Coronavirus Latest Updates : कमी के बाद कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, बीते 24 घंटों में सामने आये 32080 नये संक्रमित
Coronavirus Latest Updates : कोरोना वैक्सीन (Corona Virus Vaccine) आने के दिन जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे है, देश में कोरोना संक्रमितों (Corona Patients) की संख्या में भी उतार चढ़ाव आता जा रहा है. कभी कोरोना (Corona Virus) मामलों में कमी देखने को मिल रही है.
Coronavirus Latest Updates : कोरोना वैक्सीन (Corona Virus Vaccine) आने के दिन जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे है, देश में कोरोना संक्रमितों (Corona Patients) की संख्या में भी उतार चढ़ाव आता जा रहा है. कभी कोरोना (Corona Virus) मामलों में कमी देखने को मिल रही है. तो कभी इसमें इजाफा आ जा रहा है. बात करें ताजा मामलों की तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 32,080 नए मामले सामने आये हैं. जिसके बाद, कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 97,35,850 हो गई है. इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 402 मरीजों की मौत भी हुई है.
इसके पहले मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Dept. govt. of India) के आंकड़ों (Data) मे बताया गया था कि देश में अब तक कोरोना के 14.8 करोड़ से ज्यादा जांच हो चुकी है, आंकड़ों में ये भी कहा गया था कि कुल संक्रमण दर घटकर 6.5 प्रतिशत हो गई है. देश में कोरोना के कुल मरीजों में 54 फीसदी मरीज महाराष्ट्र (Maharashtra), केरल (Kerala), कर्नाटक (Karnataka), पश्चिम बंगाल (West Bengal), दिल्ली (Delhi) से हैं.
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 36,635 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौट आये हैं. इस तरह देश में संक्रमणुक्त मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 92,15,581 हो गई है. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार चार लाख से नीचे बनी हुई है, जो राहत की बात है.
Also Read: India-China Face Off: एलएसी पर चीन ने बनाये कई कैंप, अब किस साजिश की तैयारी कर रहा है ड्रैगन !
इन सबके बीच एक और राहत की बात है कि कोरोना वैक्सीन अब जल्द से जल्द लोगों की पहुंच में होगा. सरकार ने इसके वितरण की व्यवस्था भी अभी से ही करनी शुरू कर दी है. केंद्र सरकार से लेकर ब्लॉक स्तर पर वैक्सीन लगाए जाने की तैयारी की जा रही है. यहीं नहीं, वैक्सीन लगाये जाने वाले प्राथमिकता समूहों की सूची भी तैयार कर ली गई है.
Posted by : Pritish Sahay