30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus Updates : बंगाल में कोरोना का कहर जारी, झारखंड-बिहार से ज्यादा मौत

Coronavirus Updates : देश में एक दिन में रिकॉर्ड 90,632 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 41 लाख से अधिक हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि अब तक 31,80,865 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही रविवार को स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर 77.32 फीसदी हो गई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

देश में एक दिन में रिकॉर्ड 90,632 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 41 लाख से अधिक हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि अब तक 31,80,865 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही रविवार को स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर 77.32 फीसदी हो गई.

मंत्रालय की ओर से रविवार जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 41,13,811 हो गए हैं और पिछले 24 घंटे के भीतर 1,065 संक्रमित लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 70,626 हो गई है. कोविड-19 संबंधी मृत्यु दर में और कमी आई है तथा यह अब 1.72 फीसदी रह गई है.

आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के 8,62,320 मरीज उपचाराधीन हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 20.96 फीसदी है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार हुए थे और 23 अगस्त तक ये बढ़कर 30 लाख हो गए. पांच सितंबर को ये 40 लाख के पार पहुंच गए.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक पांच सितंबर तक 4,88,31,145 नमूनों की जांच हो चुकी है जिनमें शनिवार को ही 10,92,654 नमूनों की जांच की गयी. मौत के 1,065 नए मामलों में से 312 महाराष्ट्र से, 128 कर्नाटक से, 81 उत्तर प्रदेश से, 71 आंध्र प्रदेश से, 69 पंजाब से, 61 तमिलनाडु से, 58 पश्चिम बंगाल से, 34 बिहार से, 30 मध्य प्रदेश से, 25 दिल्ली से, 22 हरियाणा से, 19 छत्तीसगढ़ से, 18-18 पुडुचेरी और उत्तराखंड से, 15-15 गुजरात, जम्मू कश्मीर और झारखंड से सामने आए हैं.

राजस्थान में 14, केरल 11, गोवा और तेलंगाना नौ-नौ, त्रिपुरा में आठ, असम और ओडिशा में सात-सात, हिमाचल प्रदेश चार, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, मणिपुर और मेघालय में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. देश में महामारी से अब तक 70,626 लोगों की मौत हुई है जिनमें से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 26,276, तमिलनाडु में 7,748, कर्नाटक में 6,298, दिल्ली में 4,538, आंध्र प्रदेश में 4,347, उत्तर प्रदेश में 3,843, पश्चिम बंगाल में 3,510, गुजरात में 3,091 और पंजाब में 1,808 लोगों की जान गई है.

मध्य प्रदेश में अब तक 1,543 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है, जबकि राजस्थान में 1,122, तेलंगाना में 886, हरियाणा में 781, जम्मू कश्मीर में 770, बिहार में 735, ओडिशा में 538, झारखंड में 462, छत्तीसगढ़ में 356, असम में 352, उत्तराखंड में 330 और केरल में 337 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है. पुडुचेरी में 298, गोवा में 229, त्रिपुरा में 144, चंडीगढ़ में 69, हिमाचल प्रदेश में 54, अंडमान निकोबार में 50, मणिपुर में 36, लद्दाख में 35, मेघालय में 15, नगालैंड में 10, अरुणाचल प्रदेश में आठ, सिक्किम में पांच तथा दादरा और नगर हवेली एवं दमन दीव में संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel