24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3325 नये मामले, 17 की मौत, एक्टिव केस में गिरावट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से 17 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,564 हो गयी है. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 259 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर 14.3 प्रतिशत रही.

भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 3,325 नये मामले सामने आये हैं. जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 47,246 से कम होकर 44,175 रह गयी.

कोरोना से पिछले 24 घंटे में 17 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से 17 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,564 हो गयी है. इन मृतकों में केरल द्वारा मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद जोड़े गए सात और मामले भी शामिल हैं.

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 259 नये मामले सामने आए, दो की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 259 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर 14.3 प्रतिशत रही. संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गयी है. नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,38,981 जबकि मृतक संख्या 26,332 हो गई.

Also Read: कोरोना को लेकर चीनी वैज्ञानिकों का नया दावा, वुहान के बाजार में इंसानों ने लाया वायरस!

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 177 नये मामले सामने आए, एक संक्रमित की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 177 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 81,66,068 हो गई. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 425 नए मामले सामने आए थे.

कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़

आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,52,996) दर्ज की गयी. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत रही और कोरोना वायरस से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत दर्ज की गयी. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,43,77,257 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें