Coronavirus LIVE : झारखंड में आज आये 694 कोरोना के केस

Coronavirus in india, Night curfew in Pune : देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में देश में 81 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिले वहीं चार सौ से अधिक लोगों की मौत हुई. इन डराने वाले आंकड़ों के बाद केंद्र और राज्यों की सरकारों ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert vadra) कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी स्थिति है. ऐसे में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर खबर और जारी किये जा रहे गाइडलाइन के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहें Prabhat khabar.com का यह लाइव ब्लॉग :-

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2021 10:18 PM
an image

मुख्य बातें

Coronavirus in india, Night curfew in Pune : देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में देश में 81 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिले वहीं चार सौ से अधिक लोगों की मौत हुई. इन डराने वाले आंकड़ों के बाद केंद्र और राज्यों की सरकारों ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert vadra) कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी स्थिति है. ऐसे में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर खबर और जारी किये जा रहे गाइडलाइन के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहें Prabhat khabar.com का यह लाइव ब्लॉग :-

लाइव अपडेट

झारखंड में आज आये 694 कोरोना के केस

झारखंड में आज आये 694 कोरोना के केस, तीन हजार से अधिक एक्टिव केस.

लोगों की लापरवाही महाराष्ट्र को लाॅकडाउन की ओर ले जा रही, उद्धव ठाकरे ने कहा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा लोगों की लापरवाही महाराष्ट्र को लाॅकडाउन की ओर ले जा रही.

देश में अबतक सात करोड़ से अधिक लोगों को दिया गया कोरोना का वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज यह जानकारी दी गयी है कि देश में अबतक सात करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है.

कर्नाटक सरकार ने कोरोना को लेकर नये गाइडलाइन जारी किये, अब क्लास 6-9 स्कूल बंद

कर्नाटक सरकार ने कोरोना को लेकर नये गाइडलाइन जारी किये, अब क्लास 6-9 स्कूल बंद,जिम स्विमिंग पुल भी बंद

लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं : अरविंद केजरीवाल

लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं,अगर जरूरत हुई तो दिल्ली के लोगों से सलाह लेंगे, अरविंद केजरीवाल ने कहा

कोरोना पर इमरजेंसी मीटिंग में शामिल होने के लिए CM अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

कोरोना पर इमरजेंसी मीटिंग में शामिल होने के लिए CM अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन. उनके साथ कई अधिकारी भी पहुंचे हैं सख्त फैसले की संभावना.

पुणे में शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू

पुणे में शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया गया है. यह आदेश कल यानी शनिवार से प्रभावी होगा.

आज महाराष्ट्र की जनता को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री 

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जनता को संबोधित करेंगे. इस संबोधन में कोरोना के लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों का जिक्र करेंगे

Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray to address people of the state today at 8:30 pm: Mumbai Mayor Kishori Pednekar

पुणे में 12 घंटे के नाइट कर्फ्यू का लिया गया फैसला

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुणे में कल से ( 3 अप्रैल 2021) शाम 6 बजे से सुबह के 6 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया गया है, यह अगले शुक्रवार तक जारी रहेगा. हालात के मद्देनजर इसके बाद इसे जारी रखना है या नहीं फैसला लिया जायेगा. होटल, रेस्त्रां अगले 7 दिनों तक बंद रहेंगे . सिर्फ घर पर आप होटल से खाना मंगवा सकेंगे. किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम की इजाजत नहीं होगी. सिर्फ शादी और अंतिम संस्कार को छोड़कर किसी भी तरह के कार्यक्रम की इजाजत नहीं होगी अंतिम संस्कार में 20 और शादी में 50 लोगों को शामिल होने की इजाजत मिल जायेगी

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चिंतित सरकार, उपमुख्यमंत्री ने की बैठक

महाराष्ट्र: उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे में कोरोना की स्थिति पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना 81,466 नये मामले, 469 की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 81,466 नये मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,23,03,131 हुई. 469 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,63,396 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,14,696 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,15,25,039 है.

भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,59,12,587 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,13,966 सैंपल कल टेस्ट किए गये . देश में कुल 6,87,89,138 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है

केंद्रीय कैबिनेट सचिव , 11 राज्यों के साथ करेंगे बैठक 

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय कैबिनेट सचिव 11 राज्यों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में राज्य में बढ़ रहे आंकड़े और कैसे इन पर नियंत्रण पाया जाये इस पर चर्चा होगी.

मुंबई के दादर सब्जी बाजार में अब भी दिख रही है भीड़ 

महाराष्ट्र के मुंबई शहर में लगातार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है. इस बीच मुंबई के दादर सब्जी बाजार में भारी भीड़ देखी गयी. लोग सुबह- सुबह अपने घरों से सब्जी लेने के लिए बाहर निकल रहे हैं दूसरी तरफ मुंबई में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. मुंबई में 8646 केस एक दिन में ही सामने आये थे.

गोवा में कोविड-19 के 265 नये मामले, एक और मरीज की मौत

गोवा में कोविड-19 के 265 नये मामले आने के साथ बृहस्पतिवार तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 58,304 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में एक और मरीज की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है, जिसे मिलाकर राज्य में अबतक 831 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है.

बिहार में भी बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के आंकड़े

पिछले घंटे में 60,262 सैंपलों की जांच की गयी, जिनमें 488 पॉजिटिव पाये गये. यह नये साल में एक दिन में मिले नये संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या है. इनमें सबसे अधिक 174 नये पॉजिटिव पटना में मिले हैं. दूसरे नंबर पर समस्तीपुर है, जहां 56 नये पॉजिटिव पाये गये. गया में 19, जहानाबाद में 17, भागलपुर में 16, वैशाली में 15 नये केस मिले हैं.

459 लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ो में लगातार वृद्धि हो रही है. अगर देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की बात करें तो 1 अप्रैल की शाम तक देश में कुल 72330 नये मामले सामने आये. 459 लोगों की मौत 24 घंटे के अंदर हो गयी देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,22,21,665 पहुंच चुकी है. देश में अबतक 5,84,055 मामले हैं. इस महामारी ने अबतक 162927 लोगों की जान ले ली है. गुरुवार को जो आंकड़े सामने आये उनमें 84.61 फीसद मामले आठ राज्यों में हैं.

महाराष्ट्र में एक दिन में 43 हजार से ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 43,183 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या 28,56,163 हो गयी. महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आये हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी है जिसमें उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से 249 और मरीजों की मौत हो गयी. पिछले साल अक्टूबर के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. संक्रमण से राज्य में अब तक कुल 54,898 लोग दम तोड़ चुके हैं.

उन्होंने बताया कि राज्य में 32,641 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ अब तक 24,33,368 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 3,66,533 मरीजों का उपचार चल रहा है. इससे पहले 28 मार्च को संक्रमण के सबसे ज्यादा 40,414 मामले आये थे. मुंबई में संक्रमण के 8646 नये मामले आये हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा कि महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आये हैं.

शहर में संक्रमितों की संख्या 4,23,360 हो गयी है . संक्रमण से मुंबई में 18 और मरीजों की मौत हो गयी. पिछले साल दिसंबर के पहले सप्ताह से एक दिन में मौत का यह सबसे ज्यादा मामला है. शहर में अब तक 11,704 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले 28 मार्च को मुंबई में संक्रमण के 6,923 मामले आये थे. वहीं पिछले साल पांच दिसंबर को महानगर में 18 लोगों की मौत हुई थी. महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि राज्य में अब तक 62,45,860 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके की खुराक दी गयी है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21790

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,790 नये मामले आए जो इस साल एक दिन में आए मामलों में सबसे अधिक है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में नौ और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,036 हो गई है .

विभाग के मुताबिक संक्रमण दर (जांच किए गए नमूनों के अनुपात में संक्रमित) भी बढ़कर 3.57 प्रतिशत हो गई है. दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 1,819 मामले आए थे जबकि संक्रमण दर 2.71 प्रतिशत थी. वहीं 11 मरीजों की मौत हुई थी. विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को आए मामलों के साथ ही दिल्ली में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,65,220 हो गई है जिनमें से 6.43 मरीज ठीक हो चुके हैं.

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 9 लोगों की मौत, लगातार बढ़ रहा है आंकड़ा

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित नौ और लोगों की मौत हो गई तथा 2600 मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी . चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद में बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में कोविड-19 संक्रमित कुल नौ और लोगों की मौत हो गई.

इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8820 हो गई है. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा दो-दो मौतें प्रयागराज और लखनऊ में हुई हैं. इसके अलावा कानपुर नगर, वाराणसी, गोरखपुर, बाराबंकी और गाजीपुर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2600 नये मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है सबसे ज्यादा 935 नये मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं इसके अलावा प्रयागराज में 242, वाराणसी में 198 और कानपुर नगर में 103 नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

राजधानी लखनऊ में कुछ न्यायाधीशों के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद जिला अदालत परिसर को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. संपूर्ण अदालत परिसर को दो तथा तीन अप्रैल को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं.

छत्तीसगढ़ में भी पिछले 24 घंटों में 4617 संक्रमण के मामले

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 4617 नये लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गयी है. प्रदेश में वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़ कर 3,53,804 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी . राज्य में बृहस्पतिवार को 57 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है.

950 लोगों ने होम क्वारेंटाइन पूरा किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 34 मरीजों की मौत हुई है. इनमें से 24 घंटे के दौरान 25 लोगों की तथा पिछले दिनों नौ लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज संक्रमण के 4617 मामले आये हैं.

इनमें रायपुर जिले से 1327, दुर्ग से 996, राजनांदगांव से 437, बालोद से 130, बेमेतरा से 118, कबीरधाम से 87, धमतरी से 115, बलौदाबाजार से 104, महासमुंद से 182, गरियाबंद से 50, बिलासपुर से 288, रायगढ़ से 76, कोरबा से 104, जांजगीर चांपा से 83, मुंगेली से 55, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 17, सरगुजा से 69, कोरिया से 36, सूरजपुर से 81, बलरामपुर से 30, जशपुर से 101, बस्तर से 72, कोंडागांव से 13, दंतेवाड़ा से नौ, सुकमा से तीन, कांकेर से 25, नारायणपुर से सात, बीजापुर से एक तथा अन्य राज्य एक मामला है. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,53,804 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 3,20,613 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं.

पंजाब में कोरोना से एक दिन में 60 मौत

पंजाब में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 3187 नये मामले सामने आये है. कोरोना संक्रमण महामारी से और 60 लोगों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की किसी एक दिन की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़ कर 24,644 हो गई, जो बुधवार को 23,832 थी.

जालंधर से 416, मोहाली से 409, लुधियाना से 376, अमृतसर से 332 और पटियाला से 268 मामले सामने आये हैं. अमृतसर में 11, होशियारपुर में नौ, जालंधर में नौ और लुधियाना में आठ मरीजों की मौत हो गई. इस बीच, मुख्य सचिव विनी महाजन ने बृहस्पतविार को कोविड का टीका लगवाया. केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में संक्रमण के 257 नये मामले सामने आये हैं.

तमिलनाडु में भी बढ़ा आंकड़ा , 24 घंटे में 19 की मौत

तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को 2,817 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में कोविड-19 के 8,89,490 मरीज सामने आ चुके है. नये मामलों में से एक हजार से अधिक अकेले राजधानी चेन्नई में आये हैं. वहीं, इस अवधि में 19 और मरीजों की मौत होने के साथ महामारी से तमिलनाडु में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 12,738 हो गई है. राज्य सरकार द्वारा यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 17,043 हो गई है.

राजस्थान में कोरोना का हाल

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बृहस्पतिवार को 1350 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,34,499 हो गई है. राज्य में इस घातक संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2822 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 1350 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,34,499 हो गई है जिसमें 9563 रोगी उपचाराधीन है.

नये मामलों में जयपुर में 242, कोटा में 139, उदयपुर में 123, जोधपुर में 114, डूंगरपुर में 100, चित्तोडगढ में 91, अजमेर में 90, राजसमंद में 85, भीलवाडा में 51, अलवर में 46, बीकानेर में 33, सिरोही में 31, सीकर में 30, हनुमानगढ में 28, झालावाड में 25 नये संक्रमित शामिल हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में 446 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए. राज्य में अब तक कुल 3,22,114 संक्रमित ठीक हो चुके है. राज्य में इस घातक संक्रमण से बृहस्पतिवार चूरू, जयपुर, कोटा, नागौर में एक-एक और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक कुल 2822 लोगों की मौत हो चुकी है. जयपुर में 523, जोधपुर में 308, अजमेर में 225, कोटा में 170, बीकानेर में 167 उदयपुर में 130, भरतपुर में 120, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं.

केरल में संक्रमण के एक दिन में 2798 नये मामले

केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2798 नये मामले सामने आये हैं जबकि 1,835 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं . प्रदेश में 26,000 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी . मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि प्रदेश में महामारी के कारण हाल ही में 11 और लोगों की मौत हुयी है जिसके बाद मरने वालों की संख्या 4,632 हो गयी है.

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामले 11,27,382 है जिनमें से 10,96,239 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं . इसमें कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26,201 पर पहुंच गयी है. बयान में कहा गया है कि प्रदेश में अब तक कोविड रोधी टीके की कुल 36,31,372 खुराक लोगों को दी गयी है . इसमें से 32,21,294 लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 4,10,078 लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है. इसमें कहा गया है कि अब तक प्रदेश में 1,32,13,211 नमूनों की जांच की जा चुकी है

तेलंगना में कोविड-19 के 887 नये मामले, चार और लोगों की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 887 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,08,776 हो गई. इस साल राज्य में सामने आये ये सर्वाधिक मामले हैं. वहीं, संक्रमण से चार और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,701 हो गई. राज्य सरकार ने 31 मार्च रात आठ बजे तक के आंकड़ों के साथ स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि सबसे अधिक 201 नये मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सामने आये , जबकि मेडचल मल्काजगिरी जिले में 71 और निर्मल में 78 नये मामले सामने आये .

बुलेटिन के अनुसार, 31 मार्च को 337 मरीज ठीक भी हुए. राज्य में अभी तक कुल 3,01,564 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 5,511 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 1.02 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.66 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.55 प्रतिशत है.

Exit mobile version