एक ही चिता पर आठ लोगों का कर दिया अंतिम संस्कार, कोरोना संक्रमण से हुई थी मौत
एक तरफ कोरोना संक्रमण का खतरा और दूसरी तरफ ऐसी घटनाएं लोगों को और परेशान कर रही है. घटना महाराष्ट्र के बीड़ जिला के अंबाजोगाई की है. कोरोना से हुई मौत के बाद आठ लोगों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
देश में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ रहा है कई लोगों की मौत हो रही है लेकिन एक ही चिता पर आठ लोगों को एक साथ जलाने की घटना ने सबको हैरान कर दिया है
एक तरफ कोरोना संक्रमण का खतरा और दूसरी तरफ ऐसी घटनाएं लोगों को और परेशान कर रही है. घटना महाराष्ट्र के बीड़ जिला के अंबाजोगाई की है. कोरोना से हुई मौत के बाद आठ लोगों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े 31 लाख के आंकड़े को पार कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 297 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में बीड़ का अंबाजोगाई इलाका कोरोना स्पॉट बना हुआ है. यहां सक्रमण के नये मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
नगर निगम जल्द से जल्द इन कोरोना संक्रमित पार्थिव शरीर से छुटकारा पाना चाहता था इसलिए एक साथ एक ही चिता पर मांडवा रोड श्मशान भूमि में सबका अंतिम संस्कार कर दिया. इन आठ चिताओं में एक महिला का शव भी शामिल था सबकी उम्र 60 साल से अधिक बतायी जा रही है.
Also Read: 22 किलो ड्रग्स और हथियार लेकर भारत पहुंचा था पाकिस्तानी तस्कर, बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने मार गिराया
इस अंतिम संस्कार की तस्वीर जैसे ही वायरल हुई लोगों ने अपने गुस्से का इजहार करना शुरू कर दिया हालांकि अबतक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन नगर निगम के इस लापरवाही की कड़ी निंदा की जा रही है.