Coronavirus India News : देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी ये तीखी प्रतिक्रिया
Coronavirus India Latest News Updates देश के कुछ राज्यों में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को तीखी प्रतिक्रिया दी है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कुछ राज्यों की सरकारों द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बेहतर प्रयास नहीं किए गए है. इस मामले में उनकी असफलता का नतीजा आज सबके सामने है और इन प्रदेशों में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बन गया है.
Coronavirus India Latest News Updates देश के कुछ राज्यों में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को तीखी प्रतिक्रिया दी है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कुछ राज्यों की सरकारों द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बेहतर प्रयास नहीं किए गए है. इस मामले में उनकी असफलता का नतीजा आज सबके सामने है और इन प्रदेशों में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बन गया है.
Deplorable attempts by some state governments to distract attention from their failures and spread panic among the people: Dr Harsh Vardhan, Union Health Minister #COVID19 pic.twitter.com/DkC8mCnJpX
— ANI (@ANI) April 7, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन इससे पहले भी देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामलों की रोकथाम के लिए वैक्सीन के साथ-साथ लोगों को मास्क पहनने समेत अन्य जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करने पर जोर देते रहे है. मंगलवार को डॉ. हर्षवर्धन ने कहा था कि 11 राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में देशभर में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों के 80 प्रतिशत मामले पाए जा रहे है. डॉ. हर्षवर्धन ने इन राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री के साथ कल बैठक के दौरान कोरोना संकट से निपटने को लेकर रणनीति पर चर्चा की थी.
डॉ. हर्षवर्धन ने साथ ही कहा कि जो लोग कोविड निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्ती से पेश आना है. कोविड वैक्सीन को लेकर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन को देश में आंदोलन के रूप में विकसित करना है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों की सरकारें एक्शन में आ गयी है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद आज पंजाब में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गयी है.
Also Read: Corona Vaccination : भारत में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीके की मांग पर छिड़ी बहस के बीच राहुल गांधी का ट्वीट, बोले- हर किसी को सुरक्षित जिंदगी जीने का हकUpload By Samir