14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Latest Update : कम हो रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, देश में इलाजरत मरीजों की संख्या 1.71 लाख

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है. कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या कम होकर 1,71,686 रह गई है जो कुल संक्रमितों की संख्या का 1.60 प्रतिशत हैं. राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण की दर कम होकर 5.50 फीसदी रह गई है . मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 19.5 करोड़ (19 करोड़ 50 लाख 81 हजार 079) नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है.

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. इस वक्त देश में इलाजरत मरीजों की संख्या कम होकर 1,71,686 हो गयी है. देश में संक्रमण की दर कम होकर 5.50 फीसदी ही रह गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 19.5 करोड़ (19 करोड़ 50 लाख 81 हजार 079) नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है.

इनमें से सात लाख 42 हजार 306 जांच बृहस्पतिवार को की गईं. मंत्रालय ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय संक्रमण दर घटकर 5.50 फीसदी रह गई है.” इसने कहा कि भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर मामलों की संख्या 7,768 है, जो दूसरे देशों के मुकाबले काफी कम है. मंत्रालय ने बताया, ‘‘जर्मनी, रूस, इटली, ब्राजील, फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका में यह संख्या काफी अधिक है.”

इसने कहा कि 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में प्रति दस लाख की आबादी पर मामले राष्ट्रीय औसत (7768) से कम हैं. इसने कहा कि देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 28 जनवरी की सुबह आठ बजे तक करीब 30 लाख (29,28,053) लाभार्थियों को कोरोना वायरस रोधी टीके लगाए गए. मंत्रालय ने कहा कि 24 घंटे में 10,205 सत्रों के दौरान 5,72,060 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए. इसने कहा कि अभी तक 57,878 सत्र आयोजित किए गए हैं.

Also Read: Delhi Bomb Blast : दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास बड़ा धमाका, स्पेशल टीम मौके पर पहुंची

मंत्रालय ने बताया, ‘‘प्रति दिन टीका लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या में इजाफा हो रहा है.” इसने कहा कि जितने लोगों को अभी तक टीका लगाया गया है उनमें 72.46 फीसदी लाभार्थी दस राज्यों से हैं. उत्तरप्रदेश में सबसे अधिक संख्या में लाभार्थियों को टीके लगाए गए. इसके बाद कर्नाटक और राजस्थान का नंबर आता है. भारत में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,03,94,352 है. पिछले 24 घंटे में कुल 18,855 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 20,746 रोगी ठीक हुए हैं.

मंत्रालय ने कहा कि छत्तीसगढ़ से अंतिम जानकारी मिलने तक वहां संक्रमण के 6,451 मामले सामने आए हैं. 6,479 लोगों को छुट्टी दी गई और 35 लोगों की मौत हुई है. आंकड़ों में यह इजाफा जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर संक्रमण, ठीक होने और मौत के मामलों का मिलान करने के चलते हुआ है. मंत्रालय ने बताया कि ठीक होने के 83.36 प्रतिशत मामले सात राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सामने आए हैं.

छत्तीसगढ़ में एक दिन में सबसे अधिक 6,479 लोग ठीक हुए हैं. इसके अलावा केरल में 24 घंटे के दौरान 5,594 और महाराष्ट्र में 3,181 लोग संक्रमण से उबरे हैं. मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों में से 85.73 फीसदी पांच राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं और कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक 6451 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने कहा, ”जैसा कि ऊपर बताया गया है कि आंकड़ों में यह इजाफा जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर संक्रमण, ठीक होने और मौत के मामलों का मिलान करने के चलते हुआ है. ”

मंत्रालय ने कहा , छत्तीसगढ़ के बाद केरल में संक्रमण के सबसे अधिक 5,771 नए मामले सामने आए. इसके अलावा महाराष्ट्र में 2,889 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने कहा कि 24 घंटे के दौरान मौत के 163 मामले सामने आए हैं.

Also Read: Economic Survey 2021 : आर्थिक सलाहकार ने कहा, शार्ट टर्म पेन फॉर लॉग टर्म गेन

मौत के 85.89 प्रतिशत मामले आठ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सामने आए हैं. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 50 रोगियों की मौत हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ में 35 और केरल में 19 रोगियों की जान चली गई है. मंत्रालय ने कहा कुल मिलाकर 19 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश में प्रति दस लाख की आबादी पर मृतकों की संख्या राष्ट्रीय औसत (112) से कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें