Coronavirus in india, covid-19 cases in india: देश में रोजाना आने वाले कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. देश में पिछले 24 घंटों में 28,701 नए कोविड-19 मामले सामने आये हैं और 500 लोगों की मौतें हुईं हैं. कोरोना वायरस ने देश का हाल बेहाल कर रखा है. आज अमेरिका से बाद दुनिया में सबसे ज्यादा मामले भारत में आए. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सोमवार(13 जुलाई) सुबह 8 बजे तक कोरोना वायरस के अब तक कुल 8,78,254 मामले सामने आ चुके हैं.
इन मामलों में 3,01,609 एक्टिव केस हैं, वहीं 5,53,470 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 23,174 तक जा पहुंचा है. लेकिन इसके साथ ही रिकवरी दर में भी तेजी आ रही है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 5.53 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में बीते 24 घंटों में 18,850 लोग ठीक हुए हैं.
28,701 new COVID19 cases & 500 deaths reported in India in the last 24 hours. Total positive cases stand at 8,78,254 including 3,01,609 active cases, 5,53,471
cured/discharged/migrated and 23,174 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/wEBpsyXnSs— ANI (@ANI) July 13, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 1,370 समर्पित कोविड अस्पताल, 3,062 कोविड स्वास्थ्य केंद्र, और 10,334 कोविड देखभाल केंद्र हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर के विशेषज्ञों का कहना है कि 2021 तक 100 प्रतिशत प्रभावी कोरोना वायरस वैक्सीन की संभावना कम है. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों को अधिक गंभीरता से लेने का आग्रह किया है.
आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 3 लाख कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 1 लाख 3 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
Also Read: Corona in Jharkhand: झारखंड में एक दिन में कोरोना से 7 लोगों की मौत, 80 नये कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (3,413,936), ब्राजील (1,866,176) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.
Posted By: Utpal kant