Coronavirus India Updates : देश में कोरोना के मामले 24 लाख के पार, मौत के मामले में भारत चौथे नंबर पर

Coronavirus India Updates : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 64,553 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 24 लाख के पार पहुंच गई. हालांकि इनमें से 17 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 17,51,555 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और लोगों के ठीक होने की दर सुधरकर 71.17 प्रतिशत हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2020 1:10 PM

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 64,553 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 24 लाख के पार पहुंच गई. हालांकि इनमें से 17 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 17,51,555 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और लोगों के ठीक होने की दर सुधरकर 71.17 प्रतिशत हो गई है.

देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 24,61,190 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 1,007 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 48,040 हो गई है. मृत्युदर गिरकर 1.95 प्रतिशत रह गई है. देश में इस समय 6.60 लाख संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है. यह संख्या कुल मामलों का 26.88 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमित लोगों की कुल संख्या 20 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी.

आईसीएमआर के अनुसार, देश में 2.76 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से गुरुवार को एक दिन में सर्वाधिक 8,48,728 नमूनों की जांच की गई.

अमेरिका, भारत और ब्राजील में मौत का आंकडा: कोरोना से हुई मौत की बात करें तो दुनिया में सिर्फ अमेरिका और ब्राजील ही ऐसे दो देश हैं, जहां मृतकों की संख्या एक लाख के पार गयी है. अमेरिका में करीब 1.70 लाख लोगों की मौत हुई है. भारत में भी यह आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटे पर नजर डालें तो अमेरिका, ब्राजील और भारत में एक-एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि तीनों देशों में 50 हजार से ज्यादा संक्रमण के नए मामले दर्ज किये गये हैं. दुनियाभर में बीते 24 घंटों में 6,361 लोगों की मौत हुई है.

एक नजर इधर भी

अमेरिका: अमेरिका में 1,70,415 लोगों की कोराना से मौत हुई है जबकि यहां 54,15,666 मामले सामने आये हैं.

ब्राजील: ब्राजील में 1,05,564 लोगों की कोराना से मौत हुई है जबकि यहां 32,29,621 मामले सामने आये हैं.

मैक्सिको: मैक्सिको में 55,293 लोगों की कोराना से मौत हुई है जबकि यहां 5,05,751 मामले सामने आये हैं.

भारत: भारत में 48,040 लोगों की कोराना से मौत हुई है जबकि यहां 24,61,191 मामले सामने आये हैं.

ब्रिटेनः ब्रिटेन में 41,347 लोगों की कोराना से मौत हुई है जबकि यहां 3,13,798 मामले सामने आये हैं.

इटलीः इटली में 35,231 लोगों की कोराना से मौत हुई है जबकि यहां 2,52,235 मामले सामने आये हैं.

फ्रांसः फ्रांस में 30,388 लोगों की कोराना से मौत हुई है जबकि यहां 2,09,365 मामले सामने आये हैं.

स्पेन: स्पेन में 28,605 लोगों की कोराना से मौत हुई है जबकि यहां 3,79,799 मामले सामने आये हैं.

पेरू: पेरू में 25,648 लोगों की कोराना से मौत हुई है जबकि यहां 5,07,996 मामले सामने आये हैं.

ईरानः ईरान में 19,162 लोगों की कोराना से मौत हुई है जबकि यहां 336,324 मामले सामने आये हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version