22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus India Update: सड़क से संसद तक छाया कोरोना का खौफ, देश में कुल 29 मामलों की पुष्टि

Coronavirus India Update: दुनिया के कई देशों के बाद भारत में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है. भारत में अब तक कुल 29 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है.

लाइव अपडेट

संसद में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बयान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आज राज्यसभा में बताया कि कोरोना मसने पर सभी संबंधित विभाग लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं, इसके लिए मंत्री सूमह भी बनाया गया है. अब तक देश में कुल 29 कोरोना के मामले सामने आए हैं, इटली से आए पर्यटक संक्रमित पाए गए हैं. एन 95 मास्क और अन्य उपकरणों के एक्सपोर्ट को नियंत्रित किया गया है. जांच के लिए 15 लैब बनाए गए हैं, 19 और तैयार किए जा रहे हैं. एक कॉल सेंटर भी इसके लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि हम मार्गदशन और अपडेट्स के लिए डब्लूएचओ के संपर्क में है.

आंध्र प्रदेश में सामने आए 5 मामले

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम में कोरोना वायरस के पांच संदिग्ध मरीजों की जानकारी मिली है. एएनआइ के मुताबिक इन पांच लोगों में से दो व्यक्ति तीन दिन पहले खाड़ी देश से तो वहीं दो सिंगापुर और मलेशिया से लौटे थे. पांचवा संदिग्ध उनके परिवार की एक महिला है. इधर, चेन्नई के राजीव गांधी अस्पताल की डीन आए जयंती ने बताया कि यहां सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं. अस्पताल में 12 आइसोलेशन कमरे बनाए गए हैं और एक डॉक्टरों की टीम बनाई गई है.

दक्षिण कोरिया औऱ सिंगापुर में कोरोना

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 145 नये मामले सामने आने के बाद इसके कुल मामलों की संख्या गुरुवार को 5,766 हो गई. कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब छह हजार के करीब पहुंच गई है. सिंगापुर में तुर्की के एक यात्री के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद इसे फैलने से रोकने के लिए चांगी हवाई अड्डे पर बुधवार को एहतियाती उपायों को तेज कर दिया गया. सिंगापुर में कोरोना वायरस के 112 मामलों की पुष्टि हुई है.

गुरुग्राम के अस्पताल में इटली के 14 संदिग्ध भर्ती

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 14 कोरोना वायरस के संदिग्धों को भर्ती कराया गया है. इन लोगों को अलग फ्लोर पर सबसे अलग कर विशेष निगरानी में रखा गया है. सभी भर्ती लोग इटली के नागरिक बताए जा रहे हैं, इन्हें पहले छावला स्थित आईटीबीपी कैंप में रखा गया था.

चीनी नागरिक में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं

ग्रेटर नोएडा स्थित एक सोसायटी में किराए के फ्लैट पर रहने वाले चीनी नागरिक में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. गौतमबुद्धनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने बताया कि चीनी नागरिक की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. इससे पहले बुधवार रात को ही उसके दोस्त ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि चीनी नागरिक कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज है. सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और पुलिस तत्काल सोसाइटी पर पहुंच गई. घंटों प्रयास करने के बाद भी चीनी नागरिक ने दरवाजा नहीं खोला. कड़ी मशक्कत के बाद उसने दरवाजा खोला तो उसे जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया.

अमेरिका में 11 लोगों की मौत

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. कांग्रेस में सांसद तेजी से फैल रहे इस संक्रामक रोग से लड़ने के लिए आठ अरब डॉलर से अधिक की निधि देने पर राजी हो गए हैं. कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने आपात स्थिति की घोषणा की है. अभी तक अमेरिका में 130 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. 12 से अधिक राज्यों में इस विषाणु के मामले सामने आए हैं. ज्यादातर मौतें वाशिंगटन राज्य में हुई हैं.

भारत में कोरोना का बीमा!

कोरोनावायरस से भारत के लोगों में जहां दहशत का आलम हैं, वहीं बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण यानी इरडा ने बीमा कंपनियों से ऐसी पॉलिसी डिजाइन तैयार करने को कहा है जिनमें कोरोना वायरस के इलाज का खर्च भी कवर हो. कोरोना को बीमा कवर में शामिल किए जाने का संभवतः यह दुनिया का पहला प्रस्ताव है. कोरोना वायरस की जांच के लिए हवाईअड्डों पर ‘प्री-इमीग्रेशन' क्षेत्र में अतिरिक्त काउंटर, चिकित्सक, चिकित्सा उपकरण तथा संशोधित फॉर्म होंगे। केंद्र की इस घोषणा के बाद कि भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की चिकित्सा जांच की जाएगी.

ईरान में भी दहशत

चीन और इटली के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ईरान है. ईरान में कोरोना वायरस के चलते अब तक कुल 92 लोगों की मौत हो गई है. ईरान में COVID-19 के करीब तीन हजार पॉजिटिव केस सामने आए हैं. कोरोना से चीन मध्य-पूर्व एशिया में कोरोना के कुल 3,140 मामले सामने आ चुके हैं. इराक में भी एकमौत की खबर है.

इटली में कोरोना का कहर

इटली में कोरोना वायरस महामारी के तौर पर उभरा है. इटली में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को 15 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. यूरोपीय देशों में इटली पहला देश है, जहां कोरोना ने इतनी भीषण तबाही मचाई है.इटली में कोरोना वायरस के कुल 3,000 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. 13 दिनों के भीतर कोरोना वायरस इटली में महामारी बना है. इटली में विशेषज्ञों ने लोगों से एक मीटर की दूरी बनाकर चलने और रहने की सलाह दिया है.

बास्केटबॉल ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट को स्थगित

भारत, इंडोनेशिया और थाईलैंड में कोरोना वायरस के नए मामलों की पुष्टि होने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को सभी दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों से हरसंभव स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने और रोकथाम के उपायों को सुनिश्चित करने को कहा है.कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए फीबा 3x3 बास्केटबॉल ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया, जिसका आयोजन 18 से 22 मार्च को किया जाना था.

होली मिलन समारोह रद्द

राष्ट्रपति भवन में इस साल होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं होगा. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति के चलते वे इस बार किसी होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.

कोरोनावायरस को लेकर हाई अलर्ट

दुनिया के कई देशों के बाद भारत में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) धीरे-धीरे पांव पसारता जा रहा है. भारत में अब तक कुल 29 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है. ताजा मामला गुड़गांव का है जहां Paytm के एक कर्मचारी को भी जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली स्थित आईटीबीपी के क्वारैन्टाइन सेंटर में 21 इटैलियन पर्यटकों में से 15 के कोरोनावायरस से ग्रस्त होने की पुष्टि की है. देश में जो लोग कोरोना वायरस से पीड़ित उनमें 16 विदेशी और 13 भारतीय हैं. दुनियाभर के कई देशों में कोरोनावायरस को लेकर हाई अलर्ट है. केंद्र सरकार ने भी इसके लिए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. इसके साथ-साथ दिल्ली सरकार ने भी इससे निपटने की पूर तैयारी की है. कोरोनावायरस के हर अपडेट की जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.....

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें