Coronavirus Latest Update: भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की बीच बड़ी खबर संक्रमण के मामलों को लेकर है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 9,102 मरीज मिले हैं. 3 जून 2020 के बाद पहली बार 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के इतने कम मामलों की पुष्टि हुई. पिछले 24 घंटे में 15,901 मरीज रिकवर हुए और 117 मरीज ने जिंदगी की जंग से हार मान ली. पिछले साल 16 मई के बाद 24 घंटे में इतनी कम मौत की पुष्टि हुई है.
Also Read: Republic Day: किसान, कोरोना, मुफ्त कोचिंग, मत और मजहब…..गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराकर क्या-क्या बोले यूपी के सीएम योगी
-
24 घंटे में केस: 9,102
-
24 घंटे में रिकवर: 15,901
-
24 घंटे में मौत: 117
Also Read: Republic Day Parade LIVE: राफेल के फ्लाई पास्ट से राजपथ परेड संपन्न, संस्कृति और सैन्य ताकत का भी प्रदर्शन
-
केस: 1.06 करोड़
-
रिकवर: 1.03 करोड़
-
मौत: 1. 53 लाख
-
इलाज: 1.77 लाख
-
वैक्सीनेशन: 20.23 लाख
भारत में घटते कोरोना संक्रमण के केस के चलते टॉप-15 संक्रमित देशों की सूची से बाहर हो गया है. अगर कोरोना संक्रमण से मौतों के मामलों को देखें तो भारत टॉप-15 देश की लिस्ट से बाहर है. वहीं, भारत में कोरोना वैक्सीनेशन भी जारी है. अभी तक 20 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है.
Also Read: Digital Voter ID Card : जानें क्या है डिजिटल वोटर कार्ड, इसे ऐसे आसानी से करें डाउनलोड
भारत में कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है. जबकि, केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन पर अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखकर अफवाह फैलाने वालों पर आईपीएसी और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट (2005) के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इन कानूनों में जुर्माना और जेल का प्रावधान है.
Posted : Abhishek.