16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19: देश के 15 जिलों में है कोरोना के 50 फीसदी से ज्यादा मरीज, 30 फीसदी मरीज तबलीगी जमात से

Coronavirus Live Update Coronavirus Breaking News, Coronavirus News, coronavirus covid-19 cases in india भारत में कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,334 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है. हालांकि कोरोना वायरस के मरीजों के आंकड़ों को गौर से देखें तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. भले ही कोरोना के मामले थम नहीं रहे मगर राहत की बात ये है कोरोना संक्रमण का प्रसार पर थोड़ा ब्रेक लगा है.

भारत में कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,334 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है. हालांकि कोरोना वायरस के मरीजों के आंकड़ों को गौर से देखें तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. भले ही कोरोना के मामले थम नहीं रहे मगर राहत की बात ये है कोरोना संक्रमण का प्रसार पर थोड़ा ब्रेक लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना ने भारत के 56 फीसदी जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है, लेकिन खास बात यह है कि इसमें से देश के 9 राज्यों के 15 जिलों में कोरोना के 50 फीसदी से ज्यादा मरीज हैं. सोमवार से लॉकडाउन के दौरान देश के कुछ क्षेत्रों में छूट मिलने वाली है, ऐसे में ये डेटा काम आ सकते हैं.

Also Read: IRCTC News: 3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी ट्रेन-प्लेन चलना मुश्किल, पीएम मोदी लेंगे अंतिम फैसला!

आंकड़ों से ये भी पता चलता है कि लगभग एक तिहाई कोरोना के मरीज पांच जिले- मुंबई, इंदौर, जयपुर, पुणे और अहमदाबाद में हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना ने भारत के 56 फीसदी जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है, लेकिन खास बात यह है कि इसमें से देश के 9 राज्यों के 15 जिलों में कोरोना के 50 फीसदी से ज्यादा मरीज हैं. सोमवार से लॉकडाउन के दौरान देश के कुछ क्षेत्रों में छूट मिलने वाली है, ऐसे में ये डेटा काम आ सकते हैं.

Also Read: Lockdown Open Date: 20 अप्रैल से देशभर में क्या खुल जाएगा? मोदी सरकार ने जारी की पूरी लिस्ट
आंकड़ें पैदा कर रहे उम्मीद

स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया कि अब तक 4 हज़ार से ज़्यादा मामला तबलीगी जमात से जुड़े हैं और इसके 40 हज़ार से ज़्यादा लोगों को क्वारेंटीन किया गया है. कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक के आंकड़ों में 4291 मामले दिल्ली के निजामुद्दीन के तब्लीगी से जुड़े हैं और कुल आये मामलों में जमात के 30 फीसद मामले हैं. जानकारी के अनुसार असम के 91 फीसदी, तमिलनाडु के 84 फीसदी, अंडमान के 83 प्रतिशत, तेलंगाना के 79 फीसदी, दिल्ली के 63 प्रतिशत, मध्य प्रदेश के 61 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश के 59 फीसदी मामले तबलीगी से जुड़े हैं.

फिलहाल मरने वालों का फीसद 3.3 है. कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में 83 फीसदी मामलों में मरने वालों को पहले से भी बीमारी की बात सामने आई है. शनिवार को ठीक होने वालों का फीसदी 13.85 रहा, वहीं, शुक्रवार को 13.06, गुरुवार को 12.02 बुधवार को 11.41 और मंगलवार को ये 9.99 फीसद था. नाउम्मीदी के बीच ऐसे आंकड़े भी हैं जो उम्मीद पैदा करते हैं और मई के दूसरे हफ्ते तक देश में कोरोना की सही तस्वीर सामने आ पाएगी. पर फिलहाल हर स्तर पर कोरोना को हराने की जंग जारी है.

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा बेहाल

देश के 406 जिलों से अब तक कोरोना के मरीज मिले हैं, लेकिन खास बात ये है कि 50 फीसदी से ज्यादा मरीज सिर्फ 15 जिलों से हैं. मुंबई में कोरोना के दो हजार से ज्यादा मरीज है. ऐसे में कहा जा सकता है कि देश के 17 फीसदी से ज्यादा मरीज यहीं है. इसके बाद इंदौर की बारी आती है. यहां 700 से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर में करीब 500 मरीज हैं. अहमदाबाद में 400 से ज्यादा मरीज़ हैं. पुणे में भी ये आंकड़ा 500 के करीब पहुंच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें