Loading election data...

भारत में ऐसे हार रहा कोरोना वायरस, इन बातों से मिल रहे संकेत

भारत में इस समय कोरोना (Coronavirus Lockdown) का संक्रमण 32 राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है. मोजूदा समय में देश में 17265 लोग कोरोना (Coronavirus Pandemic) से संक्रमित हैं और 543 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन बड़ी राहत की बात है कि 2547 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

By ArbindKumar Mishra | April 20, 2020 4:35 PM

नयी दिल्‍ली : भारत में इस समय कोरोना का संक्रमण 32 राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है. मोजूदा समय में देश में 17265 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 543 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन बड़ी राहत की बात है कि 2547 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

भारत में कोरोना संक्रमण का केस 20 हजार के करीब पहुंच चुका है, लेकिन कुछ तथ्‍य हैं जो संकेत दे रहे हैं कि भारत में कोरोना की रफ्तार में कमी आयी है.

Also Read: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन, लाॅकडाउन के कारण पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे CM योगी
कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या में वृद्धि

देश में कोरोना संक्रमण से मुक्‍त होने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है. जो की कोरोना संकट में बड़ी राहत देने वाली खबर है. शुरुआत में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या करीब 11 फीसदी थी. लेकिन अब ठीक होने वालों की संख्‍या में बढ़ोतरी हुई और 11 से बढ़कर अब ये आंकड़ा 14 फीसदी के करीब पहुंच चुकी है.

देश में 300 से अधिक जिलों में कोरोना का केस नहीं

देश में करीब 300 जिलों से राहत की खबर है कि वहां वायरस को कोई केस सामने नहीं आया है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुयार देश के 23 राज्‍यों के 54 जिलों में पिछले 14 दिनों में एक भी कोरोना को मामला नहीं आया है.

Also Read: 7th Pay Commission: कोरोना के कारण नहीं कटेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन
गोवा ने कोरोना को हराया, देश का पहला राज्‍य बना

गोवा पूरी तरह से कोरोना के संक्रमण से मुक्‍त हो चुका है. रविवार को खबर आयी कि वहां 7 कोरोना के केस सामने आये थे, लेकिन सभी कोरोना मरीज अब ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

केरल, ओडिशा, मणिपुर में भी कोरोना के केस कंट्रोल में

मणिपुरा में भी कोरोना को संक्रमण लगभग खत्‍म हो चुका है. राज्‍य में कोरोना के दो केस आये थ, जिसमें एक मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है. बिहार में भी कोरोना का केस कंट्रोल में है. वहां अब तक 93 केस सामने आये हैं, जबकि 42 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

Also Read: Palghar Mob Lynching: उद्धव ठाकरे बोले- साधुओं की हत्या पर हम चुप नहीं हैं, दोषी छूटेंगे नहीं

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ जिले भी कोरोना से मुक्‍त हो चुके हैं. यूपी के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से मिली सूचना के अनुसार पीलीभीत, महाराजगंज और हाथरस कोरोना मुक्‍त हो चुके हैं. केरल और ओडिशा में भी कोरोना का केस कम हुआ है. केरल में जहां 402 कोरोना केस हैं और 270 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं ओडिशा में 68 कोरोना के केस हैं और 24 लोग ठीक हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version