक 648 लोगों की मौत हो गयी है. बुधवार को मिले नये संक्रमितों के साथ ही राज्य में अबतक अबतक 75089 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 61559 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 12282 है. बुधवार को मिले नये संक्रमितों में बोकारो से 78, चतरा से तीन, देवघर से 21,धनबाद से 62, दुमका से 22, जमशेदपुर से 131, गढ़वा से 31,गिरिडीह से 21, गोड्डा से 17, गुमला से 14, हजारीबाग से 41, जामताड़ा से तीन, खूंटी से 56, कोडरमा से 22,लातेहार से छह, लोहरदगा से 28, पाकुड़ से 12, पलामू व रामगढ़ से 30-30, रांची से सर्वाधिक 413 मिले हैं. वहीं सरायकेला से 25, सिमडेगा से पांच व प सिंहभूम से 70 संक्रमित शामिल हैं.
Posted By: Pawan Singh