18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus India Updates : देश के इन राज्यों में कहर मचा रहा है कोरोना, टेस्ट को लेकर पीएम मोदी ने कही बड़ी बात

Coronavirus India Updates : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आने वाली मरीजों की संख्या में कमी आई है और मंगलवार को यह आंकड़ा 53,601 रहा. देश में पिछले चार दिन से लगातार 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे. कोरोना वायरस के संक्रमण को लीकर पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वालों का 72 घंटे के अंदर टेस्ट किया जाना चाहिए. हमने मृत्यु दर को 1 प्रतिशत से नीचे लाने का लक्ष्य रखा है. ये भी हासिल कर सकते हैं.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आने वाली मरीजों की संख्या में कमी आई है और मंगलवार को यह आंकड़ा 53,601 रहा. देश में पिछले चार दिन से लगातार 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वालों का 72 घंटे के अंदर टेस्ट किया जाना चाहिए. हमने मृत्यु दर को 1 प्रतिशत से नीचे लाने का लक्ष्य रखा है. ये भी हासिल कर सकते हैं.

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना पर राज्यों के साथ मिलकर काम हो रहा है. गृह मंत्री के नेतृत्व में दिल्ली के लिए रणनीति बनाई जिसके बाद वहां उम्मीद के अनुसार नतीजे आए. इससे पहले आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को सामने आए 53,601 नए मरीजों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 22,68,675 हो गई है. वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 15,83,489 हो गई है जिससे देश में स्वस्थ होने की दर भी 69.80 फीसदी हो गई है.

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 871 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 45,257 हो गई. मृतकों की संख्या में गिरावट से मृत्यु दर भी दो फीसदी से घटकर 1.99 फीसदी हो गई है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार गई थी. देश में फिलहाल 6,39,929 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या का 28.21 फीसदी है. आईसीएमआर के अनुसार नौ अगस्त तक 2,45,83,558 नमूनों की जांच की गई. इनमें से 4,77,023 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.

पिछले 24 घंटे में कुल 871 लोगों की मौत : पिछले 24 घंटे में कुल 871 लोगों की मौत में से सबसे ज्यादा 293 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद तमिलनाडु और कर्नाटक में 114-114, आंध्र प्रदेश में 80, उत्तर प्रदेश में 51, पश्चिम बंगाल में 41, दिल्ली और गुजरात में 20-20, मध्य प्रदेश में 19, पंजाब में 18, ओडिशा में 14, झारखंड और राजस्थान में 11-11 लोगों की मौत हुई। वहीं बिहार में 10, उत्तराखंड में नौ, तेलंगाना में आठ, केरल में सात, असम, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में छह-छह, गोवा में पांच, छत्तीसगढ़ में तीन, हिमाचल प्रदेश और पुडुचेरी में दो-दो, त्रिपुरा में एक व्यक्ति की मौत हुई.

अब तक कुल 45,257 लोगों की मौत : इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक कुल 45,257 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा 18,050 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. तमिलनाडु में 5,041, दिल्ली में 4,131, कर्नाटक में 3,312, गुजरात में 2,672, उत्तर प्रदेश में 2,120, आंध्र प्रदेश में 2,116, पश्चिम बंगाल में 2,100 और मध्य प्रदेश में 1,015 लोगों की मौत हुई. राजस्थान में अब तक 800 लोगों की मौत हुई. वहीं तेलंगाना में 645, पंजाब में 604, हरियाणा में 489, जम्मू-कश्मीर में 478, बिहार में 397, ओडिशा में 286, झारखंड में 188, असम में 151, उत्तराखंड में 134 और केरल में 115 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 99 लोगों की मौत हुई. पुडुचेरी में 89, गोवा में 80, त्रिपुरा में 43, चंडीगढ़ में 25, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 20, हिमाचल प्रदेश में 17, मणिपुर में 11, लद्दाख में नौ, नगालैंड में आठ, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा- नगर हवेली और दमन – दीव में दो और सिक्किम में एक मरीज की मौत हुई.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें