पंजाब में कोरोना विस्फोट, नांदेड़ साहिब से लौटे श्रद्धालुओं में अब तक 300 Covid-19 पॉजिटिव

coronavirus update, corona case in india, coronavirus punjab, Hazur Sahib, Nanded महाराष्ट्र के नांदेड़ में फंसे जिन श्रद्धालुओं को निकाल कर कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार वाहवाही लेना चाहती थी अभी उसी कदम की वजह से पंजाब में कोरोना फैल रहा है. यह वही पंजाब है जिसकी शुरुआत में कोरोना से लड़ाई में खूब तारीफ हो रही थी क्योंकि उसने नियमों को सख्ती से लागू किया था.

By Utpal Kant | May 3, 2020 8:45 AM
an image

पंजाब में कोरोनावायरस का संक्रमण विस्फोटक स्थिति में पहुंच गया है. राज्य में तीन दिन पहले तक सब ठीक चल रहा था. लेकिन जैसे ही महाराष्ट्र के नांदेड़ के हजूर साहिब गुरुद्वारा और बाहरी राज्यों से लोगों का वापस आना शुरू हुआ, उनके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या भी एकदम बढ़ गयी.’द ट्रिब्यून’ के मुताबिक, नांदेड़ से लौटे लोगों में से 300 लोग कोराना पॉजिटिव पाये गये हैं. कोरोना से जंग में जुटी राज्य सरकार के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है. नांदेड़ में फंसे जिन श्रद्धालुओं को निकाल कर कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार वाहवाही लेना चाहती थी अभी उसी कदम की वजह से पंजाब में कोरोना फैल रहा है.

Also Read: Coronavirus Live news and Update:
नांदेड़ साहिब से पंजाब लौटे 337 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

समाचार एंजेसी ‘भाषा’ के मुताबिक, पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 187 नए मामले सामने आए. ये राज्य में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. इन मरीजों में महाराष्ट्र के नांदेड़ के हजूर साहिब गुरुद्वारा से आए 142 श्रद्धालु भी शामिल हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 772 हो गई है. वहीं, शुक्रवार को सामने आए 105 संक्रमण के मामलों में से 91 मामले श्रद्धालुओं से संबंधित थे. शनिवार को सामने आए नए मामलों में 53 मरीज अमृतसर से, होशियारपुर से 31, मोगा से 22, पटियाला और लुधियाना से 21-21, जालंधर से 15, फिरोजपुर से नौ, फतेहगढ़ साहिब से छह, मुक्तसर से तीन, मोहाली से दो और गुरदासपुर, संगरुर, कपूरथला और रूपनगर से एक-एक मामला सामने आया.

13 जिलों में रेड जोन

राज्य सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों को 21 दिन के कोरेंटाइन में रखने का आदेश दिया हुआ है. राज्य के सभी 22 जिलों में कोविड-19 संक्रमण के मरीज हैं. कुल मामलों में से अब तक 20 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 112 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. 13 जिलों में मरीजों की संख्या 15 के पार हो जाने से वह भी रेड जोन में आ गए हैं.

दूसरे राज्यों द्वारा की गई जांच पर भरोसा नहींः सीएम

पंजाब सरकार ने अन्य राज्यों से लौटने वाले सभी लोगों की जांच करने का शनिवार को निर्णय लिया. राज्य सरकार ने कहा है कि वह कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दूसरे राज्यों द्वारा की गई जांच पर भरोसा नहीं कर सकती. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कोविड-19 की जांच में तेजी लाने का निर्णय लेते हुए मध्य मई से जांच की क्षमता बढ़ा कर प्रतिदिन 6,000 करने का निर्देश दिया. महाराष्ट्र के नांदेड़ में फंसे सिख श्रद्धालुओं के पंजाब आने के बाद से ही पिछले कुछ दिनों में राज्य में संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि हुई है.

एक सरकारी बयान के अनुसार अब तक 292 तीर्थयात्री संक्रमित पाये गए हैं. मुख्यमंत्री ने विपक्ष से तीर्थयात्रियों के लौटने के मुद्दे पर क्षुद्र राजनीति नहीं करने को कहा. उल्लेखनीय है कि सरकार राज्य के तीर्थयात्रियों को वापस लाने में कुप्रबंधन होने के विपक्ष के आरोपों का सामना कर रही है. इस प्रक्रिया के तहत 3,500 से अधिक तीर्थयात्री लौटे हैं.

Exit mobile version