Coronavirus Updates : यहां लगा पूर्ण लॉकडाउन, देश में कोरोना केस 29 लाख के पार

Conoravirus Ourbreak, Tracker, Lockdown, covid 19 Updates , Coronavirus Updates : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 68,898 मामले सामने आए हैं जबकि 983 मौतें हुईं हैं. देश में अब कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,05,824 है जिसमें 6,92,028 सक्रिय मामले हैं. इधर लॉकडाउन को लेकर पश्चिम बंगाल से बडी खबर आ रही है. यहां 27 और 31 अगस्त को भी पूर्ण लॉकडाउन रखने का निर्णय ममता सरकार ने लिया है. वहीं बीरभूम में आज पूर्ण लॉकडाउन लागू है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2020 11:34 AM

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 68,898 मामले सामने आए हैं जबकि 983 मौतें हुईं हैं. देश में अब कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,05,824 है जिसमें 6,92,028 सक्रिय मामले हैं. इधर लॉकडाउन को लेकर पश्चिम बंगाल से बडी खबर आ रही है. यहां 27 और 31 अगस्त को भी पूर्ण लॉकडाउन रखने का निर्णय ममता सरकार ने लिया है. वहीं बीरभूम में आज पूर्ण लॉकडाउन लागू है.

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लगाए गए सप्ताह में दो दिन के लॉकडाउन की वजह से गुरुवार को जन-जीवन प्रभावित रहा. यह लॉकडाउन शुक्रवार को यानी आज भी लागू रहेगा. इस दौरान दवा और दूध की दुकानें और पेट्रोल पम्प खुले रहते हैं. कोलकाता और अन्य जिलों में अधिकतर लोगों के घरों में रहने से सन्नाटा पसरा रहा और आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों के अलावा अधिकतर सार्वजनिक तथा अन्य वाहन सड़कों से नदारद रहे. कोलकाता और अन्य जिलों में प्रमुख चौराहों पर पुलिस कर्मी तैनात हैं ताकि लोगों को बेवजह घरों से बाहर निकलने से रोका जा सके.

कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान सेवाएं निलंबित हैं और हावड़ा और सियालदह टर्मिनल से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. अंतर-राज्य जलमार्ग पर फेरी सेवाएं भी निलंबित हैं.

पंजाब में आज से रोजाना रात को कर्फ्यू : पंजाब में कोविड-19 के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को कई आपात कदम उठाने के आदेश दिए, जिनमें सप्ताहांत पर लगाए जाने वाले लॉकडाउन को बढ़ाने के अलावा 21 अगस्त से राज्य के सभी 167 शहरों में रोजाना शाम सात बजे से सबुह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाना शामिल है. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने 31 अगस्त तक विवाह एवं अंत्येष्टि को छोड़कर लोगों के किसी भी जमावड़े पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश दिए.

दिल्ली सरकार ने दिया यह निर्देश: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा शहर में होटल और रेस्तरां को खोलने की स्वीकृति दिये जाने के एक दिन बाद दिल्ली सरकार ने गुरुवार को आबकारी विभाग को शराब परोसने के लिए आवश्यक मंजूरी जारी करने का निर्देश दिया. कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण गत मार्च से शहर में होटल और रेस्तरां बंद थे.

महाराष्ट्र में पांच महीने बाद बहाल हुई अंतर जिला बस सेवा: महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की अंतर जिला बस सेवा लगभग पांच महीने बाद गुरुवार की सुबह पुनः शुरू हुई. महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को एमएसआरटीसी को अंतर जिला बस सेवा पुनः शुरू करने की अनुमति दी थी. कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण मार्च में बस सेवा बंद कर दी गई थी.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version