16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Updates : रिकवरी रेट 48 फीसदी से अधिक, देश में अबतक 1 लाख 4 हजार लोग दे चुके हैं कोरोना को मात

Coronavirus latest updates in India, covid-19 bihar, jharkhand latest news :देश में कोरोना मरीजों की संख्या जिस रफ्तार से बढ़ रही है, उसी रफ्तार से उनके ठीक होने की संख्या भी बढ़ती जा रही है. भारत में अबतक 48 फीसदी लोग स्वस्थ होकर वापस आ चुके हैं. मंत्रालय की रिपोर्ट की मानें तो 1 लाख से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

नयी दिल्ली : देश में कोरोना मरीजों की संख्या जिस रफ्तार से बढ़ रही है, उसी रफ्तार से उनके ठीक होने की संख्या भी बढ़ती जा रही है. भारत में अबतक 48 फीसदी लोग स्वस्थ होकर वापस आ चुके हैं. मंत्रालय की रिपोर्ट की मानें तो 1 लाख से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,304 मामले सामने आए हैं जबकि 260 लागों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही गुरूवार तक देश में संक्रमितों एवं इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 2,16,919 और 6,075 हो गयी है.

Also Read: कोरोना संकट में दिल्ली एनसीआर में आना-जाना कैसे हो सरल? सुप्रीम कोर्ट ने तीनों राज्यों के लिए निकाला समाधान

अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,06,737 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,04,106 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘इसलिए अब तक करीब 47.99 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं’

संक्रमण के सबसे ज्यादा 74,860 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु से 25,872, दिल्ली में 23,645, गुजरात में 18,100, राजस्थान में 9,652, मध्य प्रदेश में 8,588 और उत्तर प्रदेश में 8,729 मामले हैं. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,508 हो गई है. इसके बाद बिहार में 4,390, आंध्र प्रदेश में 4,080, कर्नाटक में 4,063, तेलंगाना में 3,020, हरियाणा में 2,954, जम्मू-कश्मीर में 2,857 और ओडिशा में 2,388 मामले हैं.

पंजाब में 2,376, असम में 1,672, केरल में 1,494 और उत्तराखंड में 1,085 लोग संक्रमित हैं। झारखंड में 752 मामले, छत्तीसगढ़ में 668, त्रिपुरा में 468, हिमाचल प्रदेश में 359, चंडीगढ़ में 301, मणिपुर में 118, लद्दाख में 90, पुडुचेरी में 82, गोवा में 79, नगालैंड में 58, अरुणाचल प्रदेश में 38, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और मेघालय में 33-33 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. मिजोरम में 14, दादरा नागर हवेली में आठ जबकि सिक्किम में संक्रमण के दो मामले हैं.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें